Aadhar Card Big Update: आधार कार्ड में आया फिंगरप्रिंट आधारित नया सिक्योरिटी सिस्टम

0
2724

Aadhar Card Big Update: आधार कार्ड में आया फिंगरप्रिंट आधारित नया सिक्योरिटी सिस्टम

Aadhar Card Big Update: आधार कार्ड में आया फिंगरप्रिंट आधारित नया सिक्योरिटी सिस्टम: दोस्तों बता दें! की Artificial Intelligence(AI) और! Machine Learning (ML) आधारित सुरक्षा तंत्र दर्ज फिंगरप्रिंट के! सत्यापन के लिए अब फिंगर का बारीक ब्यौरा और फिंगर की तस्वीर के मेल का उपयोग कर रहा है! cyber fraud की दुनिया में hackers के लिए Aadhar एक नया हथकंडा बन के आया है! जैसा की आप सभी जानते हैं! दश में प्रत्येक दिन हजारों cyber fraud की Complains दर्ज हो रही हैं! जिस के भीतर आधार से सम्बंधित बड़ी संख्या में Complains दर्ज हो रही हैं! अक्सर लोगों के आधार नंबर और आधार कार्ड के प्रिंटआउट का गलत इस्तेमाल कर लिया जाता है! इस समस्या को देखते हुए Unique Identification Authority of India (UIDAI)! ने आधार, आधारित फिंगरप्रिंट सत्यापन और धोखाधड़ी के प्रयासों का तेजी से पता लगाने के लिए एक नया सुरक्षा तंत्र पेश किया जा रहा है!

what is new system

Artificial Intelligence(AI) और Machine Learning (ML) आधारित सुरक्षा तंत्र दर्ज फिंगरप्रिंट के सत्यापन के लिए अब फिंगर का बारीक ब्यौरा और फिंगर की तस्वीर के मेल का उपयोग कर रहा है! बता दे की Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने एक ब्यान में बताया की मजबूत फिंगरप्रिंट आधारित आधार सत्यापन के लिए New Security System की घोषणा करते हुए कहा- की इस में इस से आधार सत्यापन और अधिक मजबूत और सुरक्षित हो जायेगा! as per release“दो चरण वाली नयी सत्यापन व्यवस्था में फिंगरप्रिंट की वास्तविकता को प्रमाणित करने के लिए चकिंग को तेजी से बढाया जा रहा है! जिस की मदद से धोखाधड़ी की आशंका को कम किया जा सकेगा!

Artificial Intelligence(AI) and Machine Learning (ML) based security system is now using a combination of finger granularity and finger image to verify the fingerprint entered! Tell that the Unique Identification Authority of India (UIDAI) said in a statement while announcing the New Security System for strong fingerprint-based Aadhaar verification, said that in this Aadhaar verification will become more strong and secure! as per release”Chucking is being scaled up to authenticate the genuineness of fingerprints in the new two-step verification system! This will help reduce the risk of fraud!

यह भी पढ़ें: Labour Card and E-Shram Card Me Kya Antar Hai

Link mobile number for security

बता दें की आधार से जुडी सुरक्षा के लिए सब से जरूरी यह है की सब से पहले यह पता लगा लेन की आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं! क्योंकि जैसा की आप सभी को पता है! आधार से जुड़े सभी काम OTP के माध्यम से ही होते हैं! यदि किसी समस्या कमजोर नेटवर्क की वजह से OTP नहीं आता है! तो आप अपने मोबाइल फोमे में M-Aadhar को डाउनलोड कर सकते हैं! इस एप्प की मदद से आप em आधार एप्प पर मिले time based otp की सहायता से आधार से जुडी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ आसानी से ले पाएंगे!

Let us tell you that for the security related to Aadhaar, it is most important that first of all find out whether your mobile number is linked to your Aadhaar or not! Because as you all know! All work related to Aadhaar is done through OTP only. If OTP does not come due to any problem due to a weak network! So you can download M-Aadhar on your mobile home! With the help of this app, you will be able to easily take advantage of online services related to Aadhaar with the help of time-based OTP found on em Aadhaar app