Aadhar Address Change Without Documents: आधार कार्ड में बदलना है पता लेकिन नहीं है एड्रेस प्रूफ तो न हो परेशान इन स्टेप्स को करे फॉलो

0
1196
Aadhar Card Address Change

Aadhar Address Change Without Documents: आधार कार्ड में बदलना है पता लेकिन नहीं है एड्रेस प्रूफ तो न हो परेशान इन स्टेप्स को करे फॉलो

Aadhar Address Change Without Documents: आधार कार्ड में बदलना है पता लेकिन नहीं है एड्रेस प्रूफ तो न हो परेशान इन स्टेप्स को करे फॉलो: दोस्तों बता दें की आप बिना एड्रेस प्रूफ के भी Aadhaar Card Verify की मदद से अपना एड्रेस आधार कार्ड में अपडेट करवा सकते हैं! जिस के लिए आप को आधार कार्ड बनाने वाली Official Website https://uidai.gov.in/hi/ पर जाना होगा! दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है! आज कल के समय में भारत में शायद ही कोई ऐसा काम है जो आधार कार्ड के बिना हो पाए!

आधार कार्ड में हमारी बायोमेट्रिक जानकारी जैसे अँगुलियों के निशान और आँखों की रेटिना की जानकारी दर्ज होती है! जिस की वजह से यह बाकी ID Proof से अलग होता है! इसे प्रत्येक Government Scheme के लिए इस्तेमाल किया जाता है! साथ ही इस को फाइनेंशियल सर्विस के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है! Health Policy खरीदने से ले कर के bank में Account खुलवाने, यात्रा करने से ले कर के कमीं और ज्वेलरी खरीदने तक हर जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है! इस लिए आधार कार्ड का अपडेट रहना बहुत जरूरी है! कई बार दोस्तों क्या होता है! की नौकरी करने वाले लोग अपने शहर को छोड़ कर के दुसरे शहर या दुसरे राज्य में चले जाते हैं!

Aadhar Address Change Without Documents

इस स्थिति में उन के पास उस नए राज्य का एड्रेस प्रूफ नहीं होता है! और अब यदि आप उस नए शहर में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं! तो उस के लिए आप के आधार कार्ड में अड्रेस अपडेट होना बहुत जरूरी है! जिस के लिए उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है! इस समस्या को देखते हुए आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इस का एक रास्ता निकाला है! इस को करने के लिए एक Aadhar Verifyer की आवश्यकता होगी! जिस की सहायता से आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस को चेंज कर पाएंगे! आपको ध्यान रखना होगा! की आधार Verifyer का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए!

यह भी पढ़े:B.Ed vs BTC Supreme Court Order बीएड प्राथमिक से हुआ बाहर

Update address in Aadhaar like this without address proof

दोस्तों बता दें की आप बिना एड्रेस प्रूफ के भी आधार वेरिफायर की सहायता से अपने आधार कार्ड में Address को अपडेट कर सकते हैं!

  • जिस के लिए आप को आधार कार्ड बनाने वाली Official Website https://uidai.gov.in/hi/ पर जाना होगा!
  • यहां पर आप को Self Service Update Port का एक विकल्प दिखेगा! जिसे आप को क्लिक करना रहेगा!
  • इस के बाद आप को आधार नंबर दर्ज करना होगा!
  • अब आप से आधार वेरिफायर की जानकारी मांगी जायेगी!
  • उस का भी Aadhar Number आप को दर्ज करना होगा!
  • वेरिफायर के रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा!
  • जिस में एक लिंक भेजा जाता है!
  • जिसे क्लिक कर के आप को ओपन करना होगा!
  • इसे क्लिक करने पर एक OTP रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा!
  • जिसे आप को दर्ज करना रहेगा!
  • इस के बाद में कैप्चा कोड को फइलल कर के इस को वेरीफाई करना रहेगा!
  • Verification के Process को पूरा करने के बाद आप को Service Request नंबर मैसेज द्वारा भेजा जायेगा!
  • अब आप को इस नंबर के माध्यम से लॉगिन करना होगा!
  • और अपने नए एड्रेस को वेरीफाई करना होगा!
  • इस के बाद वेरिफायर को एक Address Validation Letter और Secret Code भेजा जायेगा!
  • फिर आप को आधार Update के विकल्प में जा कर के Aadhaar Update Via Secret Code पर क्लिक करना होगा!
  • अब यहां पर आप से Secret Code दर्ज करने को कहा जायेगा!
  • इस के बाद आप के आधार में एड्रेस अपडेट हो जायेगा!