CSC Digital Cadets Bharti, 5 digital Cadets at every CSC Center

0
4171
CSC Digital Cadets

CSC Digital Cadets Bharti, 5 digital Cadets at every CSC Center

CSC Digital Cadets Bharti: दोस्तों Common Service Center CSC चलाने वाले CSC Vle के लिए एक और New Service शुरू हुई है! सीएससी के CEO Dr. Dinesh Tyagi ने एक और नई सर्विस की शुरुआत की है! CSC Digital Cadets के अंतर्गत 1 साल में लगभग 20 लाख Digital Cadets की भर्ती की जाएगी! वही एक कॉमन सर्विस सेंटर CSC पर 5 CSC Digital Cadet की नियुक्ति की जाएगी! वही पूरे भारत में सेंटर चल रहे है! इन सेंटर के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगो तक सरकार द्वारा जारी योजनाओं को सीधे उनके घर तक पहुंचा रहे है!

CSC Digital Cadets Bharti Online Requirment, CSC Digital Cadets Registration Process,

Every CSC Vle Employ 5 Digital Cadets

सीएससी डिजिटल कैडेट्स भर्ती में प्रत्येक CSC Vle अपने सेंटर पर कम से कम 5 Digital Cadests को नियुक्त करना अनिवार्य है! और अगर काम ज्यादा है! या बड़े क्षेत्र में काम करने के लिए ज्यादा लोगों के नियुक्त किए जाने की आवश्यकता है! तो CSC Vle जितने चाहे अपने अंतर्गत Digital Cadests के रूप में रजिस्ट्रेशन कर सकता है!

Requirements Of Digital Cadets

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है! कि मौजूदा समय में CSC Portal पर सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं को मिलकर लगभग 400 से भी अधिक सेवाएं उपलब्ध है! और लगभग हर महीने 2-4 नई सेवाएं सेवाएं CSC पोर्टल पर जोड़ दी जाती है! लेकिन समय के आभाव के कारण बहुत से काम करने में सक्षम न होने के कारण हर CSC Vle हर CSC Service में काम नहीं कर पाता है! जिसके कारण उसका बहुत सा बिजनेस व मुनाफा कमाने के मौके खो जाते है! और लोगो को उन सेवाओ का लाभ लेने के लिए जानकारी के अभाव से दूर शहर या कस्बों में जाना पड़ता है!

CSC 20 Lakh Digital Cadets Recruitment, CSC Digital Cadet Platform Launched On CSC Diwas Dinesh Tyagi

Benefits Of CSC Digital Cadet

CSC पर बहुत सारी सेवाएं उपलब्ध है! और इन CSC Digital Cadets Service शुरू हो जाने के बाद इन सेवाओं की Home Delivery ग्रामीण स्तर पर संभव हो सकेगी! मौजूदा समय में देश के प्रत्येक ग्राम पंचायत में भारत सरकार के आईटी विभाग के साथ काम करने वाले कॉमन सर्विस सेंटर पर लगभग 400-500 प्रकार की सरकारी व गैर सरकारी सेवाएं- जैसे बिजली का बिल भुगतान, फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, वाहन बीमा, IFFCO, किसान के उत्पादों की बिक्री, आधार कार्ड, लोन, बैंक खाते से जमा निकासी, आयुष्मान कार्ड, आर्थिक गणना, कंप्यूटर शिक्षा आदि उपलब्ध है!

यह भी देखे: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/csc-digital-gramin-seva

Work Of Digital Cadets

Center पर नियुक्त किए गए Digital Cadets का कार्य CSC Vle द्वारा बताएं गए कार्यो को करना होगा! CSC Digital Cadet लोगो के घर घर में जाकर CSC Center पर उपलब्ध सभी सेवाओं की जानकारी देने के साथ! घर घर जाकर बिजली बिल जमा करने से लेकर अनेक प्रकार की CSC Vle की सेवाओं की होम डिलीवरी करने में सहायता करेंगे!

Role Of CSC Digital Cadet In CSC

  • CSC Digital Cadet गाँव में जाकर लोगो को CSC Center पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी देंगे!
  • मोबाइल ऐप के माध्यम से लोगो को उनके घर पर ही सेवाओं की होम डिलीवरी करेंगे!
  • CSC Gramin E Store व Kisan E Mart को उपयोग करने की ट्रेनिंग देंगे!
  • साथ ही समय समय पर सरकार व CSC द्वारा कराये जाने वाले Survey का काम करेंगे!

Digital Cadets के जरिये Vle करेंगे देश की सेवा 

CSC Digital Cadets Bharti के माध्यम से अब CSC Vle सरकार के कमजोर, पिछड़े ,व सेवाओं से वंचित लोगो जिनको किसी भी प्रकार की सेवाओं का लाभ नहीं मिलता या वे दिव्यांग या बूढ़े कमजोर अनपढ़ व गरीब लोग जो बैंक,सरकारी कार्यालय अथवा अन्य संस्थाओं में नहीं जा पाते है! ऐसे लोगो को उनकी जरूरत की सभी सेवाएं जैसे जमा निकासी, पेंशन, लोन, प्रधानमंत्री आवास निशुल्क इलाज हेतु हेल्थ कार्ड, वृद्धा पेंशन आदि दिलाने का काम करेंगे!

What is CSC Digital Cadets, digital cadets csc, csc digital cadets scheme,

Digital Cadets Will Provide Health Service Using CSC TeleMedicine

मौजूदा समय में CSC Government Of India के द्वारा Telemedicine नाम से एक सेवा CSC Portal पर उपलब्ध है! CSC Telemedicine Service के अंतर्गत डॉक्टर से परामर्श ले सकते है! CSC TeleMedicine सेवा के जरिये ग्रामीण भारत में Health Services की होम डिलीवरी प्रदान करने में विशेष मदद मिलेगी! सीएससी Digital Cadets लोगो के घर में जाकर ऑनलाइन डॉक्टर से बात करवाने में भी मदद कर सकते है!

CSC Digital Cadets Training

दोस्तों CSC Vle द्वारा नियुक्त किए जाने वाले सभी Digital Cadets को CSC SPV की तरफ से ट्रेनिंग मिलेगी! सीएससी डिजिटल कैडेट्स की ट्रेनिंग व Skill Developmet में जितना भी खर्चा आएगा! वह CSC द्वारा पूरा खर्च उठाया जाएगा!

Selection Of CSC Digital Cadets

CSC Digital Cadets के रूप में नियुक्ति के समय समाज के कमजोर तबके से आने वाले लोगो को विशेष प्रकार से वरीयता दी जाएगी! और कैंडिडेट्स की शैक्षिक योग्यता व चयन CSC Vle खुद निर्धारित कर सकता है!

क्या CSC Vle डिजिटल कैडेट योजना में अपने परिवार के लोगो का चयन कर सकता है?

जी नहीं! CSC Digital Cadet योजना अथवा अपने CSC Center पर काम करने के लिए CSC Vle को अपने परिवार के सदस्यों की नियुक्ति की जगह अपने गाँव से दूसरे बेरोजगार परिवार के व्यक्तियों को व विशेषकर महिलाओं को बढ़ावा मिलना चाहिए! लेकिन अगर जिम्मेदारी सँभालने व बहुत आवश्यक होने पर अपने परिवार के किसी सदस्य को काम दिया जा सकता है! लेकिन ध्यान दें!उनकी संख्या आपके CSC Center पर काम करने वाले कुल लोगो की संख्या की 10% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए!

Distribution Of Work To Digital Cadets

CSC Digital Cadets की Selection व Registration Process के बाद उनके शैक्षणिक योग्यता व उनकी योग्यता व Expertise के हिसाब से कार्य दिया जाता है! जिसमे अगर किसी को बीमा क्षेत्र में अनुभव है तो उसे बीमा का काम, किसी प्रोडक्ट बेचने में अनुभव है! तो उसे प्रोडक्ट सेल करने का काम दिया जाता है! प्रत्येक Digital Cadet को उसके अनुभव के हिसाब से कार्य दिया जाता है!

Salary and Incentive Of CSC Digital Cadet

दोस्तों बहुत से CSC Vle है! जो यह जानना चाहते है! कि क्या CSC Digital Cadets को कोई फिक्स मासिक Salary दी जाती है! तो आपको बता दें! कि श्री दिनेश त्यागी CEO CSC SPV द्वारा इसकी Launching के दौरान बताया गया कि नियुक्त Digital Cadets को उनके कार्य के आधार पर CSC Vle द्वारा Incentivise किया जाएगा! लेकिन अभी कोई Monthly Salary देने की कोई बात नहीं हुई है! लेकिन मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला है! कि इन CSC डिजिटल कैडेट्स को CSC से रु 1500 मासिक वेतन भी दिया जा सकता है!

CSC Will Provide Free T-Shirt & Cap, Id Card To Digital Cadets

CSC SPV द्वारा पूरे देश में CSC Vle द्वारा Select किए गए डिजिटल कैडेट्स को फ्री में टी-शर्ट, कैप, आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा!

Registration For CSC Digital Cadet Online 

CSC Digital Cadet में Registration करने के लिए आवेदक को! अपने नजदीकी CSC Vle के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते है! यह Registration CSC Id के माध्यम से होगा! शैक्षिक और अन्य योग्यता के संबंध में CSC Vle की और से जानकारी ली जा सकती है!

Deletion Of Digital Cadets

अगर Digital Cadet में रजिस्ट्रेशन के बाद अथवा कुछ समय बाद कोई व्यक्ति इसमें काम नहीं करना चाहता है! तो उसे CSC Vle को Right दिया जाएगा! की ऐसी स्थिति में वे भविष्य में किसी दूसरे व्यक्ति का Registration कर उसे नियुक्त कर सकते है!

Appointment Of New CSC Digital Cadets

निष्काषित करने के अलावा अगर आवश्यक हो तो CSC Vle बाद में किसी नए Applicant की आवश्यकतानुसार Digital Cadet के रूप में भी नियुक्ति कर सकते है!

What is CSC Digital Cadets Scheme?

csc digital cadet scheme सीएससी की 11वीं Establishment दिवस पर शुरुआत की गई हैं!यह एक ऐसी योजना हैं! जिसके अंतर्गत csc के जरिये cadets की Appointment कर नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान इया जायेंगें!

Who can become CSC Digital Cadets?

देश के सभी भारतीय युवा जिसकी आयु 18 साल से ज्यादा हो युवा/युवती CSC Digital Cadets बनवाने के लिए अपने नजदीकी डिजिटल सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकता हैं!

What are the documents required to become CSC Digital Cadets?

दोस्तों सीएससी डिजिटल कैडेट्स बनवाने के लिए आपसे कोई भी डाक्यूमेंट्स हार्ड काँपी के रूप में नही मांगी जाती हैं! परन्तु कुछ essential information देनी होगी!

  • अपना Name
  •  पता
  • District
  • aadhar card number
  • Mobile Number
  • E mail ID

What will be the main work of CSC Digital Cadets?

CSC Digital Cadets का मुख्य रूप से कार्य csc की services की home delivery करनी रहेगी! अर्थात यह csc digital cadets की service इसको door stepप्रदान करायेंगे!

How to apply for CSC Digital Cadets?

अगर कोई भी नागरिक csc digital cadet बनवाना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको अपने Nearest Common Service Center पर जाकर आवेदन Offline के द्वारा से ही csc संचालक से Contact करके करना होगा!

What will be the earning of CSC Digital Cadets?

CSC Digital Cadets Bharti की यदि salary की बात की जाये! तो इसके ऊपर क्स्क्के माध्यम से अभी तक कोई भी ऑफिसियल बयान नहीं दिया गया हैं! परन्तु csc digital cadets में जो नागरिक जितना काम करेगा! उस नागरिक को उसके काम के हिसाब से incentive के रूप में काम करने के चांस प्राप्त होंगें!

Can I leave the job after becoming CSC Digital Cadets?

यदि आप CSC Digital Cadets बन जाते हैं! अर्थात बाद में नागरिक इस काम को नहीं करना चाहता हैं! तो नागरिक अपनी ID को suspend or deactivate csc संचालक से Contact कर सकते हैं!

Can a family member of CSC VLE be made CSC Digital Cadets?

ऐसा आप नहीं कर सकते हैं! Because सीएससी डिजिटल कैडेट्स भारती में आपको Priority गाँवो की महिलाओं को देनी हैं! और साथ ही ऐसे कमजोर वा गरीब और बेरोजगार नागरिको को आप मौका प्रदान करेंगे! जिन युवाओं के पास काम करने का कोई भी Resource नहीं हैं! परन्तु उनके पास रोजगार के कोई  Resource मौजूद नहीं हैं! अनिवार्य होने पर ही आप अपने परिवार के किसी
Member को csc digital cadets के रूप में appointed कर सकते हैं!

Can someone else be appointed later?

यदि कोई भी नागरिक CSC Digital Cadets के कार्य को नहीं करना चाहता हैं! तो वह व्यक्ति अपनी तरफ से या CSC VLE किसी वजह से उस व्यक्ति की ID बंद कर देता हैं!और उसके स्थान पर दुसरे किसी नागरिक का आवेदन Accept किया जा सकता हैं!अर्थात उस व्यक्ति को CSC Digital Cadets बनाया जा सकता हैं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here