Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra CSC Apply Online

0
3921
2020-10-01_05-20-03

Table of Contents

Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra CSC

Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra CSC, Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra Scheme! how to apply for Mahatma Gandhi Seva Kendra! Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra ke tahat kya-kya Services Milenge! Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra Portal Registration, csc Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra registration! महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र क्या है: दोस्तों Digital India के अंतर्गत सरकार के द्वारा शुरू किया गया! एक Govt to Citizen Service Portal है! जो डिजिटल इंडिया Scheme के तहत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा! लोगों को बहुत सारी सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ पहुँचाने के लिए एक नई पहल की शुरुवात है!

महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र के तहत बहुत सारी डिजिटल सेवाएं मिलेंगी! महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र पोर्टल के माध्यम से सरकार ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों तक बहुत सारी सरकारी योजनाओं को पहुँचाया जाएगा! जिससे उनके आर्थिक व सामाजिक जीवन में सुधार होने के साथ ग्रामीण क्षेत्रो में नए रोजगार भी उत्पन्न होंगे!

Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra

महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोगों तक! बहुत सारी सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए अपने काम छोड़कर दूर न जाना पड़ें! इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए! प्रत्येक ग्राम पंचायत लेवेल पर राज्य सरकार द्वारा स्थापित महात्मा गाँधी सेवा केंद्र के माध्यम से उपलब्ध करवाना! जिससे किसी भी जरूरी सरकारी सेवा का लाभ उठाने के लिए गाँव में रहने वाले लोगों को!किसी भी सरकारी कार्यालय दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें!  इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने हर एक पंचायत में महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र MGGSK/ Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra खोलने की घोषणा की!

जिसके तहत CSC के साथ समझौता कर!बहुत सारी ऑनलाइन सेवाओं को ” एक ही खिड़की के माध्यम से दिया जाएगा” इसमें बहुत सारी सरकारी सेवाओं को भी शामिल किया गया है!

Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra CSC Apply Online

Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra Yojana 2020

दोस्तों मध्य प्रदेश सरकार ने 23000 पंचायती में रहने वाले लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए! व उन्हें डिजिटल इंडिया के माध्यम से समाज की मुख्य धारा से जोड़ने व बहुत सारी सरकारी योजनाओं! G2C Services महात्मा गाँधी जन सुविधा केंद्रों के जरिये! Mp Cast Certificate, Income Certificate, Domicile Certificate, Birth and Death Certificate, Land Records, Khasra Khatauni, भूमि नक्सा जैसी सुविधाएँ दी जाएँगी! इसके साथ B2C Services जैसे- Core Banking Services, Postal Services, Entertainment Services, Rail, Train, Bus, Air ticket M Exam Results, Payment Services के साथ State Government व Central Government द्वारा संचालित बहुत सारी लाभकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से! Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra Yojana 2020 की शुरुवात की है!

Jobs in Mahatma Gandhi Gramin Seva Centers

CSC Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra क्या है! और आप इस योजना से जुड़कर अपने गाँव अथवा शहर में कैसे महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र खोल सकते है! और गाँव में रहने वाले लोगों को अनेक प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के साथ घर बैठे अपने गाँव में रहते हुए रोजगार कैसे प्राप्त कर सकते है! इसकी संपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए वीडियो को वाच करें!

Scheme Name  Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra
Started By  Government Of Madhya Pradesh
Services B2B & B2C-G2C
Apply Online  Click Here
Official Website https://mp.gov2egov.com

Mahatma Gandhi Gramin Seva Portal Services

  • जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र
  • आय,जाति निवास प्रमाण पत्र
  • खसरा खतौनी
  • भूमि नक्सा
  • बैंकिंग सेवाएं
  • डाक सेवाएं
  • रेल टिकेट
  • बस टिकेट
  • मनोरंजन सेवाएं
  • हवाई जहाज टिकेट बुकिंग
  • परीक्षा परिणाम
  • हितग्राहियों को भुगतान
  • राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ
  • व संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी
  • पैन कार्ड
  • पेंशन
  • इंश्योरेंस
  • आधार कार्ड अपडेट सेंटर
  • तहसील स्तर पर दी जाने वाली सभी सेवाएं

CSC Services In Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra

दोस्तों महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र द्वारा आम जनता को डिजिटल दुनिया की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से लगभग 300 से भी ज्यादा CSC की सभी सर्विसेज को इस योजना के भीतर जोड़ा गया है! जिसके बाद से कोई भी नागरिक CSC Mahatma Gandhi Seva Kendra पर जाकर बहुत सारी CSC Services का लाभ ले सकता है!

यह भी देंखे! https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/digimail

Benefits of Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra

  1. महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र से ट्रेन व हवाई यात्रा की टिकेट बुकिंग घर बैठे करवा सकेंगे!
  2. साथ ही तहसील अथवा जिला कार्यालय से मिलने वाली सभी सेवाएं गाँव में ही उपलब्ध होंगी!
  3. महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा पोर्टल से बिजली बिल भुगतान भी कर सकेंगे!
  4. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ मिल सकेगा!
  5. साथ ही निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा आदि की गाँव गाँव में पहुँच होगी!
  6. प्रथम चरण में 5000 Mahatma Gandhi Seva Kendra खोलें जाएंगे!
  7. और 174 सेवा केंद्र सीधे जिलें में संचालित होंगे!

महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र के उद्देश्य 

  • महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र से प्रदेश की जनता को बिना भाग दौड़ तहसील से मिलने वाली सेवाओं की पहुँच होगी! जिससे उनके समय व पैसे की बचत होगी!
  • प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक सिंगल विंडो सिस्टम की स्थापना हेतु महात्मा गाँधी सेवा पोर्टल व महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा परियोजना की शुरुवात होगी!
  • यह योजना अभी केवल मध्य प्रदेश के लिए शुरू की गयी है! अन्य राज्यों में इस योजना का क्रियान्वन वहां की राज्य सरकारों द्वारा सुझाये गए नाम या समय के अनुसार की जाएगी!
  • महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र के भीतर गाँव में रहने वाले लोगों को रोजगार व ग्राम इ स्वराज के सपने को साकार करना! व डिजिटल इंडिया के सपने को साकार कर New Digital India का निर्माण करना है!
  • इस पोर्टल के माध्यम से राज्य व केंद्र सरकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ सीधे गाँव के गरीब व पात्र लोगों को पहुँचाया जाएगा!

महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र की मुख्य विशेषताएं 

  • इस परियोजना के तहत महात्मा गाँधी ग्रामीण डिजिटल सेवा केंद्र पर आम लोगो की जरूरत की सभी चीजें मौजूद होंगे!
  • अब लोगो को डिजिटल और सरकारी काम के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी! यह एक सिंगल विंडो सर्विस होगीं! जहाँ से सारे काम हो जाएंगे!
  • इस योजना के बेहतर व तेजी से क्रियान्वयन एवं देख रेख के लिए एक कमेटी का भी गठन किया जाएगा!
  • महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र के भीतर सरकार एक Toll Free Number जारी करेगी! जिससे यदि किसी भी नागरिक को कोई समस्या आती है! तो वे सीधे Helpline Number पर संपर्क कर सकते है!

How To Apply For Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra

महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र में आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देने से पहले हम आपको यह बता दें! कि इस योजना के भीतर कौन-कौन Apply कर सकता है! और महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र योजना के लिए योग्यता के साथ पात्रता क्या होनी चाहिए! जिससे आप इसकी पात्रता को पूरा कर महात्मा गाँधी सेवा केंद्र योजना का लाभ उठा सकें!

महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र के लिए कौन-कौन Apply कर सकता है?

मध्य प्रदेश राज्य का कोई भी इच्छुक आवेदक जो नीचे लिखी Eligibility Criteria को पूरा करता है! वह महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र के लिए Apply  कर सकता है! इसके लिए आवेदन और चयनित प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी! और सीधे इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है!

Eligibility Criteria

  • आवेदक मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए!
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए!
  • कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए!
  • आवेदक कम से कम 10th पास होना चाहिए! साथ ही उस पर कोई क्रिमिनल केस दर्ज न हो!
  • आवेदक को सम्बंधित कार्य का अनुभव होना चाहिए!

Required Documents/ दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पुलिस वेरिफिकेशन
  • 10th की मार्कशीट
  • बैंक पासबुक
  • Resume (CV)

Vacancy Under Mahatma Gandhi Gramin Seva Yojana

इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कई पदों पर भर्तिया की जा रही है! जिनके विषय में अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के विकास भवन कार्यालय अथवा NIC Office में संपर्क करें!

  • District Cordinator (DC)
  • Assistance Project Inchange
  • Janpad Cordinator (JC)/Vle
  • Hr and Admin Cordinator

नोट: Common Service Center संचालक अथवा कोई भी नागरिक Janpad Cordinator के लिए आवेदन कर सकते है! सबसे पहले CSC Center संचालकों को वरीयता दी जाएगी! हालांकि 23000 केंद्र खुलेंगे! तो सभी नागरिक भी इसके लिए Apply कर सकते है!

How To Apply Online For Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra 

2020-10-01_05-03-38

  • वेबसाइट पर जाने के बाद दिए गए Career, Register, Login में से Register वाले ऑप्शन पर क्लिक करें!
  • Register पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा! जिसमे आपको अपनी Basic Details भरनी होंगी!
  • Online Details भरने के बाद आपको Successful Registration के बाद एक Interview लिया जाएगा!
  • अगर आप इस Interview में पास हो जाते है! तब जाकर आपको सेवाएं दी जाएगी!

2020-10-01_05-01-00

महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र अगर नहीं मिलता है तो क्या करें?

अगर आपको किसी वजह से महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र नहीं मिल पाता है! तो परेशान होने की जरूरत नहीं है! आप Direct CSC Center के लिए आवेदन कर! अपने गाँव या शहर में एक Common Service Center खोल कर केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित लगभग 300 से भी ज्यादा सरकारी योजनाओं में काम कर सकते है!

महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र खोलने में कितना पैसा लगता है

Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra खोलने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है! इसके आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से फ्री है! अतः आप सभी को कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है! यह पूरी तरह से निशुल्क है!

1 ग्राम पंचायत में कितने Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra खोले जा सकते है?

वर्तमान समय में महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हर एक ग्राम पंचायत में 1 केंद्र खोले जा सकते है! एक ग्राम पंचायत में एक से अधिक केंद्र नहीं खोले जा सकते है!

महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र में Sallary क्या होगी

दोस्तों CSC Vle की तरह महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र चलाने वाले CSC Vle को मासिक वेतन नहीं दिया जाता है! उसका मासिक वेतन या कमीशन उसके द्वारा एक कलेंडर माह में किए गए कुल Transaction पर अर्जित कमीशन के आधार पर होता है!

CSC और Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra में क्या अंतर है?

दोस्तों महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र प्रदेश सरकार की सेवाओं को उपलब्ध करवाने के लिए चालू की गई योजना है! जबकि CSC के माध्यम से अधिकांश तयः केंद्र सरकार की सेवाएं उपलब्ध होती है! अर्थात अगर आपको मध्य प्रदेश सरकार की सभी सेवाओं का लाभ उठाना चाहते है! तो आपको महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा पोर्टल के लिए आवेदन करना होगा!

Mahatma Gandhi Gramin Seva kendra Application Status

अगर आप अपने ऑनलाइन आवेदन की स्थिति जानना चाहते है! तो इसके लिए महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र की ऑफिसियल वेबसाइट/NIC Office में संपर्क करें!

Application Approval Time For Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra

महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र के आवेदन के लगभग 10-15 दिन में महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र के लिए अप्रूवल आ जाता है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here