Train Protection System: ट्रेनों को एक्सीडेंट से बचाएगा “कवच”

0
264
Train Protection System

Train Protection System: ट्रेनों को एक्सीडेंट से बचाएगा “कवच”

Train Protection System: ट्रेनों को एक्सीडेंट से बचाएगा “कवच”: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! देश की लाइफ लाइन भारतीय रेलवे को कहा जाता है! देश की आबादी का एक बड़ा सा हिस्सा हर रोज ट्रैन से सफर करता है! ऐसे में यात्रियों को सुरक्षा देना काफी जरूरी है! जिस पर भारत सरकार गम्भीरता से काम भी कर रही है! जिस के लिए रेलवे ने लगभग 151 करोड़ रूपये का टेंडर निकला है! इस System को पूर्व मध्य रेल के अलावा अन्य महत्वपूर्ण रेल खण्डों को स्थापित्त करने की कवायद तेजी से जारी है!

This is how Kavach Train protection system works

बता दें की कवच एक टक्कर रोधी टेक्नोलॉजी है! यह टेक्नोलॉजी रेलवे को 0 दुर्घटनाओं के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगी! यह Technology Micro Processor, Global Positioning System और रेडियो संचार के माध्यम से जुड़ा रहता है! जैसे ही यह Technology  Kavach  Security System एक निश्चित दूरी के अंदर उसी ट्रैक में दूसरी ट्रैन का पता लगाती है! तो ट्रैन के इंजन में लगे मशीन के जरिये लगातार सचेत करते हुए ब्रेक लगाने में सक्षम हैं!

यह भी पढ़ें: 90 Aadhar Card Center बंद, अब क्या होगा आधार अपडेट का

Technology related to Kavach Train Protection System

दोस्तों बता दें की Kavach Train Protection System एक स्वदेशी स्वचालित ट्रैन सुरक्षा प्रणाली है! जो RDSO के द्वारा विकसित सुरक्षा अखंडता के highest level SIL 4 (Safety Integrity Level 4) प्रमाणित है! या System,loco pilot को सिग्नल के साथ साथ और दूसरी चीजों की स्थिति, constant speed प्रतिबंध के बारे में जानकारी देता है! और ज्यादा स्पीड के बारे में भी Loco Pilot को जानकारी देता है! अगर Loco Pilot कोई प्रतिक्रिया नहीं देता है! तो प्रणाली तय समय के बाद खुद ही ब्रेक लगाने की शुरुआत करने लग जाता है!