मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण स्टेटस

0
191
gujraat kisaan shay yojna

मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण स्टेटस

मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण स्टेटस: दोस्तों बता दें की इस योजना की शुरुआत गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी जी के द्वारा राज्य के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए की गयी थी! इस योजना के भीतर किसानों की फसलों में प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसानों की भरपाई राज्य सरकार के द्वारा की जाएगी! मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना के भीतर कृषि उपज में 33% से 60% तक प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए नुक्सान में स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा एक किसान को अधिकतम 4 हेक्टेयर के लिए प्रति हेक्टेयर 20 हजार रूपये का मुआवजा प्रदान किया जायेगा! और 60% से ज्यादा किसानों की फसलों में नुक्सान होने पर अधिकतम 4 हेक्टेयर के लिए किसानों को प्रति हेक्टेयर 25000 रूपये का मुआवजा दिया जायेगा!

यह एक नयी फसल बीमा योजना है! जो राज्य के किसान भाइयों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गयी है! यह नयी फसल योजना राज्य के किसानों को खासतौर पर खरीफ के मौसम ने बारिश की अनियमितता की वजह से गुजरात में किसानों को आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ता है! इस योजना के भीतर राज्य किसानों को किसी भी प्रीमियम का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है! दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप को इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टोकॉप को लास्ट तक पढ़ना होगा!

The objective of Gujarat Chief Minister Kisan Sahay Yojana

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं! प्राकृतिक आपदाओं की वजह से किसानों की फसलों में काफी नुक्सान होते है! खरीफ के मौसम ने बारिश की अनियमितता की वजह से गुजरात में किसानों को आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ता है! इसी समस्या को देखते हुए गुजरात सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है! इस योजना के भीतर प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुक्सान में राज्य सरकार किसानों की आर्थिक रूप से मदद करती है!

Under what circumstances assistance will be provided under Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana?

On drought

गुजरात के किसी जिले में सूखा पड़ा है! जिस की वजह से फसलों को नुकसान पहुंचा है! तो इस स्थिति में मुख्यमंत्री सहाय योजना के भीतर क्लेम किया जा सकता है! सूखा पड़ने की स्थिति तब मानी जायेगी! जब उस जिले में 10 इंच से काम बारिश हो या बारिश हुयी ही न हो!

when it rains heavily

किसी जिले में जरूरत से ज्यादा बारिश हो जाने पर, जिस की वजह से फसलों को काफी ज्यादा नुक्सान पहुंचा हो! इस कंडीशन में भी आप इस योजना के भीतर क्लेम कर सकते हैं! भारी वर्षा की स्थिति तब मानी जाएगी! जब उस जिले में 35 इंच या 48 घंटे तक लगातार बारिश हुयी हो!

when it rains unseasonably

अगर किसी जिले में बिना मौसम के ही बारिश हो जाती है! जिस की वजह से फसलों को काफी नुक्सान हो जाता है! इस कंडीशन में भी आप मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना के भीतर क्लेम कर सकते हैं! बेमौसम बारिश की स्थिति तब मानी जाएगी जब उस जिले में 15 Oct से ले कर के 15 Nov तक 50 MM से ज्यादा बारिश 48 Hr तक हुयी हो!

Assistance given in Gujarat Chief Minister Kisan Sahay Yojana

इस योजना का लाभ गुजरात के किसानों को ही दिया जायेगा! योजना में राज्य के जिन किसान भाइयों की फसलों को प्राकृतिक आपदाओं की वजह से काफी नुक्सान हो जाता है! इस इस्तिति में राज्य सरकार के द्वारा किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाता है! बता दें की इस योजना के भीतर 33% से 60% तक प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए नुक्सान ज्यादा किसानों की फसलों में नुक्सान होने पर अधिकतम 4 हेक्टेयर के लिए किसानों को प्रति हेक्टेयर 25000 रूपये का मुआवजा दिया जायेगा! यह नयी फसल योजना राज्य के किसानों को खासतौर पर खरीफ के मौसम ने बारिश की अनियमितता की वजह से गुजरात में किसानों को आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ता है! इस योजना के भीतर राज्य किसानों को किसी भी प्रीमियम का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है!  लाभ पूरे राज्य के लगभग 56 लाख किसानों को दिया जायेगा!

Documents of Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana (Eligibility)

  • किसान गुजरात का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  •  योजना का लाभ राज्य के किसान भाइयों को ही दिया जायेगा!
  • योजना के भीतर राज्य भर में राजस्व रिकॉर्ड में पंजीकृत सभी 8 A धारक किसान खाता धारक और वन अधिकार अधिनियम के तहत मान्यता प्राप्त किसानों को भी लाभ प्रदान किया जायेगा!
  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • The farmer should be a permanent resident of Gujarat!
    The benefit of the scheme will be given only to the farmer brothers of the state.
  • Within the scheme, benefits will also be provided to all 8 A holder farmer account holders registered in the revenue records across the state and farmers recognized under the Forest Rights Act.
  • identity card
  • Aadhar card
  • Address proof
  • mobile number
  • passport size photo

यह भी पढ़ें: Ayushman Card Ki New List कैसे देखें

Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana Beneficiary List

  • इस योजना के भीतर लाभार्थी किसानों की सूची राज्य सरकार के राजस्व विभाग के द्वारा नीचे दिए गए Process के हिसाब से तैयार किया जायेगा!
  • सर्वप्रथम DC (जिला कलेक्टर) तालुका/ गांवों की लिस्ट तैयार करेंगे! जिन की फैसले सूखे, भारी वर्षा, बिना मौसमबाररिश की वजह से खराब हुयी हैं!
  • इस के बाद 7 दिनों के अंदर राजस्व विभाग को लिस्ट भेजी जाएगी!
  • नेक्स्ट स्टेप में एक विशेष सर्वेक्षण टीम 15 दिनों के भीतर फसलों के नुक्सान की समीक्षा करेगी!
  • सर्वेक्षण पूरा होने के बाद जिला विकास अधिकारी के द्वारा हस्ताक्षरित आदेश द्वारा लाभार्थी किसानों की लिस्ट की घोषणा की जाएगी!
  • यह लाभार्थी लिस्ट 2 प्रकार की होगी 33% से 60% और  60% से अधिक का नुक्सान!
  • Within this scheme, the list of beneficiary farmers will be prepared by the Revenue Department of the State Government according to the process given below.
  • First of all DC (District Collector) will prepare the list of taluka/villages. Whose decisions have been spoiled by drought, heavy rain, unseasonal rain.
  • After this the list will be sent to the Revenue Department within 7 days.
  • In the next step, a special survey team will review the damage to crops within 15 days.
  • After the completion of the survey, the list of beneficiary farmers will be announced by the order signed by the District Development Officer.
  • This beneficiary list will be of 2 types 33% to 60% and more than 60% loss.

Process of preparation of beneficiary list under Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana

  • इस योजना के भीतर लाभार्थी लिस्ट जिला कलेक्टर तालुका/ गांव के उन सभी लोगों की लिस्ट तैयार करेगा!
  • जिन की फसलों को सूखे, भारी वर्षा,  बेमौसम बारिश की वजह से नुक्सान हुआ हो!
  • इस के बाद इस लिस्ट को राजस्व विभाग को भेजी जाएगी!
  • राजस्व विभाग के साथ यह लिस्ट 7 दिन के अंदर साझा की जाएगी!
  • 15 दिन के भीतर  हुए नुक्सान की समीक्षा करेगी!
  • यह प्रोसेस पूरा होने के बाद District Development Officer अपने द्वारा साइन की गयी Beneficiary Farmer List घोषित करेगा!
  • Beneficiary list within this scheme District Collector will prepare the list of all those people of Taluka / Village.
  • Whose crops have been damaged due to drought, heavy rains, unseasonal rains.
  • After this this list will be sent to the Revenue Department.
    This list will be shared with the Revenue Department within 7 days.
  • Will review the damage done within 15 days!
    After the completion of this process, the District Development Officer will declare the Beneficiary Farmer List signed by him.

How to apply in Chief Minister Kisan Sahay Yojana (Kisan Sahay)?

गुजरात के जो भी इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं! तो उन को अभी थोड़ा इन्तजार करना पड़ेगा! अभी इस योजना को शुरू किया गया है! लेकिन अभी इस योजना के भीतर आवेदन करने के लिए कोई ऑफिसियल पोर्टल लांच नहीं किया गया है! बहुत ही जल्द इस योजना के भीतर आवेदन करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल लांच कर दिया जायेगा! जिस के माध्यम से आप आसानी से आवेदन कर पाएंगे!