अब Mobile App से इलेक्शन में होगी वोटिंग: जाने क्या है प्रक्रिया

0
429
Voter ID

अब Mobile App से इलेक्शन में होगी वोटिंग: जाने क्या है प्रक्रिया

अब Mobile App से इलेक्शन में होगी वोटिंग: जाने क्या है प्रक्रिया: बदलती तकनीकी के इस दौर में अब चुनाव में वोट डालने के लिए वोटर कार्ड होना जरूरी नहीं है! आप मोबाइल App के माध्यम से चुनाव में अपने पसंदीदा उम्मीदवार और पार्टी को वोट कर पाएंगे! भारतीय चुनाव आयोग के चुनाव में एक New Technology की Testing कर रही है!

ECI Testing E-Voting In Karnataka Election 

दोस्तों बता दें की अब आप को वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! अब आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से चुनाव में वोटिंग कर पाएंगे! अब आप को वोट डालने के लिए वोटर कार्ड की भी जरूरत नहीं पड़ेगी!

Mobile App Voting

दोस्तों अब आप मोबाइल App के माध्यम से  अपने पसंदीदा उम्मीदवार और पार्टी को वोट कर पाएंगे! दोस्तों बता दें की भारतीय चुनाव आयोग ने चुनाव में एक New Technology की Testing कर रही है! इस में फेशियल रेकग्रिशन के माध्यम से चुनाव में वोट डाला जा सकेगा! सरल भाषा में बताया जाए तो चुनाव मवन वोट डालने के लिए वोटर आईडी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! अब आप मोबाइल App और सेल्फी की मदद से वोट दाल पाएंगे! इस Technology का इस्तेमाल बेंगलूरू  के पोलिंग बूथ पर किया जा रहा है!

Facial Recognition For Voting 

मतदाता को Official App पर अपनी Selfi को उपलोड करना होता है! जिस के लिए Facial Recognition Technology का इस्तेमाल होता है! एक बार जब स्कैन Successful हो जायेगा! इस के बाद Voter अपना Vote डाल सकता है!