Table of Contents
NCTE released new course इस कोर्स को करने के बाद नहीं करना होगा बीएड
NCTE released new course इस कोर्स को करने के बाद नहीं करना होगा बीएड: दोस्तों बता दें की राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा सम्पूर्ण देश में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से 57 अध्यापक शिक्षा संस्थानों में एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया है! यह NEP 2020 के भीतर NCTE का एक प्रमुख प्रोग्राम है! इस कोर्स को करने के बाद शिक्षक बनने के लिए अलग से बीएड करने की आवश्यकता नहीं है! ग्रेजुएशन के साथ साथ बीएड की डिग्री भी आप की पोरी हो जाएगी!
बता दें की ITEP को 26 October 2021 को Notification जारी की गयी थी! यह एक 4 Year की दोहरी-समग्र स्नातक की डिग्री है! BA B.Ed/ B.Sc B.Ed and B.Com B.Ed Syllabus को पेश करती है! यह Syllabus new school structure के 4 चरणों यानी Foundational, Preparatory, Middle and Secondary (5+3+3+4) के लिए शिक्षकों को Ready करता है!
This course will be done in four years (New B.Ed Degree)
बता दें की ITEP उन सभी छात्रों के लिए उपलब्ध रहेगा! जो सेकेंडरी के बाद अपनी पसंद से शिक्षण को अपने करियर के लिए चुनते हैं! और इस एकीकृत पाठ्यक्रम से छात्रों को एक साल की बचत हो जाएगी! क्योंकि अब वह बीएड को 5 वर्षों की जगह 4 वर्षों में ही पूरा कर पाएंगे! जिस के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के द्वारा राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश होगा!
यह पढ़ें:Aadhaar Card सही करें घर बैठे 2022
State-of-the-art education will be provided
बता दें की ITEP न केवल अत्याधुनिक शिक्षा प्रदान करेगा! बल्कि प्रारंभिक बचपन की देखभाल और शिक्षा ECCE, मूलभूत साक्षरता व संख्यात्मकता FLN, समावेशी शिक्षा एवं भारत और इस के Values/Ethics/Art/Traditions की समझ व अन्य विषयों का आधार भी स्थापित करेगा!
Will be able to get acquainted with global standards (New B.Ed Degree)
दोस्तों यह Syllabus सभी Teacher Education Aria के पुनरोद्धार के लिए महत्वोपूर्ण योगदान देगा! भारतीय मूल्यों और परम्पराओं पर आधारित एक बहु विषयक वातावरण के माध्यम से इस Syllabus में पास होने वाले भावी शिक्षकों को 21th century के वैश्विक मानकों की आवश्यकताओं से भी Introduce करवाया जायेगा!