Ration Card में नये सदस्य का नाम यहाँ से जोड़ें घर बैठे : देखें Online इसकी पूरी प्रक्रिया

0
1493
Ration Card में नये सदस्य का नाम यहाँ से जोड़ें घर बैठे : देखें Online इसकी पूरी प्रक्रिया

अपने राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम इस तरह यहाँ से करें online ad घर बैठे हो जायेगा यह काम 

Ration Card में नये सदस्य का नाम कैसे करें ऐड New Update: दोस्तों अगर आपके पास राशन कार्ड है और आप सभी लोग अपना नाम उसमे नहीं है! और उसमे जोड़ना चाहते है जिसके लिए आपको बहुत ही भाग दौड़ करनी पड़ती है! तब भी आप लोग अपना नाम नही उसमे एड करवा सकते है! तो हम आपको इस आर्टिकल में इससे संबंधित पूरी जानकारी देंगे जिससे आप अपना नाम जोड़ सकते है जिसके लिए आपको इसे अंत तक पढना होगा!

तो दोस्तों सभी राशन कार्ड धारकों के लिए यह एक बहुत ही बड़ा महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है! और इसी के माध्यम से आप सभी लोगों को राशन मिलता है और राशन कार्ड में में जितने लोगों के नाम होते है! उन्ही लोगों राशन मिलेगा लेकिन कई बार ऐसा भी हो जाता है! कि कुछ लोगों के राशन कार्ड में नाम छूट जाते है जिन्हें जुडवाने में सालो लग जाते है फिर भी नाम नहीं जुड़ पाते है! जिससे लोगों को बहुत ही परेसनिया होती है तो इसके लिए आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होगी हम आपको इसमें इसका पूरा तरीका बताएगे कि कैसे आप लोग छूटे लोगो के नाम किस प्रकार जोड़ सकेंगे!

अपने राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम जोड़ने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगाने होंगे 

  • अगर किसी बच्चे का नाम जुड़वाना है! तो!
  • घर के मुखिया का राशन कार्ड (फोटोकॉपी और ओरिजिनल दस्तावेज भी होने चाहिए ) !
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए!
  • बच्चे के माता पिता का आधार कार्ड होना चाहिए !

2. अगर आपके घर सादी हो गयी है और उसमे नये सदस्य का नाम जोड़ना चाहते है !

  • इसके महिला का आधार कार्ड!
  • सादी का certificate होना चाहिए!
  • पति का राशन कार्ड !
  • इसके लिए आपको सबसे पहले माता पिता के घर में जो राशन कार्ड में नाम जुड़ा होगा !
  • उसमे से आपको हटवाना होगा !
  • इसके बाद आपका नाम यहाँ जुड़ पायेगा !

Ration Card में नये सदस्य का नाम यहाँ से जोड़ें घर बैठे : देखें Online इसकी पूरी प्रक्रिया

राशन कार्ड में नाम जोड़ने का ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है (What is the online process to add name in ration card)

तो आइये हम आपको इसकी पूरी जानकारी नीचे step by step बताते है! जिससे आपको जानने में आसानी रहेगी!

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक website पर जाना होगा!
  • इसकी ऑफिसियल website यह https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/NFSASearch.aspx है !
  • इसमें हर राज्य कि website अलग अलग होती है! तो हमने आपको यूपी कि website का link दिया है!
  • अगर अपने इसमें पहले से ही अपना account बना लिया है! तो इसमें आपको लोगिन करना होगा!
  • जब आप link को click करेगे तो इसका एक नया पेज open होकर आयेगा!
  • अब आपके सामने जब यह पेज open होकर आयेगा तो उसमे सदस्य जोड़ने के लिए आप्शन आयेगा!
  • अब आप सभी लोग यहाँ पर अपना नाम जोड़ सकते है!
  • अब आपको form के साथ साथ अपने जरुरी दस्तावेज कि हार्ड कॉपी लगानी होगी!
  • अब आपको यहाँ पर जो भी document मांगेगा वह सभी अपलोड करेगे!
  • अब आपके form submit करने के बाद इसका एक रजिस्ट्रेशन नंबर आयेगा!
  • अब आप इस रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा पोर्टल पर अपना form भी चेक कर सकते है!
  • फॉर्म और दस्तावेज को अधिकारी चेक करेंगे! अगर सब सही रहा तो आपके फॉर्म को एक्सेप्ट कर लिया जाएगा!

यह भी पढ़ें: खुशखबरी PM Kisan Yojana Beneficiary 13वीं क़िस्त आज से आनी हुयी शुरू : जल्द ही देखें सभी लोग अपने बैंक खातों में

राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम ऑफलाइन जोड़ने के लिए क्या करना होगा 

(What to do to add the name of a new member in the ration card offline)

  • इसके लिए आपको अपने नजदीकी खाद्द आपूर्ति केंद्र में जाना होगा !
  • अब आपको हमने ऊपर जो भी दस्तावेज बताये है वह सभी लेकर जाना होगा कोटेदार के पास!
  • अब वहां पर आपको नये सदस्य का नाम जुडवाने के लिए एक form लेना होगा !
  • अब आपको इस form में अपनी सभी जानकारियां सही से भरनी होगी!
  • अब दस्तावेज के साथ ही आपको इस ग्रोम को भी खाद विभाग में ले जाना होगा!
  • वहां पर form लेकर जायेगे उसके बाद जमा कर देंगे!
  • अब आपको वहां form जमा करने के साथ ही आवेदन शुल्क भी देनी पड़ेगी जितनी भी वहा पड़ती होगी वह जमा करनी होगी!
  • अब form और फीस जमा होने के बाद आधिकारी वहा पर आपको इसकी एक receipt देंगे जिसको आप संभाल कर रखेगे!
  • अब आप इस रसीद के जरिये online इसका पूरा process देख सकेगे!
  • यहाँ पर आधिकारी आपके form कि जाँच करेगे और सभी दस्तावेजो को अपलोड कर देंगे!

इस प्रकार आप सभी लोग अपना नाम जुड़वाँ सकते है! और यह प्रक्रिया online भी है और ऑफलाइन भी है जिस प्रकार आपको सही लगे उस तरह से आप सभी इसकी प्रक्रिया को अपना सकते है! और हम आशा करते है कि आपको मेरे द्वारा बताई गयी आपको पूरी जानकारी से सब कुछ समझ आ गया होगा!

अगर आप लोग इसकी प्रक्रिया अपने आप घर बैठे नहीं कर सकते है तो किसी पास के सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना नाम जुड़वाँ सकते है! और जो भी हमने दस्तावेज होंगे वह सभी ले जाने होंगे ताकि आपको कोई इसके लिए दिक्कत नहीं होगी और साथ ही हमने इसका link भी आपको ऊपर दे दिया है!