Table of Contents
31 March Se Pahle Pan Card Ko Aadhar Se Kare Link नहीं किया तो देना होगा जुर्माना
31 March Se Pahle Pan Card Ko Aadhar Se Kare Link नहीं किया तो देना होगा जुर्माना: दोस्तों यदि आप ने 31 मार्च से पहले अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया! तो आप को कयी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है! लिंक करवाने के लिए आप को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी! आप घर बैठे ही इन दोनों Documents को आपस में लिंक कर सकते हैं! यदि आप जानना चाह रहे हैं की आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करे हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!
दोस्तों बता दें की 2019 में Income Tax Department में आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक करना जरूरी कर दिया है! पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की लास्ट Date 31 March राखी गयी है! यदि आप ने भी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है! तो आप जल्द से जल्द करवा लीजिये अन्यथा आप को जुर्माना भरना पड सकता है! यदि आप 31 मार्च के बाद अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करते हैं! तो आप को इस के लिए 20% का जुर्माना देना पड़ सकता है!
Rs 1000 is the fine
दोस्तों जैसा की आप जानते हैं, भारत सरकार ने पहले आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने पर 1000 रूपये लेट फीस तय की थी! और नए कनेक्शन पर 234 H के हिसाब से इन दोनो दस्तावेजों को लिंक करने पर 1000 रूपये का जुर्माना देना पड़ेगा! यह लेट की एक निष्क्रीय पैन कार्ड रखने पर लगने वाली पेनाल्टी से अलग होगी!
link pan card with aadhaar card at home
दोस्तों आप को बता दें की आप को अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए आप को कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी! आप घर बैठे अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं! इस के अलावा विभाग के द्वारा जारी की गयी इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जा कर के आप अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकता हैं! और विभाग के द्वारा जारी किये नंबर पर SMS कर के भी लिंक कर सकते हैं!
Link Aadhaar and PAN by sending SMS like this
दोस्तों अगर आप अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना चाहते हैं! तो इस के लिए आप को अपने मोबाइल नंबर से एक मैसेज करना होगा- UIDPAN<12 Digit Aadhar Number><10 Digit Pan > Type कर के 567678 या 561561 पर मैसेज भेजना होगा! इस के बाद आप का पैन आप के आधार से लिंक कर दिया जायेगा!
यह भी पढ़ें: Pan card pdf free में डाउनलोड करें
Link like this by visiting the website
- दोस्तों बता दें की इनकम टैक्स की वेबसाइट https://incometaxindiafiling.gov.in पर जाना होगा!
- फिर आप के सामने इस का Home Page Open हो कर के आएगा!
- यहाँ पर आप को एक लिंक आधार का विकल्प ओपन हो कर के आएगा! जिसे आप को क्लिक करना रहेगा!
- इस के बाद आप को आप का पैन नंबर, आधार नंबर और दूसरी जानकारियों को भरने का विकल्प दिखाई देगा!
- अब आप को पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा!
- फिर आप को कैप्चा कोड भर कर के लिंक आधार के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आप का आधार आपके पैन से लिंक कर दिया जायेगा!