Table of Contents
Check Aadhar Card History Online 2023
Check Aadhar Card History Online 2023: दोस्तों यदि आप जानना चाह रहे हैं! की आप के आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का कोई अपडेट किया गया है या नही तो आप Unique Idetification Authority Of India की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर के Aadhar Card Update History Online चेक कर सकते हैं! Unique Idetification Authority Of India की ऑफिसियल वेबसाइट आप को आप के आधार कार्ड में किये गए किसी भी बदलाव की History को चेक करने की इजाजत देती है!
आप अपने आधार कार्ड में किये गए किसी भी सुधार के लिए mAadhar App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं! जैसा की आप सभी जानते हैं! Aadhar Card Update करने के लिए आप को Aadhar Card Enrollment/Update Center पर जाना होता है! और यदि आप चाहे तो आप घर बैठे ही Aadhaar Card Name, Address, Photo, Mobile Number, Email ID, Biometric Data Guardian Name आदि बदल सकते हैं!
Check Aadhar Card History
आधार कार्ड बनाने के बाद हमें कई बार इस को अपडेट करने की जरूरत होती है! आधार कार्ड आप को कई वजहों से अपडेट करवाना पड सकता है! अगर आप ने अपना निवास स्थान बदला है! तो आप को अपने आधार में अपना एड्रेस बदलवाने की जरूरत होती है! आप Aadhar Update History Check सेवा के माध्यम से अपने Aadhaar History से आप चेक कर सकते हैं! की आप के आधार कार्ड का यूज़ कब और कहा किया गया है! अच्छी बात यह है की आप को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है! आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से ही चेक कर सकते हैं! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा! इस आर्टिकल के माध्यम से आप को सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!
यह भी पढ़ें: Pashu Kisan Credit Card Yojana ऑनलाइन आवेदन करें
How To Check Aadhaar Card Update History Online
- सब से पहले आप को UIDAI की ऑफिसियल Website पर जाना होगा!
- यहाँ पर आप को आधार Update History का विकल्प Aadhar Update Section में दिखाई देगा जिसे आप को टच करना रहेगा!
- अब आप को 12 Digit का Aadhar Number या 16 Digit का VID Number दर्ज करना रहेगा!
- इस के बाद आप को Send OTP के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- फिर आप को OTP को OTP Box में दर्ज कर के सबमिट कर देना होगा!
- इस के बाद आप अपनी स्क्रीन पर अपने आधार की पूरी History Check कर पाएंगे!
- अब आप इस की Printer की मदद से प्रिंट आउट निकल लेना होगा!
- इस Page पर आप को Update Date, Update Time और URN Number मिल जायेगा!
Check Aadhar Card Update History Online Using mAadhar App
- सब से पहले आप को अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर से mAadhar App Download करना होगा!
- इस के बाद आप को App को Login करना रहेगा!
- फिर आप को रजिस्टर My Aadhar के विकल्प को टच करना होगा!
- इस के बाद आप को 4 Digit का Password Set करना होगा!
- फिर आप को कैप्चा कोड दर्ज कर के OTP के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आप को OTP को Verify करना होगा!
- फिर आप को My Aadhar Section में जाना होगा!
- पासवर्ड दाल कर के Update History को Select करना होगा!
- इस के बाद आप को security captcha भरना होगा! और Request OTP पर टच कर के OTP Box में दर्ज कर के सबमिट के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अब आप के Mobile Phone पर Aadhar Update History Open हो कर के आ जाएगी!