UP बेरोजगार भत्ता योजना में ऐसे करें आवेदन: सभी को मिलेगा इसमें रोजगार

0
1227
UP बेरोजगार भत्ता योजना में ऐसे करें आवेदन: सभी को मिलेगा इसमें रोजगार

उत्तर प्रदेश बेरोजगार भत्ता में ऐसे करें आवेदन 

UP बेरोजगार भत्ता योजना: उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से यह योजना प्रारंभ कि गयी है! इससे बेरोजगार युवाओ कि आर्थिक सहायता हो सकेगी! बेरोजगार भत्ता योजना के अंतर्गत इसका फायदा मिल पायेगा! तो आज हम इस आर्टिकल के अंतर्गत इसकी पूरी प्रक्रियां बताएगे! और इससे आपको कैसे लाभ मिलेगा तो आइये जानते है! कि इसमें क्या है पूरी जानकारी!

उत्तर प्रदेश बेरोजगार भत्ता योजना

इसमें आवेदन होना शुरू हो गया है! यह एक ऐसी योजना है! जिसमे 1000 रुपये से लेकर डेढ हजार रुपये तक कि आर्थिक सहायता प्रदान कि जाएगी! उत्तर प्रदेश बेरोजगार भत्ता के लिए online रजिस्ट्रेशन होना शुरू हो गया है! तो अगर आप भी इसका फायदा लेना चाहते है! तो इसके लिए आपको आगे step by step देखना होगा!

यह भी पढ़े: Adhaar Card Limit Cross होने पर: यहाँ से कर सकते है इसमें बदलाव जल्द ही देखें इसका पूरा Process

उत्तर प्रदेश बेरोजगार भत्ता योजना का मुख्य purpose क्या है 

उत्तर प्रदेश कि गवर्नमेंट ने इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार! के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद देने के लिए और इसके आलावा बेरोजगारी भत्ता का लाभ भी उठा सके! जो लोग इसका लाभ नहीं ले पाए है! और जो विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके है! और किसी भी करण वश नौकरी नहीं मिल पा रही है! तो ऐसे बेरोजगार लोगों को बेरोजगार भत्ता के लिए आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 35 साल के बीच होनी चाहिए! उसके अतरिक्त आवेदक के परिवार कि वार्षिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिए!

UP बेरोजगार भत्ता योजना में ऐसे करें आवेदन: सभी को मिलेगा इसमें रोजगार

Who can apply for Uttar Pradesh Unemployment Allowance Scheme

  • यूपी बेरोजगार भत्ता Yojana: इस योजना में कक्षा 10 पास या उससे ज्यादा शिक्षा प्राप्त करने वाले हैं! आवेदन कर सकते हैं!
  • यूपी बेरोजगार योजना: इसमें वही लोग केवल आवेदन कर सकते है! जो उत्तर प्रदेश के निवासी है!
  • उत्तर प्रदेश भत्ता योजना: आवेदक के परिवार कि जो कुल आय है! वह 3 लाख से कम ही होनी चाहिए अन्यथा वह इसमें आवेदन नहीं कर पायेगा!
  • आवेदक किसी भी तरीके से नौकरी या फिर कोई भी जॉब ना कर रहे हो! तभी उन्हें इस योजना का फायदा प्राप्त होगा अन्यथा नहीं!

Uttar Pradesh Berojgar Bhatta Yojana Required Documents

  • आवेदक का निवास प्रमाणपत्र होना चाहिए!
  • आधार कार्ड होना चाहिए!
  • जन्म प्रमाण पत्र होंना चाहिये!
  • E-Mail ID होनी चाहिए!
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट!
  • शपथ प्रमाण पत्र!
  • मोबाइल नंबर!
  • एक स्टाम्प पेपर!
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र!
  • Applicant should have residence certificate!
  • Adhar Card! 
  • Birth certificate! 
  • E-Mail ID!
  • Bonafide certificate!
  • Affidavit!
  • Mobile Number! 
  • Stamp paper!
  • Educational Qualification Certificate!

How to apply Uttar Pradesh Berojgar Bhatta Yojana 

उत्तर प्रदेश बेरोजगार भत्ता योजना आवेदन किस प्रकार से करे

तो दोस्तों हम आपको इसका पूरा online का आसान तरीका बताते है! जिससे आप बड़ी ही आसानी से इसे online कर सकते है!

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल website पर जाना होगा!
  • इसकी website का link हम आपको अभी निचे दे रहे है!
  • इसकी website यह है https://sewayojan.up.nic.in/
  • अब आप सभी लोगों को इसके होम पेज पर जाना होगा!
  • अब आपको यहाँ पर पंजीकरण करने के लिए इसके आप्शन पर click करना होगा!
  • अब आपके सामने पंजीकरण का form open होकर आ जायेगा!
  • जिसमे आपको इसमें जो भी पूछी गयी Information है! वह सभी फीड करनी होगी!
  • अब पंजीकरण के बाद अपनी शिक्षा की जो डिटेल मांगी गई है! होंगे उन्हें भी भर देना होगा!
  • अब अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और साइन को अपलोड करके सबमिट बटन पर टच कर देना होगा!
  • अब आप जैसे ही यह सभी जानकारियां fill कर देंगे!
  • अब इसके बाद आपको submit के आप्शन पर click करना होगा!
  • अब आपके सामने इसका प्रिंटआउट आ जायेगा जिसे आप निकाल सकते है! अब इसके बाद आपका पूरा form complete हो जायेगा!
  • अब आपको गवर्नमेंट के द्वारा ईमेल या फिर मोबाइल नंबर के द्वारा मैसेज भेज दिया जाएगा! यदि आप की जानकारी सही-सही भरी गई होगी तो!

तो इस तरह आप सभी लोग अपना आवेदन कर सकते है! और हमारे द्वारा बताये गए तरीके से आप आसानी से कर भी सकते है तो हमें आशा है! कि आपको हमारे द्वारा बताये गए तरीके से सब कुछ पता चल गया होगा!