Sukanya Samriddhi Yojana V/S Kanya Daan Yojana जाने कौन है सब से अच्छी
Sukanya Samriddhi Yojana V/S Kanya Daan Yojana जाने कौन है सब से अच्छी: दोस्तों बता दें सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक बचत योजना है! और कन्यादान योजना Government Company के द्वारा चलाई जाने वाली savings and insurance Scheme है! लेकिन दोनों का उद्देश्य एक ही है! बच्चियों के माता-पिता को उन की शिक्षा और शादी के लिए आर्थिक रूप से मजबूत करना है!
मगर इन दोनों के बीच मिलने वाले Return और फायदे में काफी अंतर है! दोस्तों यदि आप LIC कन्यादान के नाम से कोई योजना Search करेंगे तो आप को कोई योजना नहीं मिलेगी! क्योंकि LIC जीवन लक्ष्य पालिसी का कस्टमाइज रूप है! और बेटियों के माता पिता को ज्यादा से ज्यादा लुभाने के लिए इस को इस नाम से संचालित किया जा रहा है! sukanya samriddhi yojana को प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 2015 में लांच किया गया था! जिस को बेटी बचाओं बेटी पढाओ योजना के तहत चलाया गया था!
LIC Kanya Daan Yojana
बता दें की इस योजना के भीतर निवेश करने के लिए आप की आयु कम से कम एक साल और पिता की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 50 साल होनी चाहिए! इस Policy को भारतीय नागरिक और NRI दोनों ही नागरिक खरीद सकते हैं! जिस के भीतर कम से कम एक लाख रूपये का Sum assured होता है! और अधिकतम आप जितना चाहें उतना भुगतान कर सकते हैं! Maturity tenure of the account 13-25 साल का होता है!
ख़ास बात यह है की पालिसी खरीदने के 3 वर्ष बाद इस पर ऋण भी लिया जा सकता है! इस पालिसी के भीतर किसी कारणवश यदि म्रत्यु हो जाति है! तो प्रीमियम लेना बंद कर दिया जाता है! बता दें की प्राक्रतिक मौत दशा में 5 लाख रूपये और दुर्घटना से मौत होने पर 10 लाख रूपये तक की आर्थिक रूप से मदद की जाती है! साथ ही परिवार के नोमनी को प्रत्येक वर्ष 50 हजार रूपये तक की आर्थिक मदद की जाती है! जब तक की पालिसी की maturety पूरी नहीं हो जाती है! इस के बाद में आप को पूरा maturity amount भुगतान कर दिया जायेगा!
यह भी पढ़ें: Mahila Swayam Sahayata Samuh: 2023
Sukanya Samriddhi Yojana
इस योजना के भीतर निवेश करने के लिए बेटी की आयु 10 साल से कम होनी चाहिए! योजना के भीतर लाभ उठाने के लिए आप का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है! इस में sum assured account holder के द्वारा किये गए भुगतान पर निर्भर करता है! यह Account बेटी के 21 साल का होने या बेटी की शादी तक mature होता है!
इस योजना के भीतर ऋण की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जाती है! इस योजना के भीतर Account Holder बच्ची स्वयं होती है! बच्ची की यदि किसी कारणवश म्रत्यु हो जाती है! तो परिवार जनों को भुगतान के रूप में जमा some assured ब्याज के साथ दे दिया जाता है! इस योजना के भीतर किसी भी प्रकार का कोई मुआवजा नहीं मिलता है!