BPL Ration Card February List इन्हें मिला नया राशन कार्ड

0
2288
BPL Ration Card

BPL Ration Card February List इन्हें मिला नया राशन कार्ड

BPL Ration Card February List इन्हें मिला नया राशन कार्ड: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! राशन कार्ड खाद्य विभाग के द्वारा जारी किया जाने वाला एक बहुत अहम और महत्वपूर्ण दस्तावेज है! राशन कार्ड के आधार पर चावल, गेहू, चीनी, नमक आदि खाद्य पदार्थ सस्ते दरों पर मिलते हैं! यह खाद्य पदार्थ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रत्येक माह उपलब्ध करवाया जाता है!

आप को बता दें की राशन कार्ड के साथ साथ आप का नाम राशन कार्ड लिस्ट में होना जरूरी है! तभी आप राशन कार्ड में मिले वाले लाभों को प्राप्त कर पाएंगे! आप को बता दें की प्रत्येक राज्य में तीन प्रकार के राशन कार्डों की लिस्ट जारी की जाती है! इस लिस्ट के आधार पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दूकान से खाद्य सामग्री सस्ते दरों पर उपलब्ध करवाई जाती है! आज हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं! की आप गरीबी  रेखा की लिस्ट को कैसे देखते हैं! खाद्य विभाग के डरा प्रत्येक अर्श राशन कार्ड लिस्ट को जारी किया जाता है! जिस के भीतर पात्र लोगों के नाम शामिल होते हैं! और कई आपातकालीन नागरिकों के नाम हटा दिए गए हैं! ताकि देश के हर नागरिकों को राशन कार्ड के भीतर खाद्य सामग्री बिना किसी समस्या के मिल सके!

Ration Card New List Relesse 2023 

दोस्तों बता दें की Indian Government के द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लाभ प्रदान करने के लिए तमाम प्रकार की योजनायें चलाई जाती हैं! उन्ही योजनाओं में से यह योजना भी एक महत्वपूर्ण योजना है! इस योजना की मदद से हमारे देश में लगभग 80% उम्मीदवारों को हर महीने खाद एवं रसद विभाग के द्वारा संचालित राशन की दुकानों से गेहू 1रूपये किलो और चावल 2 रूपये किलो और तमाम प्रकार की खादय सामग्री बहुत ही कम दामों पर उपलब्ध करवायी जाती हैं! यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं!

Ration Card New List Relesse

तो आप के पास राशन कार्ड के डाक्यूमेंट्स होने चाहिए! जिस के लिए आप को ऑनलाइन आएदं करना होगा! फिर आप को Central Government के द्वारा समय समय पर राशन कार्ड लिस्ट को जारी किया जाता है! उसी प्रकार 2023 में भी Ration Card New List को जारी किया गया है! Ration Card Holders को इस लिस्ट में अपना नाम जरूर देख लेना चाहिए!

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! राशन कार्ड दस्तावेज एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है! जो Central Government के द्वारा भारत में स्थायी रूप से रहने वाली जनता को प्रदान किया जाता है! राशन कार्ड की मदद से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को राशन की दुकानों से हर महीने बहुत ही कम दामों पर राशन की सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है! जैसे- गेहूं, चावल, नमक और केरोसीन तेल वगैरा!

Central Government के द्वारा चलाई जाने वाली राशन कार्ड योजना के जरिये सभी उम्मीदवारों को पात्रता के हिसाब से तीन तरह के राशन कार्ड उपलब्ध करवाए जाते हैं! APL Ration Card, BPL Ration Card और अन्नपूर्णा राशन कार्ड उपलब्ध करवाए जाते हैं! हर कार्ड पर अलग-अलग प्रकार की खाद सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है! Ration Card New List 2023 को Relesse कर दिया गया है! जिस में नाम को चेक कर के आप भी राशन कार्ड योजना का लाभ उठा सकते हैं!

यह भी पढ़ें: Rajasthan UCH Siksha Chatravriti Yojana 2022

Eligibility for ration card new list

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को ही दिया जाता है!
  • कोई भी उमीदवार पहले से किसी सरकारी योजना का लाभ न ले रहा हो!
  • आवेदक के पास परिवार का ग्रुप फोटो होना चाहिए!
  • सभी सदस्यों का आधार कार्ड और स्वयं की फोटो!
  • सभी के पास स्वयं का बैंक अकाउंट होना चाहिए और वह आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए!
  • Applicant must be a permanent resident of India..
  • The benefit of this scheme is given only to the families living below the poverty line.
  • No candidate should already be taking advantage of any government scheme.
  • Applicant must have a group photo of the family.
  • Aadhaar card and photo of all the members.
  • Everyone should have their own bank account and it should be linked to Aadhaar card.

Important documents

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • हालिया पासपोर्ट आकर की तस्वीर
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पिछला बिजली बिल
  • गैस कनेक्शन
  • pan card
  • Aadhar Card
  • bank passbook
  • Recent passport size photograph
  • income certificate
  • caste certificate
  • last electricity bill
  • gas connection

How to check name in Ration Card New List 2023?

  • सबसे पहले आप को खाद एवं रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.gov.in पर जाना होगा!
  • अब आप को राशन कार्ड डाक्यूमेंट्स को सेलेक्ट करना होगा!
  • पात्रता के हिसाब से राशन कार्ड दस्तावेज का चयन करना होगा!
  • इस के बाद राज्यवार सूची में से अपने राज्य को सेलेक्ट करना होगा!
  • राज्य का चयन करने के बाद सभी उम्मीदवारों के लिए जिलेवार लिस्ट में से जिले को सेलेक्ट करना होगा!
  • इस के बाद आप को ब्लाक और ग्राम का चयन करना होगा!
  • फिर आप को राशन की दूकान को सेलेक्ट करना होगा! फिर सबमिट के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा!
  • अब आप के सामने राशन कार्ड की न्यू लिस्ट ओपन हो जाएगी