Atal Pension online Registration: 2023

0
2104
Atal Pension online Registration: 2023

अटल पेंशन योजना क्या है

Atal Pension online Registration: भारत के नागरिको के लिए संगठित क्षेत्र के श्रमिको पर केन्द्रित एक पेंशन योजना है! यह 60 साल कि उम्र में 1000 या 2000 या 3000 प्रति माह पेंशन की गारंटी ग्राहकों द्वारा योग दान के आधार पर दिया जायेगा! भारत का कोई भी नागरिक इस योजना में शामिल हो सकता है! इस लिए हम आपको अपने इस पोर्टल के माध्यम से इसकी पूरी सूचना देंगे! जिसे आप अंत तक पढ़ कर सब कुछ जान सकते है! और आप भी आप इस योजना में अपना form इसमें आवेदन कर सकते है!

Atal Pension online Registration: 2023

इस योजना का मुख्य purpose

सरकार ने इस योजना को वृद्धावस्था में लाभ पाने के लिए चलायी थी! इस योजना के तहत वे सभी लोग इसका लाभ प्राप्त कर सकते है! जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है! और उनके घर में कोई सहारा न हो! इस लिए सरकार ने वृद्धावस्था का सहारा बनने के लिए इसकी शुरुवात कि थी!

यह भी पढ़ें:UP Police Verification Online Apply: अब घर बैठे कर सकते है फोन से आवेदन

इस योजना के लिए क्या Eligibility होनी चाहिए

  • ग्राहक कि उम्र 18 साल से 14 वर्ष के बीच होनी चाहिए!
  • आवेदक का बचत बैंक खाता या डाक घर बचत बैंक खाता होना चाहिए!
  • आवेदक का आधार कार्ड होना चाहिए!
  • पहचान पत्र!
  • आवेदक का मोबाइल नंबर!
  • आवेदक की फोटो!
  • आयु प्रमाण पत्र!
  • निवास प्रमाण पत्र!

अटल पेंशन योजना के क्या है लाभ (Benefits)

  • (APY) में निवेश करने के लाभार्थी को रिटायर्ड होने के बाद सरकार कि तरफ से इस योजना का लाभ दिया जाता है! जिससे वे अपना खर्चा चला सकते है! और दुसरो के सहारे नहीं रह सकते है!
  • इस योजना के दौरान जो लोग अपने कम से रिटायर हो जाते है! उन्हें इसका लाभ मिलता रहता है!
  • इस योजना का लाभ आवेदक के मृत्यु हो जाने के बाद उसके परिवार में उसकी पत्नी या बच्चों को इसका लाभ दिया जायेगा!
  • इस योजना के तहत 5000 हजार से लेकर 1000 हजार तक प्रति महीने दिया जाता है!
  • इस योजना का वही लोग लाभ ले सकते है जो इनकम टैक्स से बाहर है
  • जो सरकारी कर्मचारी है! या पहले से ही EPF या ECS जैसे अन्य योजनाये है! और उनमे लाभ उठा रहे है तो इस योजना में उनको लाभ नहीं मिलेगा!

अटल पेंशन योजना Online Apply कैसे करें

इस योजना में आपको form online करने के लिए आप जन सुरक्षा कि आधिकारिक website पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते है!

  • अब आपको सबसे पहले जन धन से जन सुरक्षा कि आधिकारिक website पर जाना होगा!
  • अब आपको यहाँ होम पेज पर आकार एक विकल्प दिखाई देगा! जिस पर आपको form लिखा हुआ दिखाई देगा! जिस पर click करना होगा!
  • अब यहाँ पर इसकी अगली स्क्रीन पर आपको तीन विकल्प सुरक्षा बीमा योजना जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन स्क्रीन के विकल्प पर दिखाई देगा! अब आप यहाँ पर अटल पेंशन योजना के विकल्प पर click करेगे!
  • अब यहाँ पर फिर अगले पेज पर आ जायेंगे! इसके बाद यहाँ पर अटल पेंशन आवेदन form एवं अटल पेंशन के form पर click करना होगा!
  • अब आपको आवेदन form पर click करने के बाद आपकी स्क्रीन पर इसकी पीडीऍफ़  फाइल डाउनलोड कर लेंगे!
  • इसके बाद आपको जन धन से जन सुरक्षा पोर्टल से अटल पेंशन के आवेदन form व स्लिम form डाउनलोड कर सकते है!

इस तरह आप इसका form आवेदन कर सकते है! इसके तहत आप इससे मिलने वाले सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है! और आप लोगों को इससे संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त हो गयी होंगी! हमें आशा है! कि हमारे द्वारा बताये गए! इस पोर्टल और दिए हुये इसके link इसकी ऑफिसियल website यहhttps://npscra.nsdl.co.in/  है!  और आप यहाँ से आवेदन कर सकते है! या फिर नजदीकी online center पर जाकर इसका form आवेदन करवा सकते है!