PM Kisan New Verification Update: जल्दी करें

0
165
पीएम किसान 13 वी किस्त के लिए एक और सत्यापन शुरू जल्द ही करें 

पीएम किसान 13 वी किस्त के लिए एक और सत्यापन शुरू जल्द ही करें 

PM Kisan New Verification Update: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत एक नयी जानकारी आपको बताने जा रहे है! जिससे आपको किसान सम्मान निधि योजना कि 13 वी किस्त का लाभ आपको भी मिल सके जैसा कि आपको पता होगा! बहुत से लोगो कि अभी आगे कि किस्त नहीं मिली है! और उन्हें इसका बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है! तो इसके लिए आपको हम बताएगे आगे क्या करना है! इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े!

पीएम किसान के लिए सत्यापन

इस योजना के अंतर्गत कुछ ऐसे किसान है! जिन्हें लाभ नहीं दिया गया है! तो इसके लिए आपको अगली किस्त का लाभ ऐसे नहीं मिलेगा! अब सरकार इसमें और भी जाँच कर रही है! कि किसको इसका लाभ दिया जाये! और किसको नहीं तो इसके लिए आप सत्यापन पहले ही करवा सकते है!

यह भी पढ़ें: PM Kisan लाभार्थी सूची से कटे नाम

कैसे करें PM Kisan का सत्यापन: पीएम किसान योजना के अंतर्गत 83 लाख 29 हजार 645 किसान लाभ प्राप्त कर रहे है! इसमें अभी 67 लाख 46 हजार 534 किसानो ने इसका सत्यापन करवाया है! इस लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के 15 लाख किसानो को इस योजना का लाभ मिलने से रोक दिया गया है! या रोके जाने कि सोचा जा रहा है! और इस योजना अंतर्गत अभी बहुत से किअनों ने सत्यापन नहीं करवाया है! और अब आगे कि किस्त पाने के लिए सत्यापन करवाना अति आवश्यक है!

ऐसे चेक करें आपका आधार और भूमि सत्यापन हुआ है या नहीं

Pm किसान new वेरिफिकेशन update: जिनका आधार और भूमि सत्यापन हुआ है! या नहीं इसे देखने के लिए आपको अपने आधिकारिक website पर जाना होगा! इसका link आपको हम अभी नीचे दे रहे है! अब उस link को open करने  के बाद आपको farmer corner का section मिलेगा! जहाँ आपको benificary स्टेटस का विकल्प आयेगा! अब उस link पर click करना होगा! जहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डाल कर get data पर click करना होगा! इसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज open होकर आयेगा! जहाँ पर अपना e-kyc और seeding के विकल्प पर click करना होगा! अब आपके सामने अगर yes का आप्शन आता है! तो आपका भूमि सत्यापन और आधार e-kyc हो गया है!

pm किसान new सत्यापन online ऐसे करे साथ ही e-kyc

  • इस योजना के अंतर्गत अपना e-kyc करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल website पर जाना होगा!
  • इसका link यह  https://exlink.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx!
  • इस link पर click करने बाद आपके सामने e-kyc का आप्शन open होकर आ जायेगा!
  • जिस पर click करना होगा!
  • अब आपके सामने नया पेज आयेगा!
  • यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर fill करना होगा!
  • इसके बाद आपके आधार में जो नंबर link है वह fill करना होगा!
  • इसके बाद आपके फ़ोन पर इसका एक otp आयेगा!
  • अब इस otp को उसमे fill करना होगा!
  • उसके बाद आपको submit कर देना होगा!
  • अब आपका form succesfull होकर आ जायेगा!
  • इसका आप प्रिंटआउट निकल सकते है!
  • इस प्रकार आपका e-kyc आधार से सफलतापूर्वक submit हो जायेगा!
  • यह e-kyc आप अपने फ़ोन से खुद भी कर सकते है कही भी आने जाने कि जरुरत नहीं होगी!

pm किसान ऐसे करें अपना भूमि सत्यापन

  • PM Kisan Land Seeding की समस्या को ठीक करने के लिए अभी तक कोई भी ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं बनाई गयी है!
  • अगर आपके स्टेटस में यह भूमि सत्यापन नहीं दिख रहा है!
  • तो इसके लिए आपको अपने क्षेत्रीय कृषि समन्वयक या अपने लेखपाल से मिलना होगा!
  • उसके बाद उनसे मिलकर आपको अपना सत्यापन करने का प्रयास करना होगा!
  • इसके लिए आप अपना सामने जाकर वेरिफिकेशन करवायेगे जिससे जल्द ही यह हो जायेगा!
  • यह करने के लिए कुछ important document submit करना जरुरी है!
  • अब आपका वेरिफिकेशन हो जायेगा इसके बाद या समस्या दूर हो जाएगी!
  • यह सभी प्रक्रिया करने के बाद आपको इसका लाभ फिर से मिलना शुरू हो जायेगा!

यहाँ आपको यह सब process करने के बाद इसका लाभ मिलना शुरू हो जायेगा! और आपको आगे कोई भी समस्या नहीं होगी इस लिए हमें आशा है! कि इसका पूरा प्रोसेस आपको समझ आ गया होगा! और आगे इसमें कुछ करने के आपको आवश्यकता नहीं होगी! ऐसे में इस योजना कि 13 वी जल्द में ही आने वाली है! इसमें आपको भी इसका लाभ मिल जायेगा यह किस्त लगभग फरवरी के पहले ही सप्ताह में आ जायगी!