PM Kisan लाभार्थी सूची से कटे नाम

0
519
PM Kisan लाभार्थी सूची से कटे नाम

जल्द ही चेक करें list में अपना भी नाम

पीएम किसान beneficiary new update list

केंद्र व राज्य सरकार कि तरफ से प्रदेश के सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है! इससे संबंधित हम आपको आज आवश्यक जानकारी बताएगे यह scheam प्रधानमंत्री ने किसानों के लाभ के लिए चलायी थी! तो हम आपको अपने इस आर्टिकल में इसकि पूरी प्रक्रियां बताएगे! जिससे आप अपना नाम चेक कर सकेगे है! या नहीं तो आप हमारे साथ अंत तक बने रहे!

PM किसान बेनिफिसिअरी Updated लिस्ट

प्रदेश कि सरकार द्वारा 1 जनवरी 2023 से किसानो के खातें में इसकी क़िस्त जमा करनी शुरू हो गयी थी! सरकार ने घोषणा कि थी! जनवरी 2023 के अंतिम महीने तक इसका लाभ सभी किसानों को दे दिया जायेगा! इस लिए अनुमान लगाया जा रहा है! कि सरकार गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान लाभार्थियों को 13वीं किस्त का लाभ मिल जाना चाहिए! इसके लिए सरकार द्वारा एक नयी सूची तैयार कि गयी है! जिसमे से कुछ किसानो के नाम काट भी दिए है!

यह भी पढ़ें :UP निः शुल्क बोरिंग योजना: 2023

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना   

भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा सभी किसानों के लिए विभिन्न प्रकार कि योजनाओं एवं स्कीमो का शुभारम्भ किया गया था! जिसमे से एक यह भी योजना है! इस योजना कि शुरुवात 1 फरवरी 2019 में कि गयी थी! इस योजना के अंतर्गत सभी छोटे बड़ें किसानों को इसका लाभ मिलेगा! और जिन किसानो के पास 1 एकड़ से कम जमीन या खेती है! उन्हें इस योजना का पूरा लाभ मिलेगा! अब और इस योजना में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव कर दिए गए है! जिन्हें अब किसानो को जान लेना अति आवश्यक है!

इस योजना में भारत सरकार द्वारा संसद से 75000 करोंड रुपये का बजट तैयार किया गया है! इसके तहत सभी किसानों को न्यूनतम आय प्राप्त कर रहे! किसानों के खाते में प्रतिवर्ष 6000 हजार कि धनराशि किसान के खाते में सीधे प्रदान की जाएगी! इस योजना से किसानो कि आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा! और अपना जीवन यापन भी कर सकेगे!

पीएम किसान Beneficiary status कैसें चेक करें

अब आप अपने फ़ोन से भी online इंटरनेट के माध्यम से इसका पूरा process चेक कर सकते है! इसके लिए आपको ऑफिसियल website पर जाकर देख सकते है!

  • इसके लिए आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कि आधिकारिक website पर जाना होगा  https://pmkisan.gov.in/ इस link में आपको click करना होगा!
  • अब आपके सामने एक नया पेज open होकर आयेगा!
  • अब आपको इस पेज में आगे जाना होगा जिसमे किसानों के लिए एक नया विकल्प आयेगा उस पर click करना होगा!
  • किसानों के लिए विकल्प का बटन click करने के बाद आपके सामने लाभार्थी कि स्थिति जानने के लिए Beneficiary status का विकल्प दिखाई देगा!
  • अब आपको यहाँ पर अपना आधार नंबर और खाता संख्या fill करना होगा!
  • अब इसके बाद आगे दिए गए get डाटा कि option पर click करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने इसकी क्या स्थिति है वह सब open होकर आ जाएगी!
  • अब आप अपना आसानी से पूरा process देख सकते है!

PM Kisan Beneficiary Updated List में कैसें देखें अपना नाम

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपना नाम है! या नहीं इसे जानने के लिए अभी निचे बताये गए तरीको से चेक कर सकते है!

  • पीएम किसान सम्मान निधि yojana में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक website पर जाकर click करना होगा!
  • जिसका link हमने ऊपर दे दिया है!
  • अब उस link पर click करने के बाद आपकी होम स्क्रीन पर एक नया पेज open होकर आ जायेगा!
  • अब यहाँ पर आपको अपना राज्य जिला तहसील ब्लाक गाँव आदि सब कुछ सिलेक्ट करने के बाद get डाटा के आप्शन पर click करना होगा!
  • अब आपके सामने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना कि नयी लिस्ट open होकर आ जाएगी!
  • यहाँ से आप अपना पूरा डाटा देख सकते है! और यह भी जान सकते है! कि उस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं!
  • और साथ ही इसे डाउनलोड करके print out भी निकाल सकते है!

इस तरह आप पूरी जानकरी प्राप्त कर सकते है! और हमें आशा है कि मेरे द्वारा बताये गए सभी आप्शन से देख भी सकते है! कि कैसे और क्या करना है! अगर आप यहाँ अपने फ़ोन से नही कर पा रहे है! तो सहज जन सेवा केंद्र जाकर print out निकलवा कर देख सकते है!