UP निः शुल्क बोरिंग योजना: 2023

0
603
UP निः शुल्क बोरिंग योजना: 2023

यूपी निः शुल्क बोरिंग योजना online apply form

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने छोटे एवं बड़े किसानों के हित में संचालित कि जाने वाली यूपी कि निः शुल्क बोरिंग योजना को बताएगे! उत्तर प्रदेश में कई ऐसे गाँवो में  किसान है! जिन्हें खेत कि सिंचाई करते समय पानी कि कमी का सामना करना पड़ता है! जिनके कारण उन्हें अपने खेतो में पानी पहुचाने में काफी समस्या होती है! इस लिए इस परेशानी का समाधान करने के लिए सरकार निः शुल्क बोरिंग की योजना का शुभारम्भ किया है! इस योजना के तहत राज्य के सभी किसानो को उनके खेत में निः शुल्क बोरिंग की व्यवस्था कि जा रही है! हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे! इसमें आपको क्या लाभ मिलेगा! और क्या इसकी महत्वपूर्ण विशेषताए है! क्या पात्रता होनी चाहिए! यह सब आगे बताएगे इसके लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहे!

UP निः शुल्क Boring योजना 2023

यह योजना सन 1985 में प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसानों को बोरिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी निः शुल्क बोरिंग का शुभारंभ किया गया था! इसके तहत सामान्य जाति एवं अनुसूचित जाति जनजाति के लघु एवं सीमांत कृषकों को सिंचाई हेतु बोरिंग कि सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी! बोरिंग के लिए पम्प सेट की व्यवस्था करने के लिए किसान द्वारा बैंक द्वारा ऋण कि प्राप्ति भी का सकती है! सामान्य श्रेणी के लघु व सीमांत कृषकों को इस योजना का लाभ तभी प्रदान किया जायेगा!

यह भी पढ़ें :Shramik Card Online Apply: कैसे करें

जब उनके पास कम से कम जोत सीमा  0.2 हेक्टेयर है! 0.2 हेक्टेयर से कम जोत वाले सामान्य श्रेणी कृषकों को इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा! यदि कृषकों के पास 0.2 हेक्टेयर से कम जोत है! तो किसान इस योजना का लाभ कृषकों को समूह बनाकर प्राप्त कर सकते हैं! अनुसूचित जाति के लघु व बड़े सीमांत किसानो के लिए कोई न्यूनतम जोत सीमा तय नहीं कि गयी है! प्रदेश के पठारी क्षेत्रो में जहाँ हैण्ड बोरिंग कि सुविधा नहीं है! और वहां पर संभव भी नहीं हो पायेगा वहां इनवेल या वैगन ड्रिल मशीन से बोरिंग करवाने कि अनुमति ले सकते है!

UP मुफ्त बोरिंग yojana का मुख्य purpose

इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे व बड़े किसानो को सिंचाई का लाभ देना और उन तक इसकी सुविधाये पहुचाना है! इसके लिए पम्पसेट स्थापित करने हेतु उसे अनुदान प्रदान किया जायेगा! इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है! इस योजना के तहत किसान अपने खेतो में पंप सेट लगवा सकते है! और इसे आप सुचारू रूप से चला सकते है!

इस योजना के लाभ क्या है

  • यूपी सरकार द्वारा सन 1985 में सिकी शुरुवात कि गयी थी!
  • इस योजना के माध्यम से सामान्य जाति व अनुसूचित जाति और जन जाति के लघु एवं सीमांत किसानों को सिचाई के लिए बोरिंग कि सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है!
  • अब किसानों को बोरिंग के लिए पंप सेट कि व्यवस्था करवाने के लिए बैंक से लोन भी ले सकते है!
  • अनुसूचित जाति व जन जाति के किसानो को कोई जोत सीमा निर्धारित नहीं कि गयी है!
  • इस योजना के तहत प्रदेश के सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में अच्छे से पानी मिल रहा है! जिससे फसलो में गुणवत्ता आ रही है!
  • यह योजना किसानो कि आय में वृधि कर रही है! जिससे किसान आत्मनिर्भर बन सके और अपने स्थिति में सुधार ला सके!

UP निः शुल्क बोरिंग में apply करने कि Eligibility

  1. इस योजना में apply करने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए!
  2. आवेदक किसान होना चाहिए!
  3. किसान के पास न्यूनतम जोत सीमा 0.2  हेक्टेयर होनी चाहिए!
  4. यदि किसान के पास जोत सीमा 0.2  हेक्टेयर नहीं है! तो किसान अपना समूह बना कर इस योजना का लाभ कर सकते है!
  5. इस योजना का लाभ तभी प्राप्त होगा! जब किसान द्वारा किसी अन्य सिचाई योजना का लाभ न प्राप्त कर रहा हो!

उत्तर प्रदेश फ्री बोरिंग योजना आवेदन के लिए Important Document

इस योजना में आवेदक का form भरने के लिए कुछ जरुरी कागज होने चाहिए! जिनकी वजह से वे अपना आवेदन कर सकते है! उन्ही दस्तवेजो के आधार पर आपका आवेदन form भरा जायेगा!

  • आवेदक का आधार कार्ड!
  • आवेदक कि फोटो!
  • बैंक खाता!
  • जाति प्रमाण पत्र!
  • आवेदक कि इन्तखाब!
  • आय प्रमाण पत्र!
  • मोबाइल नंबर!

इस योजना में form आवेदन कैसें करें

अगर आपको भी अपना इसमें form apply करवाना है! और अभी तक हुआ नहीं है तो आपको हम अभी बताएगे कि कैसे क्या करेगे!

  • सबसे पहले किसान को इस योजना कि आर्थिक website पर जाना होगा!
  • इसकी ऑफिसियल website यह https://minorirrigationup.gov.in/ है!
  • अब आपको इस link पर click करना होगा!
  • उसके बाद आपके सामने website कि new होम पेज open होकर आ जाएगी!
  • अब होम पेज में एक विकल्प मिलेगा उसमे नया क्या है सेक्शन पर click करना होगा!
  • अब यहाँ पर click करते ही इसका आवेदन form open होकर आ जायेगा! जिसे आपको डाउनलोड करना होगा और इसका प्रिंटआउट भी निकल सकते है!
  • form का प्रिंट आउट निकलने के बाद उसमे पूछी गयी सभी जानकारियां fill करेंगे!
  • अब आपको जितने document मांगे गए होंगे वह सभी लगा! कर अपने विकासखंड तहसील में जमा करना होगा!
  • अब आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी!

इस तरह आप अपना आवेदन भर सकते है! और आप भी इसका लाभ उठा सकते है! इसके तहत अन्य भी सुविधाये मिल सकती है! तो दोस्तों हमें आशा है! कि हमारे द्वारा बताये गए आर्टिकल में सभी महत्वपूर्ण जानकारिय दे दी गए है! और समझ भी आ गया होगा! तो अगर आपको भी आवेदन करवाना है! तो किसी भी पास के सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन form निकलवा सकते है!