One Nation One Mobility Card Registration 2023

0
1073
One Nation One Mobility

One Nation One Mobility Card Registration 2023

One Nation One Mobility Card Registration 2023: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! Central Government के द्वारा digitization पर काफी ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है! बता दें की देश के नागरिकों को सभी प्रकार की प्रक्रियाएं डिजिटल माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है! इसी को ध्यान में रखते हए गवर्नमेंट के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है! यदि आप इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!

What is National Common Mobility Card (NCMC)

बता दें की इस कार्ड को हमारे देश के प्रधान मंत्री जी के द्वारा लागू किया गया है! इस कार्ड के माध्यम से तमाम तमाम प्रकार के कामों में शुल्क भुगतान किया जा सकता है! बता दें की पिछले 18 महीने में 25 बैंकों के द्वारा प्रदान किये गए रुपे डेबिट कार्ड में One Nation One Mobility Card के Featurs होंगे! बता दें की इस कार्ड के माध्यम से यात्रियों को मेट्रो का टोकन लेने या फिर Smart Card लेने की जरूरत नहीं है!अपने रुपे डेबिट कार्ड के माध्यम से मेट्रो में सफ़र कर पाएंगे आप जैसे ही कार्ड को पञ्च करेंगे आप के अकाउंट से पैसे कट जायेंगे!

आप को बता दें की यह सुविधा केवल मेट्रो ट्रेन तक ही सीमित नहीं है! आप एयरपोर्ट या बसों का किराया के भुगतान करने के लिए आप इस कार्ड का उपयोग कर सकते हैं! बता दें की प्रधान मंत्री जी के द्वारा यह बताया गया की आधुनिक से आधुनिक तकनिकी का इस्तेमाल समय की मांग है! आधुनिकरण के लिए एक ही तरह के मानक और सुविधाएं उपलब्ध कराना बहुत जरूरी है! बता दें की इस कार्ड के माध्यम से यात्री को सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भुगतान करने के लिए integrated access प्राप्त होगा!

One Nation One Mobility Card Other Facilities

बता दें की इस कार्ड को सम्पूर्ण देश में Government के द्वारा मानी किया जायेगा! इस कार्ड के माध्यम से आप Tol Parking का भुगतान कर पाएंगे! और शौपिंग और ATM से पेमेंट निकालने के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है! यह कार्ड आप का बिलकुल ATM Card की तरह काम करेगा! जिस के माध्यम से तमाम सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकेगा! आने वाले समय में अब उपभोक्ता को कई सारे कार्ड रखने की जरूरत नहीं है! देश के कयी प्राइवेट और सरकारी बैंक भी यह कार्ड जारी कर रहे हैं!

One Nation One Ration Card Committee

अगर आप भी इस कार्ड को बनवाना चाह रहे हैं! तो आप को अपने बैंक से कांटेक्ट करना रहेगा! बता दें की अभी इस कार्ड को केवल देश की 25 बैंक ही इस कार्ड को प्रदान कर रही हैं! government के द्वारा इस कार्ड को बढ़ावा देने के लिए कैश बैक ऑफर भी प्रदान किये जाते हैं! Unique Identification Authority of India के पहले अध्यक्ष नीलेकणी के नेत्रत्व में सरकार के द्वारा पञ्च सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया था! इस कमेटी ने सभी भुगतान डिजिटल माध्यम से करने के लिए काफी सारे सुझाव दिए गए हैं!

Metro Suvidha One Nation One Mobility Card

दोस्तों बता दें की अब आप को मेट्रो का टिकेट प्राप्त करने के लिए यात्रियों को लाइन में अक्त बर्बाद करने की आवश्यकता नहीं है! आप इस कार्ड के माध्यम से बिना समय बर्बाद किये ही सफ़र कर पाएंगे! इस सुविधा को पूरे दिल्ली Metro नेटवर्क में शुरू कर दिया गया है! यह autometic किराया कलेक्शन सिस्टम है! यह Service पूरे दिल्ली मेट्रो को कवर करेगी! इस सर्विस के जरिये automatic fare collection हो सकेगा! यदि आप इस कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5% का कैशबैक प्रदान किया जायेगा!

Purpose of One Nation One Mobility Card

Nation One Mobility Card का मुख्य उद्देश्य Public Transport का भुगतान करने के लिए integrated access प्रदान करना है! बता दें की इस कार्ड के माध्यम से डेबिट कार्ड की सुविधाएं भी प्रदान की जाएँगी! ATM से पैसे भी निकाल पाएंगे! मेट्रो का टोकन लेने के लिए आप को भारी लाइन नहीं लगानी पडेगी! कार्ड को पञ्च करने पर सीधे आप के अकाउंट से पैसा कट जायेगा! इस से आप के समय की बचत होगी!

यह भी पढ़ें: PM Balika Anudan Yojana 2022

Some key facts of One Nation One Mobility Card

बता दें की यह कार्ड National Common Mobility Card के नाम से भी जाना जाता है! इस कार्ड को Central Government के द्वारा One Nation One Card की टैगलाइन के साथ 4 march 2019 को लांच किया गया था! भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा एक नीलेकणी समिति का गठन किया गया था! किस के माध्यम से ही इस कार्ड को जारी करने का विचार जारी किया गया था! इस कार्ड का प्रयोग आप कई प्रकार से कर पाते हैं! जैसे खरीददारी बैंकिंग लेन-देन आदि!

Eligibility and Important Documents

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पहचान का प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Applicant must be a permanent resident of India
  • Aadhar Card
  • Ration card
  • proof of identification
  • residence certificate
  • applicant’s bank account
  • mobile number
  • passport size photo

Procedure to apply for One Nation One Mobility Card

  • इस के लिए सब से पहले आप को अपने बैंक जाना होगा!
  • वहां से आप को One Nation One Mobility Card के लिए आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा!
  • अब आप को इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इस के बाद आप को फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा!
  • इस के बाद आप को इस आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा कर देना होगा!
  • इस प्रकार से आप अपने One Nation One Mobility Card को बनवा पाएंगे!