Table of Contents
CSC Se Elabharthy KYC Kaise Kare 2023
CSC Se Elabharthy KYC Kaise Kare 2023: दोस्तों बता दें की बिहार राज्य के वह व्यक्ति जो किसी पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं! उन सभी के लिए Good News सामने निकल कर के आ रही है! जानकारी के मुताबिक बता दें की उन सभी लाभार्थियों को अपना KYC पूरा करना होगा! तो आज हम आप को इस पोस्ट के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा! ख़ास कर अगर आप एक CSC Vle है! तो आप के लिए यह जानकारी काफी अहम होने वाली है!
बता दें की ई लाभार्थी बिहार राज्य में पेंशन भुगतान के लिए एक ऑनलाइन जरिया है! बिहार सरकार ने राज्य के सभी लाभ प्रदान करने के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की है! This entry overseas recipient, board and installment status! Bihar Government Old Age Annuity, Widow Pension and Disabled Individual वार्षिक जैसे तमाम लाभ दे रही है! जिस के भीतर प्रशासन प्रत्येक माह आर्थिक मदद देती है!
Beneficiaries can do e-KYC like this
ईलाभार्थी स्वयं से KYC नहीं कर सकते! इस के लिए आप को अपने नजदीकी CSC सेण्टर पर जाना होगा! वहा पर आप को CSC Vle से E-Kyc के बारे में बात करनी होगी! इस के बाद CSC Vle के द्वारा आप से आधार कार्ड ले कर के आप का Ekyc कर देंगे! इस के बाद आप को पेंशन मिलना शुरू हो जायेगा!
यह भी पढ़ें: National Education Policy 2022
How to do e-Labharthi E-KYC through CSC
- सब से पहले आप को इस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- फिर आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- इस Home Page पर आप को e-Labharthi Link 2 (For CSC Login) केलिंक को क्लीक करना होगा!
- अब आप के सामने एक New Page ओपन हो कर के आएगा!
- जहाँ आपको अपना Login with Digital Seva Connect के Option पर Click करना होगा!
- अब आपके सामने एक और पेज ओपन हो कर के आएगा!
- इस पेज में आप को अपनी CSC ID और Password की मदद से लॉग इन करना होगा!
- फिर आप को लाभार्थी का आधार नंबर डाल कर के सर्च के बटन को क्लिक करना होगा!
- अब आप को Demography Authentication मिलेगा!
- अब आप को यहा पर पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- इस के बाद सबमिट के बटन को क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!
- अब आप को फिंगरप्रिंट डिवाइस को Select करना होगा!
- इस के बाद आप को पेमेंट करना रहेगा!
- फिर आप को रसीद प्रिंट कर के लाभार्थी को दे देनी होगी!
How to Check e-Labharthi Payment Status
- पहले तो आप को इस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- इस के बाद आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- Home Page पर जाने के बा आप को Click Here के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अब आप के सामने एक New Page ओपन हो कर के आएगा!
- आपको यहाँ पर ”लाभार्थी अपने पेंशन की भुगतान की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें” पर क्लिक करें!
- इस के बाद एक और नया पेज ओपन हो कर के आएगा!
- जहाँ पर आप को अपना डिस्ट्रिक्ट, ब्लाक, और लाभार्थी आईडी दर्ज करनी होगी!
- अब आप के सामने आप की पेंशन की स्टेटस आपके सामने ओपन हो कर के आ जाएगी!
- इस प्रकार आप सभी अपने पेंशन की स्टेटस चेक कर पाएंगे!