Table of Contents
LIC launches Dhan Varsha Plan (866) 2023
LIC launches Dhan Varsha Plan (866) 2023: देश की सब से बड़ी life insurance corporation (LIC) कंपनी नए नए प्लान ले कर के आती रहती है! इस बार LIC अपने ग्राहकों के लिए काफी शानदार प्लान ले कर के आई है! जिस का नाम LIC launches Dhan Varsha Plan (866) है! जिस को अभी लांच किया गया है! इस प्लान में 10 गुना Insurance सहित कई सारी सुविधाएं उपलब्ध की गयी हैं! आज आप को हमारे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम से LIC Dhan Varsha Plan (866) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!
दोस्तों आप को बता दें life insurance corporation (LIC) ने एक New Plan लांच किया है! जिस का नाम है! LIC Dhan Varsha Plan (866) LIC Dhan Varsha Plan एक Non Participating Individual Saving Single Premium Life Insurance Policy है! जो आप को सुरक्षा तो देती ही देती है! साथ ही आप को सेविंग की भी सुविधा देती है! बता दें की आप single premium plan से 10 गुना risk cover पा सकते हैं! साथ ही साथ आप को तमाम प्रकार की सुविधाओं का लाभ भी दिया जाता है! LIC धन वर्षा प्लान में आप को एक ही बार प्रीमियम जमा करना होता है!बार बार प्रीमियम जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है!
The objective of LIC Dhan Varsha Plan
LIC Dhan Varsha Plan को लांच करने का मुख्य उद्देश्य है, सुरक्षा के साथ साथ सेविंग की भी सुविधा देना! single premium plan से Customers को 10 गुना Risk Cover उपलब्ध करवाना है! साथ ही साथ और भी तमाम सुविधाओं का लाभ प्रदान करवाना है!
You can get risk cover up to 10 times
दोस्तों आप को बता दें की इस पालिसी के भीतर कस्टमर जमा प्रीमियम की तुलना में 10 गुना रिस्क कवर प्राप्त कर सकते हैं! जिस के भीतर आप को प्रीमियम राशि की 10 गुना तक some assured लिया जा सकता है! some assured वह निश्चित राशि होती है! जो बीमा कंपनी के द्वारा Maturity पर ग्राहकों को देने का वादा करती है! यदि एक लाख रूपये के प्रीमियम में पालिसी लेते हैं तो 10 लाख रूपये की some assured पालिसी ले सकते हैं! बता दें की LIC धन वर्षा एक single premium plan है! जिस में आप को दो विकल्प मौजूद मिलेंगे!
यह भी पढ़ें: Pradhan Mantri Awas Yojana New List Check
first option-
इस प्लान के भीतर यदि आप पहला विकल्प चुनते हैं! तो जमा प्रीमियम की तुलना में 1.2 गुना some assured मिलेगा! मतलब यदि कोई व्यक्ति 10 लाख रूपये का सिंगल प्रीमियम लेता है! और उस की म्रत्यु हो जाति है! तो कस्टमर के परिवार को 12.5 लाख रूपये गारंटी Guaranteed Edition Bonus के साथ दिए जायेंगे!
Second Option
इस प्लान के भीतर दूसरा विकल्प सेलेक्ट करने पर ग्राहक को जमा प्रीमियम का 10 गुना रिस्क कवर मिलेगा! यदि 10 लाख का सिंगल प्रीमियम दिया गया था! तो ग्राहक के परिवार को 1 करोड़ रूपये गारंटी बोनस के साथ मिलेगा!
Till what age can take LIC Dhan Varsha Yojana
इस पालिसी के दोनों ही विकल्पों में यदि आप ने 15 साल का टर्म प्लान चुना है! तो पालिसी लेने की कम से कम उम्र 3 साल होगी! और यदि आप 10 वर्ष का टर्म चुनते हैं! तो उस के लिए कम से कम उम्र पालिसी लेने की 8 वर्ष होगी! LIC धन वर्षा पालिसी में यदि आप पहला विकल्प चुनते हैं! तो 60 वर्ष पालिसी लेने की ज्यादा से ज्यादा उम्र होगी! और अगर आप 10 गुना रिस्क कवर ले रहे हैं! तो 40 की उम्र तक आप 10 वर्ष के टर्म के साथ आप इस प्लान में शामिल हो सकते हैं! दुसरे विकल्प के लिए अधिकतम उम्र 35 साल होगी! यदि आप 15 साल का term लेते हैं!
Benefits and Features of LIC Dhan Varsha Plan 866
इस पालिसी में आप को लोन सरेंडर की सुविधा दी जाती है! इस के अलावा मिलने वाला पैसा आप चाहे तो एक साथ ले सकते हैं! और चाहे तो installment में ले सकते हैं! यह प्लान एक Non Participating Individual Saving Single Premium Life Insurance Policy है! जो आप को सुरक्षा के साथ साथ सेविंग की भी सुविधा देता है!
This is how you can take LIC Dhan Varsha Plan
दोस्तों बता दें की यह प्लान आप ऑनलाइन नहीं खरीद सकते हैं! यह प्लान केवल ऑफलाइन ही उपलब्ध है! इस प्लान के केवल दो ही टर्म हैं! पहला टर्म 10 वर्षों का होगा और दूसरा टर्म 15 साल का होगा!
First Bonus Option-
यदि आप पहले विकल्प के साथ 7 लाख से ज्यादा का बीमा धन 10 वर्ष टर्म के लिए होता है! इस हिसाब से आप को 70 रूपये प्रति हजार का गारंटी बोनस मिलेगा! और यदि आप 7 लाख या उस से ज्यादा का बीमा धन 15 वर्ष के टर्म के साथ चुनते हैं! तो 75 हजार रूपये प्रति हजार का गारंटी बोनस मिलेगा!
Second Bonus Option-
यदि आप को इस विकल्प को सेलेक्ट करने के साथ 10 साल का टर्म लेते हैं! तो आप 35 रूपये प्रति वर्ष आप को गारंटी बोनस मिलेगा! साथ ही 15 साल का term चुनने पर 40 रूपये प्रति हजार का गारंटी बोनस मिलेगा!