IPPB CSP Online Apply 2023 जाने कैसे मिलेगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का CSP

0
3783
India Post Payment Bank CSP

IPPB CSP Online Apply 2023 जाने कैसे मिलेगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का CSP

IPPB CSP Online Apply 2023 जाने कैसे मिलेगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का CSP: दोस्तों बता दें! की India Post Payment Bank की तरफ से ग्राहक सेवा केंद्र चलाने की सुविधा प्रदान की गयी है! यदि आप पढ़े लिखे बेरोजगार युवा हैं! और रोजगार की तलाश में हैं! तो आप India Post Payment Bank CSP खोल कर के अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं! बता दें की CSP खोलने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की तरफ से सम्पूर्ण मान्यता प्रदान की गयी है! यदि आप भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का CSP लेना चाह रहे हैं! तो इस के लिए आप को ऑनलाइन अप्लाई करना रहेगा! इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक CSP आवेदन करने के पश्चात आप जो लोगों! को सुविधाएं प्रदान करेंगे जिस के बाद आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं!

Benefits of opening India Post Payment bank CSP

India Post का Payment Bank CSP लेने के बाद आप ग्राहकों का बैंक अकाउंट खोल सकते हैं! पैसों का लेन-देन Balance Transfer आदि कर सकते हैं! जितनी सुविधाएं बैंक अपने कस्टमर्स को प्रदान करती हैं! वह सभी सुविधाएं आप भी कस्टमर्स को प्रदान कर सकते हैं! साथ ही आप डाक टिकेट या स्टेशनरी सामन को भी बेच सकते हैं! बैंक में आने वाली सभी नयी नयी सुविधाओं और योजनाओं को आप अपने ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं!

Eligibility For opening India Post Payment bank CSP

  • CSC चलाने वाल व्यक्ति
  • पेट्रोल पंप के मालिक
  • वह व्यक्ति जो बैंक से जुडा हुआ हो!
  • इंडियन गवर्नमेंट/बीमा कंपनियों के एजेंट
  • पढ़े लिखे बेरोजगार युवा
  • सेवा निवृत सरकारी कर्मचारी और पूर्व सैनिक
  • सेवानिवृत शिक्षक
  • सेवानिवृत बैंक कर्मचारी
  • Person running CSC
  • petrol pump owner
  • The person who is associated with the bank!
  • Agents of Indian Government/Insurance Companies
  • educated unemployed youth
  • Retired Government Servants and Ex-Servicemen
  • retired teacher
  • retired bank employee

Qualification for opening India Post Payment bank CSP

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवेदक के पास एक दूकान या साइबर कैफे होना चाहिए! दुकान ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में होना चाहिए! आप  की शैक्षिक योग्यता कम से कम 8वीं पास होना चाहिए! आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए! आवेदक के पास स्वयं का IPPB Bank Account होना चाहिए!

यह भी पढ़ें: PM Kaushal Vikas Yojana New Registration

Important Documents For opening India Post Payment bank CSP

  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पुलिस वेरिफिकेशन
  • ई-मेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो
  • आवास प्रमाण पत्र
  • Ration card
  • pan card
  • Aadhar Card
  • police verification
  • E mail ID
  • mobile number
  • residence certificate
  • Photo 

How To Apply For opening India Post Payment bank CSP

  • सब से पहले आप को IPPB CSP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • अब आप के सामने इस का Home Page Open हो कर के आएगा!
  • यहाँ पर आप को Service Request का एक विकल्प मिलेगा जिसे आप को Click करना रहेगा!
  • इस के बाद आप के सामने IPPB Customers, Non-IPPB Customers के विकल्प दिखाई देंगे!
  • फिर आप को उस विकल्प में Non-IPPB Customers के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने तीन विकल्प दिखाई देंगे
  • जिस में से आप को Partnership With us के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • फिर आप के सामने एक New Page ओपन हो कर के आएगा!
  • जहाँ पर आप का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म होगा!
  • अब इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को आप को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इस के बाद आप को सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच कर देना होगा!
  • फिर आप को सबमिट के बटन पर क्लिअक कर के फॉर्म को संमित कर देना होगा!
  • फिर आप से CSP केंद्र प्रदान करने के लिए IPPB के द्वारा Contact किया जायेगा!
  • फिर सभी चीजें चेक की जाएँगी, सभी चीजें सही पाए जाने पर आप को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक IPPB CSP Center प्रदान कर दिया जायेगा!