Table of Contents
PM Kisan 13th Installment New Update
PM Kisan 13th Installment New Update:प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 13वी क़िस्त जारी कर दी गयी है! जिसका इंतजार किसानो को बहुत दिन से था! उनके लिए बहुत बड़ी खुश खबरी है! पीएम किसान सम्मान निधि योजना कि शुरुवात केंद्र सरकार ने कि थी! जिसे किसानो कि रहत निधि भी कहते है यह केंद्र कि तरफ से update कर दी गयी है! किसानो के खाते में और किसानों को आर्थिक रूप से ₹6000 की सहायता सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है!
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: इसके तहत किसानो को 12 वी क़िस्त उनके खाते में भेज दी जा चुकी है! और वह पैसा उनको मिल भी चूका है अब pm किसान योजना में 13वी क़िस्त के लिए किसान अपनी लसित भी चेक करवा रहे! जिससे उनको पता चल सके कि उनका पैसा आया है! की नहीं तो इसमें घबराने कि कोई बात नहीं है! उनका पैसा केंद्र के द्वारा update कर दिया गया है! तो यह किसानों को दिसंबर के महीने में किसी भी हफ्ते में मिल सकता है! जो फरवरी के शुरवात तक किसानों के खाते में पहुंच जाएगी!
पीएम किसान सम्मान निधि का उद्देश्य : इससे केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य यह था! कि वे अपना इससे थोडा बहुत खर्चा चला सकते थे खेत से ही संबंधित जैसे खाद पानी आदि कि व्यवस्था के लिए अपना कार्य चलाने कि सुविधा दे दी थी! जिसे इस योजना को राहत कोष भी कर दिया गया!
पीएम किसान कि लिस्ट कैसे चेक करे?
अगर आप इसकी list चेक करना चाहते है! तो हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे बताते है! आपको की कैसे इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक करेगे! और क़िस्त ई है या नहीं ये सभी कार्य कैसे इसमें कर पायेगे!
यह भी पढ़े :Ayushman Bharat Card Yojana
PM kisan Beneficiary List कैसे चेक करेगे
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना कि लिस्ट चेक करने के लिए आप pm किसान कि ऑफिसियल website पर जायेगे https://pmkisan.gov.in/ इस link पर जायेगे आपके सामने इसका पेज open हो कर आ जायेगा! इसे आप अपने फोन से भी चेक कर सकते है!
How To Check Pm Kisan List On Pm Kisan Portal:
दोस्तों अगर आप अपना स्टेटस चेक करना चाहते है! तो बहुत ही आसानी है इसके लिए आप किसी नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर भी अपना स्टेटस चेक कर सकते है और फ़ोन से भी!
- पहले आप pm किसान कि website पर जायेगे https://pmkisan.gov.in/ उस पर आपको click करना होगा!
- अब आपके सामने होम पेज open होकर आयेगा इसमें आपको बहुत से आप्शन मिलेगे जिसमे से आपको Beneficiary List के आप्शन पर click करना होगा!
- अब आप इस लिस्ट में चेक करने के लिए click करेगे यहाँ पर आपको एक नया पेज खुल कर आयेगा!
- Beneficiary List पर click करते ही आपको कुछ आप्शन मिलेगे जहा आपको अपना जिला तहसील ब्लाक village आदि का चयन करके आप अपने नाम चेक कर सकते है!
- इस तरह आप अपने गाव को चुनेगे तो आपके सामने पुरे गाव के सदस्यों का डाटा open होकर आ जायेगा जितने लोगो ने online करवाना है और जो लोग इसके पात्र है वे सभी वहा पर दिख जायेगे!
- उसमे अगर आपका नाम है तो आप भी उसके पात्र है इससे आपको परेसान होने कि कोई जरुरत नहीं होगी!
इस तरह आप अपना पीएम किसान स्टेटस चेक कर सकते है !इस लिय हम चाहते है कि आपको कोई परेशानी नहीं होगी मेरे द्वारा बताये गए आर्टिकल के द्वारा स्साब जानकारी प्राप्त हो गे होगी और आप समझ भी गए है!