LIC Jeevan Anand Yojana 2023 आवेदन कर के पाए ढेरों आकर्षक लाभ

0
3168
LIC Jeevan Anand

LIC Jeevan Anand Yojana 2023 आवेदन कर के पाए ढेरों आकर्षक लाभ

LIC Jeevan Anand Yojana 2023 आवेदन कर के पाए ढेरों आकर्षक लाभ: दोस्तों आज हम आप को इस पोस्ट के माध्यम से LIC Jeevan Anand Yojana 2023 के बारे में बताने वाले हैं! इस योजनाके भीतर आप को आवेदन करने के लिए ऑफलाइन प्रोसेस को फॉलो करना होगा! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!

LIC Jeevan Anand Yojana – What is the death benefit?

यदि आप इस योजना के भीतर आवेदन करवाते हैं! और पालिसी अवधि के दौरान ही पालिसी होल्डर की म्रत्यु हो जाति है! तो म्रत्यु होने पर मिलने वाली बीमा राशि के रूप में निर्धारित किया जायेगा और निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतरिक्त बोनस यदि है! तो वह देय होगा! म्रत्यु होने पर मिलने वाली बीमा राशि को मूल बीमा राशि के अधिकतम 125% या वार्षिक प्रीमियम की 10 गुना राशि के रूप में निर्धारित की जाएगी! म्रत्यु होने पर मिलने वाली राशि म्रत्यु तिथितक चुकाए गए सभी प्रीमियम के 105% से कम नहीं होगा!

Benefits payable at the end of the policy term

बता दें की निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतरिक्त बोनस अगर है, तो मूल बीमा राशि, जीवित रहने पर policy term की समाप्ति पर एकमुश्त दी जाएगी! बस शर्त यह होगी की सभी डे प्रीमियम का भुगतान कर दिया गया हो!

Profit Sharing

Policy निगमन के लाभ में सहभागिता करेगी और पालिसी अवधी के दौरान निगम के अनुभव के हिसाब से घोषित होने वाले साधारण प्र्त्यारती बोनस को प्राप्त करने के लिए पात्र होगी! बस शर्त ये होगी की Policy पूरी तरह से चालु होनी चाहिए! Policy अवधी के दौरान म्रत्यु की वजह से यदि कोई दवा उत्पान्न होती है! या उत्तर्जीविता हित लाभ का भुगतान देय हो तो प्लान के भीतर उस वर्ष में आखरी बोनस भी घोषित किया जा सकता हैं!

LIC Jeevan Anand Yojana – What is the optional benefit?

LIC’s Accidental Death and Disability Benefit Rider

LIC की दुर्घटना म्रत्यु और विकलांगता हितलाभ राइडर, Policy Term के दौरान अतरिक्त प्रीमियम के भुगतान पर वैकल्पिक राइडर के रूप में उपलब्ध हैं! Policy Term के दौरान दुर्घटना में म्रत्यु होने की स्थिति में दुर्घटना हित लाभ बीमा राशि का भुगतान एक मुश्त राशि के रूप में मूल प्लान के भीतर मिलने वाले म्रत्यु हितलाभ के साथ किया जायेगा! दुर्घटना की अजः से होने वाली अचानक स्थायी विकलांगता की स्थिति में दुर्घटना की तारीख के 180 दिनों के भीतर Accsident हितलाभ बीमा राशि के बराबर राशि का भुगतान 10 वर्षों तक समान मासिक किश्तों में किया जायेगा! और दुर्घटना हितलाभ बीमा राशि के भावी प्रीमियम के साथ साथ मूल बीमा राशि जो पालिसी के भीतर Accidental  हितलाभ बीमा राशि के बराबर होती है!उस के भाग के प्रीमियम नहीं लिए जायेंगे!

यह भी पढ़ें: CSC Aadhar Print Service 2022

LIC Jeevan Anand Yojana – What should be the qualification for application?

दोस्तों बता दें की इस योजना के भीतर आवेदन करने के लिए आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए! और आवेदक की आयु 18 साल से कम और 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए!

LIC Jeevan Anand Yojana – What documents will be required?

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Aadhar Card
  • bank account
  • pan card
  • mobile number
  • passport size photo

How to apply in LIC Jeevan Anand Yojana?

  • इस योजना के भीतर आवेदन करने के लिए सब से पहले आप को नजदीकी LIC Office जाना होगा!
  • यहाँ से आप को LIC Jeevan Anand Yojana का फॉर्म प्राप्त हो जायेगा!
  • अब आप को इस फॉर्म में पूची गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इस के बाद आप को सभी जरूरी दस्तावेजों को स्वा प्रमाणित कर के फॉर्म के साथ अटैच कर देना होगा!
  • फिर आप को फॉर्म जको LIC कार्यालय में जाना होगा!
  • और वहा से रसीद प्राप्त कर लेना होगा!