Table of Contents
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana Apply Online 2022
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana Apply Online 2022: बता दें की MP Government के द्वारा युवाओं के विकास के लिए तमाम प्रकार की योजनाओं को चलाया जाता है! उन्ही में से एक और योजना का सुभारम्भ किया गया है! जिस का नाम है Mukhyamantri Yuva Internship Yojana! इस योजना! को ख़ास कर के मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए शुरू की गयी है! बता दें की इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को विकास योजनाओं के कार्य का अनुभव दिया जायेगा! इस योजना के जरिये 4695 युवाओं को Select किया जायेगा! Select किये गए युवाओं को मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र कहा जायेगा! इस योजना के भीतर लाभ प्राप्त करने के लिए आप Online और Offline दोनों ही माध्यम से कर पाएंगे! यदि आप इस योजना से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana
युवाओं के विकास के लिए! Madhya Pradesh government के अटल! Tal Bihari Vajpayee Institute of Good Governance Policy Analysis के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी है! इस योजना के भीतर युवाओं को विकास योजनाओं के कार्य का अनुभव दिया जायेगा!
इस योजना के तहत मध्य प्रदेश राज्य के Graduation and post graduation youth की भर्ती की जाएगी! बता दें की इस योजना के माध्यम से राज्य के मध्य प्रदेश राज्य के 4695 युवाओं का चयन किया जायेगा! Selected युवाओं को मध्यप्रदेश Government के द्वारा इस योजना के भीतर 8 हजार रूपये का स्टाईपेंड हर महीने दिया जायेगा! और बता दें की प्रत्येक विकास खंड में 15 इंटरस युवाओं को Select किया जायेगा! टोटल 313 विकास खण्डों में 4695 इंटरस की भर्ती की जाएगी! यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं! तो आप को 7 December 2022 से MP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!
Objective of MP Yuva Internship Yojana
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य MP Government के द्वारा!युवाओं के विकास के लिए शुरू किया गया है! इस योजना के माध्यम से राज्य के graduate and post graduate youth को तमाम! Government Departments की विकास योजनाओं की Internship प्रदान करना है! जिस के जरिये MP के युवा विकास योजनाओं के लिए जमीनी स्तर पर! काम कर के अपने राज्य के कामों का अनुभव प्राप्त कर सकते है! इस योजना के माध्यम से MP Government के द्वारा 8 हजार रूपये प्रतिमाह का stipend दिया जायेगा! जिस की मदद से लोगों को काफी लाभ मिलेंगे!
यह भी पढ़ें: Axis Bank Cash Transaction Register
Eligibility for Chief Minister Youth Internship Scheme
- इस योजना के भीतर लाभ प्राप्त करने के लिए आपका MP का मूल निवासी होना चाहिए!
- आप की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 29 वर्ष होनी चाहिए!
- आप की शैक्षिक योग्यता Graduation and Post Graduation होनी चाहिए!
- डिग्री कोर्स पास करने के बाद 2 साल के अन्दर आप इस योजना! के भीतर लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं!
Documents required for applying in Mukhyamantri Yuva Internship Yojana
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- 10th 12th की मार्कशीट
- graduate or post graduate पास मार्कशीट .
- निवास प्रमाण पत्र
- Aadhar card
- mobile number
- E mail ID
- 10th 12th mark sheet
- graduate or post graduate pass mark sheet.
- Address proof
How to apply for Chief Minister Youth Internship Scheme?
इस योजना के भीतर लाभ प्राप्त करने के लिए आप को ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mponline.gov.in/portal/ पर जा कर के आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!