Table of Contents
बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें!
जाने बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे! लिंक करें-
दोस्तों आपको बता दे! कि government के द्वारा कुछ दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार! अब आपको अपने! बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक करना आवश्यक कर दिया है! चाहे आपका खाता किसी भी बैंक में क्यों न हो!
Linking Aadhaar Card with Bank Account
अगर आप अपना आधार card बैंक account से link नही कराते है! तो आपका खाता LOCK कर दिया जायेगा! जिसकी वजह से आपका बैंक अकाउंट बंद हो जायेगा! और आप कोई भी काम बैंक अकाउंट से नही कर सकेंगे! और इसी के साथ आप कोई भी सरकारी योजनाओ का लाभ नही उठा सकेंगे! अगर आपने अभी तक आपना बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नही करवाया है! तो अब आप घर में बैठ कर अपना आधार कार्ड लिंक कर सकेंगे! Bank Account Aadhaar Card से लिंक कराने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत होगी!
दोस्तों अब आप भी घर बैठे! अब अपना बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक कर सकते है! वो भी आसानी से दोस्तों हम आपको इस पोस्ट के जरिये! ये बतायेंगे की आप कैसे! अपना बैंक अकाउंट आधार कार्ड लिंक कर सकते है! अगर पूरी जानकारी जानना है! की आप खुद से अपना बैंक अकाउंट आधार कार्ड लिंक करे! तो आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े!
How to link aadhar card to bank account?
दोस्तों आपको बता दे! की जो उमीदवार नेट बैंकिंग, एटीएम, ऑफिसियल वेबसाइट, एसएमएस के द्वारा अपना AADHAAR CARD BANK ACCOUNT से लिंक कर सकते है! यदि आप आधार कार्ड से बैंक खाते को लिंक कराते है! तो उसके लिए आपको बहुत साडी सुविधाएँ मिलती है! सरकार के द्वारा जो इस प्रकार है!
मनरेगा में जो लोग काम कर रहे है! उनकी मजदूरी के रूपये बैंक अकाउंट में अब सीधे भेज दिए जाते है! DTB के जरिये लाभार्थी के खाते में अब पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते है! और इसी के साथ ही सरकार के द्वारा कई सरकारी योजनायें चलाई जा रही है! जिनके रूपये इसी बैंक अकाउंट में आते है! इस लिए आपका भी बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना बहुत जरुरी हो गया है! दोस्तों आज हम आपको बतायेंगे! की कैसे आप भी बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सा सकते है! दोस्तों और अधिक जानने के लिए हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े!
ATM के द्वारा बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक कैसे करे ?
यदि आप भी ऑनलाइन के जरिये! या बैंक नही जाना चाहते है! आप कुछ ही समय में ATM से कैसे आप बैंक खाते को आधार से लिंक कर सकते है! अब हम आपको आगे बतायेंगे! कि आप एटीएम कार्ड से बैंक खाते से आधार कार्ड को कैसे लिंक कर सकते है!
- सबसे पहले आप अपने बैंक शाखा के नजदीकी ATM में जाये!
- उसके बाद आप अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करें!
- इसके बाद आप अपना पिन code को डाले!
- इस प्रोसेस के बाद आप सर्विस सर्विस रजिस्ट्रेशन पर click करें!
- और फिर आधार रजिस्ट्रेशन के option पर जाएँ!
- इसके बाद जो लोग इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते है! अपने अकाउंट के प्रकार को चुने करेंट/सेविंग!
- और फिर आप अपना AADHAR कार्डका number submit करे!
- अब आपको आधार कार्ड नंबर कन्फर्म करने के लिए फिर से दोबारा से FILL करना होगा!
- इसके proses के बाद आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा!
- फिर आपके फ़ोन पर आया हुआ OTP submit करना होगा!
- इसके बाद आपका आधार बैंक से लिंक कर दिया जायेगा!
- बैंक द्वारा आपका आवेदन की स्वीकृति की जाएगी!
- इस प्रकार आपकी यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी!
Link bank account with Aadhaar through SMS?
यदि अप भी SBIके खाता धारक है! तो हम आप को बतायेंगे की आप! किस तरीके से एक SMS के जरिये अपना BANK account लिंक करा सकते है! इसके लिए आपको कही भी जाने जाने की जरूरत नही है! अब आप आपने फ़ोन के जरिये! एक मेसेज से गहर पर रह कर स्वयं आधार कार्ड लिंक कर सकते है! लेकिन उम्मीदवार को ध्यान देना होगा! की आपको उसी नंबर से मेसेज करना होगा! जो नंबर बैंक खाते में रजिस्टर हो! आप और किसी नंबर से मेसेज नही कर सकते है!
- सबसे पहले आपके पास एक मोबाइल फोन होना जरुरी है!
- आपको अपने फोन के मैसेज एप्प में जाना होगा!
- उसके बाद आपको इनबॉक्स में टाइप करना है! UID<space><Aaadhar Number<Account Number>
- उसके बाद आप इस मेसेज को 567676 पर भेज दें!
- आपको आधार बैंक से लिंक होने का मैसेज मिल जायेगा!
- यदि आपका आधार लिंक किसी भी स्थिति में नहीं होता! तो आपको बैंक जाने का आग्रह किया जायेगा! और यदि आपका फोन नंबर भी बैंक से लिंक नहीं होगा! तो भी आपके फोन में मैसेज द्वारा आपको सूचित कर दिया जायेगा!
How to link aadhaar card to bank account through net banking?
दोस्तों क्या आपको पता है! की आप अपना बैंक अकाउंट आधार कार्ड से आसानी से लिंक कर सकते है! इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी login id बनाकर profile बना ले! और उसके बाद दी गयी! जानकारी को फोलो करे जैसे की लिखा हुआ है!
- सबसे पहले आप SBI की आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर जाएँ!
- इसके बाद आप नेट बैंकिंग के अकाउंट पर LOGIN करें!
- इस प्रोसेस के बाद E-sarvice पर click करना होगा!
- इसी के बाद आप UPDATE AADHAR with E accountके optionको CHOSE करे!
- इसके बाद अब आपने जो लॉगिन आईडी बनाते! समय पासवर्ड दर्ज किया होगा वह पासवर्ड डालें!
- और submit के option पर click करें!
- अब आप DROPDWON में जाकर CIF नंबर को को चुने!
- अब आपका आधार कार्ड बैंक से link हो जायेगा!
- link होने के बाद आपकी सहमती के लिए आपके रजिस्टर फ़ोन में sms आयेगा!
- इस तरीके से आपकी सारी प्रक्रियां ख़त्म होती है!
How to link aadhaar card to bank account through mobile app
दोस्तों आपको बता दे! की कई सारी बैंक को ने अपने कस्टमर की सुविधा के लिए! AAP NET BANKING की सुविधा दी है! आप चाहे किसी अन्य राज्य में है! तो आप मोबाइल एप्प के माध्यम से किस प्रकार! आप अपने आधार को बैंक से लिंक कर सकते है! हम इस प्रक्रिया में आपको एसबीआई एप्प के बारे में बता रहे है!
मोबाइल एप्प के जरिये! बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें! तो आगे दिए गये step के ध्यान से पढ़े! और फोलो करे!
- सबसे पहले उम्मीदवार जो इस योजना का लाभ उठा न चाह रहे है! वो अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाये!
- इसके proses के बाद आपको YONO SBI: Banking & Lifestyle मोबाइल एप्प इंस्टाल करना होगा!
- इसके बाद App को open कर ले!
- इस प्रोसेस के बाद REQUEST पर click करे!
- इसके बाद आधार के option को चुने!
- अब आधार के LINKING के option को चुने!
- ड्रापडाउन मेन्यू पर CIF नंबर को चुने!
- इसके बाद आप अपना आधार नंबर submit करे!
- अब बाद दिशा-निर्देश को पूरा पढ़ें और टिक का निशान लगा दे!
- और अंत में submit के BUTTON पर click कर दे!
- अब आपके फ़ोन पर एक मैसेज आ जायेगा आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक हो गया है!
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप ओके के बटन पर क्लिक कर दे!
- इस तरीके से आपकीसारी प्रोसेस कम्पलीट हो जाती है!
How to link bank with aadhaar in offline mode?
यदि आप भी OFFLINE MODE में रजिस्टेसन करना चाहते है! तो आप अपने बैंक शाखामें जाकर आधार कार्ड लिंक करा सकते है! यहाँ हम आपको ऑफलाइन MODE में आधार कार्ड को! बैंक अकाउंट में कैसे लिंक करे ये बयेंगे! और अधिक जानकारी के लिए नीच दिए गए step को ध्यान से पढ़े!
- इसके लिए आपको अपने साथ एक आधार कार्ड की photo COPY ले जानी होगी!
- इसी के बाद आपको बैंक में जाना होगा! और वहां से आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने के लिए आवेदन फॉर्म लेकर भरना होगा!
- अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी भरनी होगी!
- और आप आधार कार्ड की फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर ले!
- आधार कार्ड का VERIFICATION होने के बाद! आपका आधार कार्ड लिंक कर दिया जायेगा! और जो आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से रजिस्टर है! उस पर लिंक से संबंधित मैसेज आ जायेगा!
- इस तरीके से आपकी सारी PROSESING खत्म होती है!
how to link aadhar bank online
यदि आप भी NET BANKING के द्वारा आधार कार्ड link करना चाहते है! तो OFFICIAL WEBSITE पर जाकर भी घर पर बैठ कर आवेदन कर सकते है! और इसके लिए आप हमारे द्वारा दिए हुए step को ध्यान से पढ़े! और FOLLOW करे! हम यह पर आपको STATE BANK OF INDIA के बारे में बता रहे है! आपकी जिस शाखा में अकाउंट है! आप उसकी OFFICIAL WEBSITE पर जाकर link कर सकते है और अपना!
- सबसे पहले आपको अपने बैंक शाखा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! जैसा कि नीचे दी गयी पिक्चर में दिखाया गया हैं!
- उसके बाद आपके सामने एक HOME page open हो जायेगा!
- HOME page पर आपको login के option पर click करना होगा!
- लॉगिन करने के बाद आपको आधार लिंकिंग में जाकर! अपडेट आधार विद बैंक अकाउंट का एक लिंक आएगा, उस लिंक पर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक new page open जायेगा!
- यहाँ आपको अपना अकाउंट नंबर और CAPTURE code submit करना होगा!
- उसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और कन्फर्म करना होगा!
- इसके बाद नियम और दिशा-निर्देश को पढ़ ले और tic कर दे!
- और अंत में आपको submit के option पर click करना होगा!
- आपके रजिस्टर मोबाइल पर आपके आधार लिंक होने का मेसेज आ जायेगा!
- इस तरीके से आपकी सारी PROSESING खत्म होती है!