Aadhar Card Franchise Businese हर महीने कमायें 10 से 15000

0
2181
Aadhar Card Franchise

Aadhar Card Franchise Businese  हर महीने कमायें 10 से 15000

Aadhar Card Franchise Business हर महीने कमायें 10 से 15000: दोस्तों आज हम आप को एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं! जहाँ पर आप अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं! वह भी बिना कोई इन्वेस्टमेंट के! यदि आप पढ़े लिखे शिक्षित बेरोजगार युवा है! तो यह आप के लिए काफी अच्छा विकल्प है! दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! आज के समय में आधार कार्ड लोगों के लिए कितना जरूरी हो गया है! आज कल बिना आधार कार्ड के कोई भी काम नहीं हो सकता है! आप कोई भी काम करवाएं प्राइवेट या सरकारी हर काम के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता जरूर पड़ती है! इस लिए आप को आधार कार्ड बहुत ही अच्छे से रखना होगा! यदि आप के आधार में कोई भी सुधार करना हो तो आप अपने नजदीकी CSC Center या UIDAI की Franchise में जा कर के Correction करवा सकते हैं!

दोस्तों यदि आप आधार कार्ड Franchise लेना चाह रहे हैं! तो आप बिलकुल ले पाएंगे! लेकिन पहले आप को UIDAI के द्वारा आयोजित एक परीक्षा पास करनी होगी!फिर आप को Service Center खोलने के लिए लाइसेंस दे दिया जायेगा! Exam पास करने के बाद आप को आधार नामांकन संख्या और बायोमेट्रिक सत्यापन करना होगा! फिर CSC Center से Registration  करना होगा!

यह भी पढ़ें: Aadhar Card Mitra Portal ID आधार मित्र कैसे बने

Learn how to apply?

  • आधार कार्ड फ्रैंचाइज़ी प्राप्त करने के लिए NSEIT की Official  Website https://uidai.nseitams.com/ UIDAI/LoginAction_input.action पर जाना होगा!
  • अब यहाँ पर आपको Create News User का एक विकल्प मिलेगा!
  • इस विकल्प को क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • यहाँ पर आपको  शेयर कोड इंटर करने को कहा जायेगा! Share Code के लिए आपको https://resident.uidai.gov.in/ offline-kyc पर जाकर Offline E-Aadhar डाउनलोड करना है!
  • Download करने के बाद आपको XML File और Share दोनों ही डाउनलोड होंगे!
  • आवेदन करते वक्त आपके Screen पर एक फॉर्म ओपन हो जायेगा!
  • अब आप को इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इसके बाद आप को सबमिट के विकल्प को क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!
  • इसके बाद User ID और Password आपकी ईमेल आईडी पर आ जायेगा!
  • इस ईमेल आईडी और पासवर्ड के माध्यम से Aadhar Testing and Certificate के Portal पर बहुत ही आसानी से लॉग इन कर सकते हैं!
  • फिर आप के सामने Continue का एक विकल्प आएगा जिसे आप को क्लिक करना रहेगा!
  • अब आप के सामने एक और फॉर्म ओपन हो कर के आएगा!
  • इस फॉर्म में पूछ गयी सम्पूर्ण जानकारियों को आप को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • फिर आपको अपने फोटो और digital Signature अपलोड करने होंगे!
  • इसके बाद सभी जानकारियों को चेक करने के बाद सबमिट के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आप Payment करना होगा!
  • Payment करने के लिए आपको website के menu में जाना होगा!
  • वहा पर आप को एक पेमेंट का विकल्प दिखाई देगा जिसे आप को क्लिक करना रहेगा!
  • इस प्रकार आप पेमेंट कर पाएंगे!

center booking process

सारा प्रोसेस कम्प्लीट होने के बाद आप को 1 से 2 दिन का इन्तजार करना होगा! इसके बाद आप को दोबारा से लॉग इन करना होगा! लॉग इन करते वक्त आप को Book Center पर Click करना होगा! अब आप अपना नजदीकी सेण्टर सेलेक्ट कर सकते हैं! फिर आप से एक टेस्ट लिया जायेगा! फिर आप को Date और Time निर्दिष्ट करना होगा! इसके बाद आप Exam देने योग्य हो जायेंगे! और कुछ समय बाद आपको Admit Card मिल जायेगा!