Table of Contents
Uttar Pradesh PMAY Gramin New List 2022
Uttar Pradesh PMAY Gramin New List 2022: उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के! जिन नागरिकों ने प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत अपना आवेदन किया था! वह ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर के! Uttar Pradesh PMAY Gramin New List 2022 में अपना नाम चेक कर सकते हैं! इस सूची में उत्तर प्रदेश के जिन भी नागरिकों का नाम होता है! उनको इस योजना के भीतर पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाती है! Central Government के द्वारा PM आवास योजना के भीतर देश के सभी शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों को 120000 रूपये की आर्थिक मदद और पहाड़ी क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों को 130000 रूपये की आर्हिक मदद प्रदान की जाएगी!
अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है! और आप ने उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना आवेदन किया हुआ हैं! और अभी आप देखना चाह्राहे है की आपका नाम Uttar Pradesh PMAY Gramin New List 2022 में है या नहीं! तो आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढना होगा! इस पोस्ट के माध्यम से आपको सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!
Uttar Pradesh PMAY Gramin List
उत्तर प्रदेश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा ग्रामीण आवास प्रोग्राम के भीतर सम्पूर्ण देश के गरीब लोगों को पक्के आवास की सुविधा प्रदान करने के लिए 1 April 2016 से इंदिरा आवास योजना को PMAY-G में पुनर्गठित किया गया था! उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट UP के माध्यम से गरीब परिवारों को पक्के मकान की आवासीय सुविधा प्रदान करना और उनकी मूल भूत आवश्यकताएं जैसे रसोईघर, शौचालय, नरेगा से 90 और 95 दिनों की मजदूरी, शुद्ध पेय जल की सुविधा और मनरेगा से 90 और 95 दिन की मजदूरी साथ ही बिजली कनेक्शन और LPG कनेक्शन आदि की भी जिम्मेदारी भी गवर्नमेंट का मौलिक कर्तव्य है!
दोस्तों आप को बता दें की अभी तक PMAY Gramin List UP 2022 के माध्यम से उत्तर प्रदेश के लगभग 6 लाख लाभार्थियों के Bank Account में 2691 करोड़ रूपये Transfer किये जा चुके हैं! आपको बता दें की पहले की अपेक्षा इस योजना में बहुत से बदलाव किये गए हैं! जैसे पहले 20 वर्ग मीटर के आकर का घर बनाया जाता था! लेकिन अब इस को बढ़ा कर के 25 वर्ग मीटर कर दिया गया है!
Purpose of PMAY Gramin List UP
UP Government का PMAY Gramin List को जारी करने का मुख्य उद्देश्य UP के गरीब बेघर नागरिकों को पक्के घर की सुविधा का लाभ पहुचाना है! उत्तर प्रदेश के जितने भी नागरिकों का नाम इस लिस्ट में शामिल होता है! उन्हें ही इस योजना के भीतर लाभ प्रदान किया जाता है! उत्तर प्रदेश के आवेदनकर्ता pmayg.nic.in पर जा कर के ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं! इसके लिए आपको कहीं जाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी! किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे! आप अपने घर पर रहते हुए ऑनलाइन बहुत ही आसानी से लैपटॉप या मोबाइल की मदद से लिस्ट में अपने नाम को चेक कर पाएंगे!
Benefits of Pradhan Mantri Awas Gramin List Uttar Pradesh 2022
Pradhan Mantri Awas Gramin List Uttar Pradesh 2022 में जिन नागरिकों का नाम शामिल होता है! उन को इस योजना के भीतर लाभ प्रदान किया जाता है! UP के समतल क्षेत्र के लाभार्थियों को इस सूची के जरिये 120000 रूपये और पहाड़ी क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों को 130000 रूपये की आर्हिक सहायता प्रदान की जाती है! साथ ही उन्हें सोईघर, शौचालय, नरेगा से 90 और 95 दिनों की मजदूरी, शुद्ध पेय जल की सुविधा और मनरेगा से 90 और 95 दिन की मजदूरी साथ ही बिजली कनेक्शन और LPG कनेक्शन आदि की भी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है!
यह भी पढ़ें:Mera Ration Mera Adhikar Yojana 2022 Online Registration
Process to view PMAY Gramin List UP 2022
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- Home Page पर आपको Physical Progress Reports के विकल्प के तहत High Level Physical Progress Report के Option को Click करना है!
- इसके बाद आपके सामने एक New Page ओपन हो कर के आएगा!
- इस पेज में आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- फिर आपको Search के Button को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आपके सामने Uttar Pradesh PMAY Gramin New List 2022 ओपन हो कर के आ जाएगी!
How to check your name in Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Uttar Pradesh 2022?
आप इस लिस्ट में अपने नाम को 3 प्रकार से चेक कर सकते हैं-
- आधार कार्ड नंबर से
- रजिस्ट्रेशन नंबर से
- अपने नाम से
By your name
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- फिर आपके सामने Home Page Open हो कर के आएगा!
- इस Home Page पर आपको Stakeholders के Section में IAY/PMAYG लाभार्थी के विकल्प को क्लिक करना है!
- फिर आपको Advanced Search के Option को क्लिक करना है!
- इस के बाद आप के सामने एक Page खुल कर के आएगा!
- इस Page में आपको डिस्ट्रिक्ट, ब्लाक, पंचायत, वर्ष आदि को सेलेक्ट कर के By Name के विकल्प को क्लिक करना होगा!!
- फिर नाम की जगह पर अपना मान लिख कर के सर्च के आप्शन को क्लिक कर देना है!
- फिर आप अपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर नाम को चेक कर पाएंगे!
registration number के द्वारा
- सबसे पहले आपको Uttar Pradesh Gramin Vikas Mantralay की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- फिर आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- इस Home Page पर आपको Stakeholders के Section में IAY/PMAYG लाभार्थी के विकल्प को क्लिक करना है!
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर के सबमिट के बटन को क्लिक कर देना है!
- इस प्रकार आप रजिस्ट्रेशन नंबर से लिस्ट में अपना नाम देख पाएंगे!
By aadhar number
- सबसे पहले आपको Uttar Pradesh Gramin Vikas Mantralay की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- Home Page पर आपको Stakeholders के Section में IAY/PMAYG लाभार्थी के विकल्प को क्लिक करना है!
- फिर आपको Advance Search के Option को क्लिक करना है!
- इसके बाद आपको District, Block, पंचायत, वर्ष आदि का चयन कर के Search By Aadhar Number पर Click करना होगा!
- Aadhar Number की जगह पर अपना Aadhar Number इंटर करना होगा!
- फिर आपको Search के Button को Click करना होगा!
- इस प्रकार आप आधार नंबर के माध्यम से इस योजना के भीतर लिस्ट में अपने नाम को चेक कर पाएंगे!