Table of Contents
Kisano Ke Liye 3 Lakh Rupye Tak ke Karj Par Di Gayi Choot
Kisano Ke Liye 3 Lakh Rupye Tak ke Karj Par Di Gayi Choot: Central Government ने Kisan Credit Card पर 3 लाख रूपये तक के ऋण पर 1.5 प्रतिशत ब्याज दर पर छूट देने का फैसला किया है! जिस के भीतर 2022-23 से 2024-25 के बीच क्रषि और किसान कल्याण! मंत्रालय को एक्स्ट्रा 29,047 करोड़ रूपये उपलब्ध करवाए जायेंगे!
Central Government ने किसानों को काफी बड़ा तोहफा दिया है! आपको बता दें की केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किसान क्रेडिट कार्ड! किसानों को तीन लाख रूपये तक के कर्ज पर दी जाएगी छूट! पर 3 लाख रूपये तक के कर्ज माफ़ी को मंजूरी दी है! जिस के भीतर 2022-23 से 2024-25 के बीच क्रषि और किसान कल्याण मंत्रालय को एक्स्ट्रा 29,047 करोड़ रूपये उपलब्ध करवाए जायेंगे! यह लोन RRBS सहकारी बैंकों के अलावा कम्प्यूट्रीकृत पैक के माध्यम से दिए जायेंगे!
What did Union Minister Anurag Thakur say?
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर जी के द्वारा बताया गया! की अभी तक 3 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है! साथ ही सरकार ने इस योजना की क्रेडिट गारंटी को भी 4.5 करोड़ रूपये से बढ़ा कर के 5 करोड़ रूपये कर दिया है!
यह भी पढ़ें: Jal Jeevan Hariyali Yojana 2022 Online Application Form
Who will be given the benefit of this loan?
आपको बता दें यह ऋण किसानों को खेती और संबद्ध गतिविधियों की कार्यशील पूंजी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए 79 प्रतिशत प्रत्येक वर्ष की दर से दिया जाता है! पहले इस कर्ज को केवल क्रषि करने वाले किसानों को दिया जाता था! परन्तु अब इस लोन को पशुपालन, डेरी, और मत्स्य पालन जैसे व्यवसाय करने वाले किसानों को भी दिया जाता है!
Employment opportunities will increase in agriculture
Government के इस फैसले के बाद Kisan Credit Card के माध्यम से कर्ज लेने वाले किसानों की संख्या में बढ़ोतरी होगी! इस से किसानों को काफी लाभ होगा! इस से किसान अपनी खेती में सुधार कर पाएंगे! जिस से उन्हें इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे!