Tax Saving Scheme 2022

0
658
Tax Saving Schemes

Tax Saving Scheme 2022

Tax Saving Scheme 2022: प्यारे दोस्तों यदि आपका कोई बड़ा बिजनेस है या आप या आप नौकरी यापेशा करते है! तो आपको टैक्स सेविंग की तैयारी करनी चाहिए! क्योंकि यदि आपका रोजगार अच्छा होता है! और आप अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं! तो ऐसे में आपको Tax से मिलने वाली छूट के बारे में जानकारी होनी चाहिए! Tax कहा पर देना है! कैसे बचत की जाती है! यह सभी जानकारियां होनी चाहिए! आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं! तो आपसे निवेदन है की आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढियेगा! यदि आप रिटायरमेंट के वक्त फण्ड को एकत्रित करना चाहते हैं! ताकि आप अपने वृद्धअवस्था के जीवन को अच्छे से यापन कर सकें!

आपको बता दें Tax सेविंग करने के लिए सरकार ने तमाम प्रकार की Tax सेविंग schemes चला रही! जिस से आपको tax में राहत मिल सकती है!

PPF और LIC प्रीमियम पर टैक्स से छूट?

प्यारे दोस्तों आपको बता दे की Public प्रोविडेंट फण्ड Tax Saving के सबसे अच्छे Options में से एक है! इस निवेश की परिपक्वता राशि और ब्याज पर कर नहीं लगता है! लम्बे समय में इसका परिणाम एक सुरक्षित निवेश और एक बड़ा फण्ड होगा! PPF खतों में निवेश पर धारा 80 C के तहत Tax की छूट मिलती है! यदि आपने कोई Policy ली है! तो LIC प्रीमियम आपके Tax से काटा जायेगा! धारा 80 C के तहत 1.50 लाख रूपये तक की टैक्स छूट का दावा किया जा सकता है!

ईपीएफ के लिए करों से छूट?

नियोक्ता भविष्य निधि वेतन भोगी लोगों  के लिए सबसे आसन कर बचत विकल्पों में से एक है! इसके भीतर भी 80 C के तहत छूट मिलती है! EPF का प्रबंधन केन्द्रीय न्यासी बोर्ड के द्वारा किया जाता है! PF का ब्याज 2.5 लाख रूपये प्रति वर्ष तक  ऋण फ्री है!

यह भी पढ़ें: HDFC BC Login Registration

सुकन्या समृद्धि योजना Tax Saving Scheme 

प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही सुकन्या सम्रद्धि योजना कन्याओं के विकास के लिए सबसे बेहतरीन योजना है! यह योजना 8.5 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर प्रदान करता है! जब कन्या 18 वर्ष की आयु तक पहुच जाती है! तो जमा की गयी राशि का 50 % तक निकाल सकते हैं! माता-पिता अपने बच्चों के नाम पर खाता खोल सकते हैं! एक वित्तीय वर्ष में निवेश की अधिकतम सीमा 1.5 लाख रूपये है! आपको बता दें की निवेश करना, और परिपक्व करना कर फ्री है!

NPS के लिए करों से छूट?

धरा 80 CCE के तहत, राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) 1.5 लाख रूपये की कर छूट के लिए पात्र है! इसके अलावा धारा 80CCD (1B) के तहत 50 हजार रूपये की एक्स्ट्रा छूट भी मिलती है!

टैक्स सेविंग फीचर वाली FD को टैक्स से छूट मिलती है?

वेतन भोगी आय वालों के लिए Tax बचाने के लिए Tax Saving Fixed deposit एक और विकल्प है! यह Tax Saving FD में से एक है! जिस के भीतर आप 1.5 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते है! Tax Saving FD में 5 साल की लॉक इन अवधि होती है! यह वेतन भोगी वर्ग के लिए एक बहुत ही अच्छा सुरक्षित कर बचत का ऑप्शन है! लेकिन Tax Saving FD Return पर Tax लगता है!