Table of Contents
Sahaj Jan Seva Kendra Apply 2022
Sahaj Jan Seva Kendra Apply 2022: प्यारे दोस्तों अगर आप सहज जन सेवा केंद्र खोलने के बारे में सूच रहे हैं! तो यह आर्टिकल ख़ास आप के लिए है! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की आप कैसे सहज जन सेवा केंद्र कोल सकते हैं! क्या प्रोसेस है! Login ID Password ले कर के कैसे आप अपने सहज पोर्टल पर काम कर सकते हैं! तो दोस्तों निवेदन है की पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढियेगा! हमारे बताये हुए तरीके से आप सहज आई डी आसानी से ले पाएंगे! और अपना खुद का बिजनेश शुरू कर पाएंगे! और अच्छी कमाई कर पाएंगे! सहज जन सेवा केंद्र आपको बैंकिंग सर्विस भी प्रोवाइड करवाता है!
सहज जन सेवा केंद्र आपको सभी प्रकार की सरकारी और अर्ध सरकारी सेवाएँ प्रदान करता है! इस सेवाओं को आप अपने गांव और कस्बे के लोगों तक पहुंचा सकते हैं! सज जन सेवा केंद्र के लिए आप ऑनलाइन बड़ी ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं! इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी!
Government Services of Sahaj Jan Seva Kendra
सहज जन सेवा केंद्र की माध्यम से आप लोगों को निम्न लिखित सेवाएँ दे सकते हैं!
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- खसरा
- खतौनी
- रोजगार कार्यालय में पंजीकरण
- ग्रामीण क्षेत्र में जन्म और म्रत्यु प्रमाण पत्र
- नये राशन कार्ड के लिए आवेदन
- राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन
- वृद्धा अवस्था योजना के लिए आवेदन
- बीमारी और विवाह अनुदान के लिए आवेदन
Main Schemes Sahaj :-
- स्वास्थ्य बीमा
- वाहन बीमा
- सामान्य बीमा
- जीवन बीमा
- सोलर लाइट
- मोबाइल रिचार्ज
- कंप्यूटर शिक्षा
- हवाई जहाज की टिकेट
- DTH रिचार्ज
- बिल पेमेंट
- health insurance
- vehicle insurance
- general Insurance
- life insurance
- solar light
- mobile recharge
- computer education
- plane ticket
- DTH recharge
- bill payment
What is Sahaj Portal
सहज पोर्टल के बारे में आप सभी को बता दें की यह भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली संस्था है! यहाँ पर सभी प्रकार की ऑनलाइन सेवाएँ दी जाती हैं! जैसे यदि आप अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं! राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र
Services of Sahaj Jan Seva Kendra?
जैसा की दोस्तों मैंने पहले बताया हुआ है की यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी और अर्ध सरकारी सेवाओं को उपलब्ध करवाया जाता है! और यहाँ से आप बिजली का बिल, पानी का बिल, मोबाइल रिचार्ज इन्टरनेट का बिल, आदि जमा कर सकते हैं! सहज जन सेवा केंद्र पर आपको 100 से 200 तक services मिल जाती हैं! और साथ में आपको ई डिस्ट्रिक्ट की सेवा भी उपलब्ध करवाई जाती है! इन सेवाओं को लेने के लिए लोग गाँव से काफी दूर जा कर के शहर में इन सेवाओं का लाभ लेते हैं! आप in सेवाओं का लाभ अपने गांव और कसबे में दे सकते हैं! और आप स्वयं का रोजगार खोल कर के अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं!
Sahaj Jan Seva Kendra खोलने के फायदे
New Sahaj Portal के माध्यम से आप आधार बनाने का काम कर सकते हैं! इसके अलावा रिटेल सहज से बैंकिंग सेवाओं का काम कर सकते हैं! सहज जन सेवा केंद्र के भीतर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बडौदा, ग्रामीण बैंक इत्यादि की मिनी शाखाएं भी प्रदान की जाती हैं! इसके अलावा इस के भीतर आपको पैन कार्ड की एजेंसी भी दी जाती है! इसके अलावा सहज पोर्टल के माध्यम से टैक्स भरने की सुविधा भी दी जाती है! और ITR फाइल भी कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें: Free Solar Pannel Yojna 2022 पायें बिजली बिल से राहत
Eligibility for opening a public service center
सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए-
- आप भारत के नागरिक होना चाहिए!
- आपकी आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए!
- अगर आपकी आयु 18 से कम है तो आप परिवार में किसी के भी नाम रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं!
- यदि महिला के नाम से करते हैं तो और भी अच्छा रहेगा!
- आपकी शैक्षिक योग्यता 10th या 10th से अधिक होनी चाहिए!
- इसके आलावा आपको Hindi और English का Basic Knowlwdge होना चाहिए!
- और आपके पास एक Computer/ Laptop इन्टरनेट कनेक्शन और इन्वर्टर होना आवश्यक है!
- इसके अलावा कंप्यूटर प्रमाणपत्र और कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चहिये!
- साथ ही आपके पास एक दूकान भी होनी चाहिए!
Important Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- कंप्यूटर प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक और कैंसिल चेक
- पुलिस वेरिफिकेशन आगर है तो
- 10th या 12th पास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- Aadhar Card
- Pan Card
- computer certificate
- Bank passbook and canceled check
- If police verification is there then
- 10th or 12th pass certificate
- passport size photo
How To Online For Sahaj Jan Seva Kendra
- सबसे पहले आपको नीचे दी गयी link को क्लिक करना होगा!
- Retail.Sahag.Co.In/Registraton
- link पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- अब आपको यहाँ पर सहज जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन के विकल्प को क्लिक करना रहेगा!
- वुकल्प को क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन होकर के आ जायेगा!
- इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक बरनी होगी!
- सही सही फॉर्म भरने के बाद आपको आपके जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा!
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को Submit कर देना होगा!
यह भी देखें: Disability Certificate Online Apply 2022