Table of Contents
Mukhyamantri Abhyudaya Free Coaching Yojana 2022 Registration Form
Mukhyamantri Abhyudaya Free Coaching Yojana 2022 Registration Form: प्यारे दोस्तों इस योजना को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा शुरू की गयी है! यह योजना ख़ास कर के उन विद्यार्थियों के लिए शुरू की गयी है! जो बच्चे सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं! लेकिन अपनी तयारी को बेहतर बनाने के लिए उन के पास पैसे नहीं है! आर्थिक रूप से कमजोर हैं! ऐसे सभी छात्रों के उत्तर प्रदेश सरकार ने अभ्युदय कोचिंग योजना की शुरुआत की है! आज आपको हमरे द्वारा इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी! आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें! इस योजना के भीतर रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 15 May है!
Important information for the application of the classes for the session 2022-23
आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के भीतर फ्री कोचिंग के लिए Online Registration Date 1 May 2022 से 15 May 2022 तक किया जा सकता है!
Registration के लिए Official Website
The date and time of online entrance test is given below-
- JEE 18 May 2022, 2:00 PM से 3:30 PM
- NEET 19 May 2022, 2:00 PM से 3:30 PM
- NDA/CDS 20 May 2022, 2:00 PM से 3:30 PM
- UPSC/UPPSC 21 May 2022, 2:00 PM से 3:30 PM
Other approximate date details are-
- प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट Website पर प्रकाशित करने की अनुमानित तिथि 25 May 2022 है!
- कोचिंग शुरू करने की संभावित तिथि 10 june है!
IAS परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के Interview की तैयारी के लिए उपाम में Online गाइडेंस का आयोजन!
यह भी पढ़ें: LIC Kanyadan Policy Yojna 2022
अधिक जानकारी के लिए विडियो को पूरा देखें
उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर yogi सरकार के द्वारा IAS,IPS,PCS,NDS,CDS, Neet और JEE जैसी competitor Exam की तैयारी कर रहे हैं! उन के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है! इस योजना के भीतर ऐसे सभी छात्रों की फ्री में कोचिंग प्रदान की जाएगी! जो छात्र सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं! योजना के भीतर मंडल स्तर पर छात्रों को Syllabus और Question Paper भी उपलब्ध करवाए जायेंगे!Mukhyamantri Abhyudaya Free Coaching Yojana के भीतर छात्रों को Online Study Materiyal के साथ Offline Classess भी दी जाएँगी!
Coaching can be obtained through both online and offline means
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आगले 100 दिनों में जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी! इस योजना को UP के आजमगढ़ डिस्ट्रिक्ट में पहले से चलाया जा रहा है! अब मंडल के अन्य जिलों में भी इस योजना को चलाया जायेगा! इस योजना के भीतर छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कोचिंग दी जाएगी! उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही तमाम प्रकार की योजनाओं बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है! ताकि देश का हर एक नागरिक शिक्षित सशक्त और आत्मनिर्भर बन सके!
Classes to be started in Lucknow for the session 2021-22
इस योजना की शुरुआत मुख्य रूप से गरीब बच्चे जो पैसे दे कर के कोचिंग नहीं कर सकते! सरकारी नौकरी के लिए Comptative Exam की तैयारी कर रहे हैं! उनके लिए शुरू की गयी है! मैं आप सभी को बता दूँ की इस योजना के तहत छात्रों की रूचि काफी बढ़ रही है! जिस को ध्यान में रखते हुए सत्र 2021-22 में Civil Services, NDA और JEE कोचिंग के लिए हुयी परीक्षाओं में पिछले साल के आंकड़ों की तुलना में ज्यादा छात्रों को Select किया गया है! Classes शुरू करने से पहले सभी Selected Students का Registration किया जायेगा! यह Registration Lucknow University के ONGC Center के माध्यम से किया जायेगा!
About 5000 students were selected in Lucknow
कोओर्डीनेट नितेश श्रीवास्तवा जी के द्वारा बताया गया की UPSC के लिए lucknow मंडल में 4089 अभ्यर्थी सफल हुए हैं! पिछले साल यह संक्या 3361 थी! 1900 छात्रों के द्वारा फॉर्म को जमा किया गया था! जिसमें से 1200 छात्रों ने पढाई की थी! Neet में 633, JEE में 239 और NDA की तैयारी के लिय 492 छात्र Success हुए थे! 27 Nov 2021 तक इन सभी छात्रों का Registration कर लिया जायेगा! फिर काउंसलिंग प्रोसेस शुरू हो जायेगा! जल्द से जल्द Classes शुरू करने का शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा! पहले NDA Classes सरोजनी नगर में आयोजित की गयी थी! अब NEET और JEE के साथ NDA और CDS की भी Classes IIT Lucknow में आयोजित की जाएँगी!
Purpose of Chief Minister Abhyudaya Yojana
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य IAS, PCS NDA,CDS NEET, JEE जैसे Comptative Exam के लिए गरीब छात्रों को फ्री कोचिंग दिलाना है! इस योजना का आभ उन सभी गरीब Students को दिया जायेगा जो आर्थिक रूप से गरीब है! जो छात्र सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे है! लेकिन उनके पास इतना पैसा नहीं है की वह कोचिंग कर सकें! इस योजना के भीतर कोचिंग प्राप्त करने के लिए कहीं और किसी अन्य राज्य में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! वह अपने राज्य और जिले में रहते हुए ही कोचिंग का लाभ ले पाएंगे!
Registration will start for upcoming competitive exams
20 OCT 2021 तक आने वाली प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे सिविल सेवा, राज्य सिविल सेवा, NEET/JEE और NDA CDS 2022 की तयारी करने के लिए इस योजना के भीतर फ्री कोचिंग का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा! रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद Entrance के लिए Entrance Exam आयोजित किया जायेगा!