Kotak Kanya Scholarship Yojna 2022 ll छात्रों को मिल रही 1 लाख स्कालरशिप

0
1640
कोटक कन्या scholarship योजना

Kotak Kanya Scholarship Yojna 2022 ll छात्रों को मिल रही 1 लाख स्कालरशिप

Kotak Kanya Scholarship Yojna 2022 ll छात्रों को मिल रही 1 लाख स्कालरशिप: यदि आप एक छात्र है! और आप अपनी उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति लेना चाहते हैं! तो यह जानकारी ख़ास आप के लिए है! आज हम आपको कोटक कन्या छात्रवृत्ति के बारे में बताते वाले हैं! इस योजना के भीतर बालिकाओं को 1 लाख रूपये तक की scholarship दी जाती है! तो यदि आप एक बालिका हैं या आपके घर में कोई कन्या है जो आगे की पढाई करना चाहती है! और आपके पास आगे की पढाई पूरी करने के लिए पैसों की कमी है! तो आप इस योजना के भीतर आवेदन कर के वित्तीय सहायता राशि आगे की पढाई के लिए प्राप्त कर सकते हैं!

जैसा की आप सभी जानते है 12 वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन के लिए या कोई अन्य प्रोफेस्स्नल कोर्स करने के लिए पैसों की जरूरत होती है! लेकिन पारिवारिक स्थिति सही न होने की वजह से बेटियां अच्छी सिक्षा प्राप्त नहीं कर पाती हैं! बेटियों की इस समस्या को देखते हुए कोटक कन्या scholarship योजना चलाई जा रही है! यह योजना ख़ास कर के लिए बेटियों के लिए है! सम्पूर्ण जानकारी के लिए विडियो को लास्ट तक देखें!

What is Kotak Kanya Scholarship Yojna

कोटक महिंद्रा छात्रवृत्ति योजना को कोटक एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा शुरू की गयी है! इस योजना के भीतर समाज के ऐसे अपवंचित मेधावी छात्राएं आती हैं! जिन्होंने 12th पास कर लिया है! उसके बाद आगे की पढाई करने के लिए उनके पास पैसा नहीं है! ऐसी सभी बालिकाओं को  कोटक कन्या योजना का लाभ दिया जाता है! यह लाभ कोटक महिंद्रा समूह की कंपनियां सिक्षा और आजीविका के क्षेत्र में सह्यूग प्रदान करने के लिए की गयी है!

यह भी पढ़ें: Paytm Par Le Sakenge Aayushmaan Bharat Yojna ka Laabh

What is Kotak Kanya Scholarship Yojana Eligibility?

अगर आप के घर में भी कोई बेटी है! और वह अपनी आगे की उच्च सिक्षा प्राप्त करना चाहती है! लेकिन आप के पास में इतना पैसा नहीं है की आप अपनी बेटी की आगे की सिक्षा को पूरी करवा सकें! तो आप इस योजना के भीतर आवेदन कर के 1 लाख रूपये तक की राशि बालिका की पढाई के लिए प्राप्त कर सकते हैं! जिस की पत्रिकाएं निम्नलिखित हैं!

  • अभ्यर्थी भारत की निवासी होना चाहिए!
  • परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम नहीं होनी चाहिए!
  • 12th में 75% से अधिक अंकों से पास होना चाहिए!
  • वह छात्राएं जो मेडिकल, कंप्यूटर, इंजीनियर जैसे कोर्स करना चाहती है! वह छात्राएं इस योजना का लाभ ले सकती है!
  • इस योजना के भीतर कोटक महिंद्रा ग्रुप कोटक एजुकेशन फाउंडेशन में काम करने वाले कर्मचारियों के बच्चे भाग नहीं ले सकते है!

Kotak Kanya Scholarship Yojana के लाभ

इस योजना के भीतर निम्नलिखित लाभ दिए जाते हैं-

  • अभ्यर्थी को हर साल 1 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है!
  • छात्रवृत्ति की राशि डायरेक्ट छात्रों के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है!
  • योजना के भीतर Hostal की फीस इन्टरनेट लैपटॉप, ट्यूशन आदि जैसे खर्चे भी उठाये जाते हैं!

Important Documents

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • करंट अकैडमी की फीस रसीद
  • Aadhar Card
  • income certificate
  • caste certificate
  • bank passbook
  • mark sheet
  • passport size photo
  • current academy fee receipt

Kotak Kanya Scholarship Yojana के लिए अप्लाई कैसे करें

  • इस योजना के भीतर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • फिर आप के सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • Home Page पर आपको scholarship का Option दिखाई देगा!
  • Scholarship के Option को आपको Click करना होगा!
  • इसके बाद अप्लाई के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • फिर आपको अपने किसी Google Account, Facebook Account या Mobile Number से लॉग इन करना होगा!
  • इसके बाद आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
  • फिर आपको आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा!

कोटक कन्या छात्रवृत्ति योजना का रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • फिर आपको scholarship पर क्लिक करना होगा!
  • स्क्रोल डाउन कर के चेक करेंगे तो Check Result का Option दिखाई देगा! जिसे आपको Click करना होगा!
  • फिर आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी भरनी होगी जैसे- ईमेल आईडी, एप्लीकेशन नंबर, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी भरनी होगी!
  • सम्पूर्ण जानकारी भरने के बाद आपको Search के Button को Click करना होगा!