Pan Aadhar Linking Last Date

0
6605
Pan Aadhar Linking Last Date

Pan Aadhar Linking Last Date

Pan Aadhar Linking Last Date: प्यारे दोस्तों आंकड़ों की बात करे तो 24 Jan 2022 तक 43.34 करोड़ Pan Card को Aadhar Card से Link किया जा चुका है! अभी तक 131 करोड़ आधार कार्ड  जारी किये जा चुके हैं! Pan Card को Aadhar Card से Link करने का मुख्य उद्देश्य डुप्लीकेट पैन कार्ड को समाप्त करने और कर चोरी में मदद करने के लिए किया जा रहा है!

यदि आपका पैन कार्ड अभी तक आधार कार्ड से link नहीं है! तो जल्द से जल्द आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से link करवा लीजिये! क्योंकि आज ही इसकी लास्ट डेट है! केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इस को ले कर के एक जरूरी Notification भी जारी जी है! यदि आप ने 31 march 2022 को पैन कार्ड आधार कार्ड से link नहीं किया तो आपको 10 हजार रूपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है! और आपका Pan Card Inactive किया जा सकता है!

यह भी पढ़ें: PM Gareeb Kalyan Rojgar Abhiyan 2022

How to link Aadhar with Pan

  • सर्वप्रथम आपको www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • Home Page पर Link Aadhar के Option को Click करें!
  • इसके बाद आप्ज्के सामने एक Page ओपन होकर के आएगा!
  • इस Page में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
  • जैसे-Pan Number, Aadhar Number आपका Full Name पूछी गयी अन्य जानकारियां!
  • Capcha Code, इसके बाद Link Aadhar पर Click करें!