Kisan Karj Maafi Yojna 2022

0
1537
Kisan Karj Maafi Yojna

Kisan Karj Maafi Yojna 2022

Kisan Karj Maafi Yojna 2022: प्यारे दोस्तों अगर आप पंजाब के निवासी हैं! और आपने कुछ समय पहले लोन लिया हुआ है! तो आप सभी के लिए एक गुड न्यूज़ है! अब पंजाब सरकार के द्वारा ऋण को माफ़ कर दिया जायेगा! राज्य सरकार के द्वारा आपको 2 लाख रूपये तक लोन दिया जायेगा! आज आपको हमारे द्वारा इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी! की किन किसानों का ऋण माफ़ किया गया है!

जैसा की आप सभी को पता है! देश के किसानों की आय को आगे बढ़ाने के लिए State Government और Central Government लगातार प्रयास कर रही है! भिन्न भिन्न प्रकार की Schemes चलाती रहती हैं! जैसा की आप सभी को पता है हमारा देश एक क्रषि प्रधान देश है! हमारे देश का ज्यादा से ज्यादा किसान कर्ज में डूबा रहता है! और अभी तो कोरोना वायरस महामारी की वजह से लोगों की जो स्थिति है! वह तो आपको पता ही है! किसानों की इस समस्या को देखते हुए सरकार ने उनके कर्ज को  माफ़ करने का फैसला लिया है! इस योजना के भीतर देश के लगभग 3 लाख किसानों को 2 लाख रूपये तक का लोन माफ़ कर दिया गया है!

Kisan Karj Maafi Yojna

इस योजना के भीतर पंजाब के मुख्यमंत्री के द्वारा 590 करोड़ रूपये तक का लोन माफ़ करने की धोषणा की गयी है!  योजना के भीतर ऋण माफ़ी समारोह की धोषणा की जाएगी! ताकि राज्य के किसान अपने नाम को आसानी से चेक कर पायें!

Main Objectives of Punjab Krishi Rin Mafi Yojana

इस योजना के शुरू होने से लगभग 3 लाख किसानों को इसका फायदा मिलेगा! योजना के भीतर लगभग 2 लाख रूपये तक का लोन माफ़ कर दिया जायेगा! इसके अलावा मैं आपको बता दूँ की कांग्रेस की धोषणा पत्र के अनुसार अलग-अलग श्रेणियों में 9.80 लाख किसानों का ऋण माफ़ कर दिया जायेगा!

यह भी पढ़े: CSC Tele Law Service Awareness Panchayat List

Important Documents

  • आधार कार्ड
  • जमीन के दस्तावेज
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • जिस बैंक में आपके द्वारा कर्ज लिया गया उसके दस्तावेज
  • Aadhar Card
  • land documents
  • bank account passbook
  • Documents of the bank in which you have taken the loan

Banks covered under Punjab Agriculture Loan Waiver Scheme

  • सहकारी ऋण संसथान (शहरी सरकारी बैंक और ग्रामीण सरकारी बैंक)
  • अनुसूचित वाणिज्य बैंक
  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और प्राइवेट बैंक
  • Co-operative Credit Institutions (Urban Government Banks and Rural Government Banks)
  • scheduled commercial bank
  • Public Sector Banks and Private Banks

How To Apply Punjab Kisan karj mafi Yojana Online?

यदि अप इस योजना के भीतर आवेदन करना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको अभी थोडा इंतजार करना होगा! क्योंकि अभी योजना के भीतर Apply करने के लिए कोई भी ऑफिसियल पोर्टल जारी नहीं किया गया है! लेकिन बहुत ही जल्द पोर्टल को लांच करने की घोषणा की गयी है! जैसे ही कोई पोर्टल लांच किया जाता है! तो आपको हमारे द्वारा इसके बारे में जानकारी दी जाएगी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here