Table of Contents
Seekho aur Kamao Yojna 2022 Application Form
Seekho aur Kamao Yojna 2022 Application Form: योजना की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा की गयी है! उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिकों को तमाम प्रकार के लाभ मुहैया करवाए जाते हैं! ताकि उनका विकास किया जा सके! अल्पसंख्यक समुदाय के माध्यम से पारम्परिक कौशल के क्षेत्र में व्यवसाय किया जाता है! जोकि हर साल कम होता जा रहा है! आज कल के युवा इस पारम्परिक कौशल को अपना नहीं रहे है! इसी बात को ध्यान में रखते हुए Central Government के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी है! इस योजना के माध्यम से पारम्परिक कौशल की ट्रेनिंग दी जाएगी! आज आपको हमारे द्वारा पोस्ट के माध्यम से योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!
Purpose of Learn and Earn Scheme
योजना का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को परम्परागत व्यवसाय के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करना है! इस ट्रेनिंग के लिए Central Government के द्वारा तमाम पाठ्यक्रम विकसित किये गए हैं! इस योजना के माध्यम से देश की बेरोजगारी दर में गिरावट आएगी! और देश के नागरिक अपना स्वयं का रोजगार करने के लिए प्रेरित होंगे!
Learn and Earn Scheme Benefits and Features
जैसा की आप सभी को पता है इस योजना की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा की गयी है! इस योजना के जरिये परम्परागत व्यवसाय के क्षेत्र में अल्पसंख्यक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है! ताकि आज के युवा परम्परागत शैलियों को भूले नहीं! इस योजना के भीतर सन 2016 से अब तक अल्पसंख्यक समुदाय की 84779 को मोड्यूलर रोजगार योग्य skill courses के लिए trained किया जा चुका है! सन 2017-18 से मंत्रालय द्वारा NSQF अनुपालन द्वारा पाठ्यक्रमों के साथ सामान्य मानदंडों को अपना लिया गया है! इस योजना के माध्यम से लोग स्वरोजगार के लिए प्रेरित होंगे! जिस से देश में बेरोजगारी दर में कमी आएगी!
Learn and earn scheme eligibility
- इस योजना का लाभ अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिकों को ही दिया जायेगा!
- आवेदक की आयु 14-35 वर्ष के बीच हूनी चाहिए!
- शैक्षिक योग्यता 5 वीं पास होनी चाहिए!
The process of applying under the learn and earn scheme
- सबसे पहले आपको सीखो और कमाओ योजना की Official Website पर जाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- इस Home Page पर आपको सीखो और कमाओ योजना के भीतर आवेदन करें के Option को क्लिक करना होगा!
- आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
- इसके बाद आपको सभी Important Documents को उपलोड करना होगा!
- फिर आपको Submit के विकल्प को Click करना रहेगा!
- इस प्रकार आप योजना के भीतर आवेदन कर पाएंगे!