Table of Contents
CSC Tele Law Service Banner Poster Download and Payment
CSC Tele Law Service Banner Poster Download and Payment: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle हैं! और आपका CSC ID Tele Law Project के अंदर सक्रिय है! तो आप सभी के लिए Good News है! अब आपको अपने CSC Center पर टेली लॉ सर्विस का बैनर पोस्टर लगाने पर CSC की तरफ से 400 रूपये का भुगतान किया जाएगा!
अधिक जानकारी के लिए विडियो को पूरा देखें
दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! CSC व न्याय विभाग की तरफ से चलाई जा रही टेली लॉ स्कीम जिसमें गरीब व वंचित लोगों को हाईकोर्ट के वकील से फ्री कानूनी सलाह दी जाती है! इसकी पहुँच लोगों तक ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए सभी CSC Center पर क्षेत्रीय भाषा में Banner Poster लगाने की शुरुआत की गयी है!
Click Here To Learn More About Tele Law Project
टेली लॉ बैनर पोस्टर भुगतान के लिए सीएससी टेली लॉ स्टेट मैनेजर से आधिकारिक पेमेंट
ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचने के लिए हमें अपनी क्षेत्रीय भाषाओ में CSC के लिए Banner Design किए हैं! यह Banner Vle Tele Law Dashbord में उपलब्ध करवाए गए हैं! Vles को Banners Print करवा के अपने CSC Center पर लगाना रहेगा!
Tele Law Banner Poster Payment कैसे प्राप्त करें
- क्षेत्रीय भाषा में बैनर Downlod करे! इसके बाद Print करें! बैनर का साइज जो रहेगा वह (4 *3 फीट) रहेगा!
- आपको इसे अपने CSC Center पर लगाना होगा!
- Vle के पास अपना Name/CSC Name/Place Record सफेद पट्टी पर लिखने का विकल्प होता है!
- Vle को Dashbord में Banner की फोटो Uplode करनी होगी!
- एक बार जब आपको Banner की Details मिल जाति हैं! तो Vle को 400/- का भुगतान किया जाएगा!
- CSC ID Name और District को रखते हुए Group में Share करें!
Awarenesss Payment के लिए CSC Tele Law Banner Poster
Payment Awarenesss के लिए CSC Tele Law Banner Poster Pamphlet
CSC Academy PMKVY NSDC कौशल प्रशिक्षण केंद्र पंजीकरण प्रक्रिया सह एमईपीएससी ट्रेनर प्रमाणन कार्यक्रम
CSC के माध्यम से CSC Academy and CSC Skill Center संचालक है! तो आप सभी के लिए Good News है! अब आप अपने CSC Academy Skill Center के माध्यम से Self Paid Skill Cource करवाने के साथ Government Skill Cources- PMKVY Through CSC जैसी NSDC से Approve cases को भी CSC Academy से करवा सकते हैं!
अधिक जानकारी के लिए विडियो को पूरा देखें
CSC Academy और MEPSC के जरिये गाँव-गांव में लोगों को तमाम Government और Private Training प्रदान कर के रोजगार दिलाने के Purpose से सभी CSC Academy Skill Center के जरिये कौशल विकास संबंधी कोर्सेस करने का फैसला लिया गया है!
CSC Academy MEPSC प्र्सिक्षण रजिस्ट्रेशन
सी एस सी स्किल सर्विस के जरिये NSDC PMKVY प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और दूसरे स्किल कोर्सेस को शुरू करने के लिए एक MEPSC सर्टिफाइड ट्रेनर की जरूरत होती है! सी एस सी अकैडमी द्वारा सभी CSC Academy Skill Center को अपने सेंटर कौशल विकास संबंधी कोर्सेस शुरू करने के लिए 1 कुशल ट्रेनर का रजिस्ट्रेशन कर के सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए बोला गया है!