Table of Contents
Atal Pension Scheme Application Form 2022
Atal Pension Scheme Application Form 2022:इस योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1/june/2015 को की गयी थी! इस योजना के भीतर Beneficiarys की 60 वर्ष की आयु होने के बाद 1000 रूपये से ले कर के 5000 रूपये तक की आर्थिक मदद पेंशन के रूप में हर महीने दी जायेगी! इस योजना के भीतर पेंशन की धनराशि लाभार्थियों के द्वारा किए गए निवेश तथा उम्र के हिसाब से किया जाएगा!
इसके अलावा इस योजना के भीतर आप कम राशि दे कर के हर महीने ज्यादा पेंशन के हक़दार हो जाएंगे! इस योजना के भीतर आवेदन करने वाले आवेदक को हर महीने प्रीमियम जमा करना होगा! फिर आवेदक की 60 साल की आयु पूरी होने के बाद सरकार के द्वारा मासिक पेंशन के रूप में वृद्धा अवस्था में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी!
आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिए! इसके अलावा यदि कोई 18 वर्ष की आयु में इस योजना से जुड़ना चाहता है! तो उनको 210 रूपये का प्रीमियम उन्हें हर माह देना होगा! और उन की Age 40 वर्ष है तो उन्हें 297 से ले कर के 1454 रूपये तक का प्रीमियम देना होगा!
Get a monthly pension of ₹ 10000 by investing under Atal Pension Yojana
इस योजना को वृद्ध नागरिकों को पेंशन प्रदान करने के लिए किया गया है! Atal Pension Yojana को वृद्ध नागरिकों को पेंशन प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है! योजना के जरिये 1000 से ले कर के 5000 रूपये तक की धनराशि पेंशन के रूप में प्रदान की जायेगी! इस धन राशि को लाभार्थियों के द्वारा किए गए निवेश पर प्रदान की जाती है!Atal Pension Yojana योजना के जरिये 60 वर्ष की आयु के बाद एक निश्चित पेंशन प्राप्त कर सकते हैं!
लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के रूप में पेंशन 5000 रूपये तक दी जाएगी! योजना का लाभ पति और पत्नी दोनों अलग अलग ले सकते हैं! लाभ प्राप्त करने के लिए दोनों को अलग अलग निवेश करना पड़ेगा!
इस योजना को मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के नागरिकों के लिए शुरू किया गया है! योजना के भीतर जो आर्थिक सहायता दी जाएगी! वह लाभार्थी के बैंक अकाउंट में सीधे दी जाएगी! इसके लिए लाभार्थी का बैंक अकाउंट होना जरूरी है! बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए!
Tax benefits under Atal Pension Yojana
जैसा मैंने आपको पहले बताया हुआ है! इस योजना को मुख्य रूप से असंग्थिक क्षेत्र के कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए शुरू किया गया था! इस योजना के जरिये 1000 से ले कर के 5000 रूपये की पेंशन हर महीने 60 साल कि उम्र पूरी होने पर आवेदक के निवेश के अनुसार की जाती है!
इसके अलावा इस योजना के भीतर अब Customers को कर लाभ भी प्रदान किए जाएंगे! इसकी जानकारी Pension Fund Regulatory and Development Authority के द्वारा Tweet के जरिये प्रदान की गयी थी! इस Tweet के माध्यम से बताया गया कि वह सभी आयकर दाता जो 18 से 40 साल की आयु के अंतर्गत आते हैं!
वह इस योजना के अंतर्गत लाभ उठा सकते हैं! और इसी के साथ ही आयकर अधिनियम के सेक्शन 80CCD (1b) के भीतर इस योजना में किए गए योगदान पर भी लाभ उठा सकते हैं!
Atal Pension Yojana के भीतर लाभ प्राप्त करने के लिए कस्टमर का savings bank account या post office savings account होना जरूरी है! इस योजना को आधार एक्ट के Section 7 में भी शामिल कर लिया गया है! वह सभी नागरिक जो इस योजना के भीतर आवेदन करना चाहते हैं! तो इसके लिए उन सभी को अपनी आधार संख्या का प्रमाण देना होगा!
Atal Pension Yojana Transaction Details
दोस्तों जैसा की आप सभी लोगों को पता है! इस योजना को असंगठित क्षेत्र के नागरिकों के लिए शुरू की गयी हैं! यह एक प्रकार की retirement pension plan है! Atal Pension Yojana के भीतर आवेदक को premium का भुगतान करना होता है! अब सरकार के द्वारा अटल पेंशन योजना मोबाइल ऐप (Atal Pension Yojna Mobile App) की शुरुआत की गई है!
मोबाइल ऐप के जरिए अब अटल पेंशन योजना के लाभार्थी हाल के पांच योग दानों की जांच फ्री में कर सकेंगे! इसी के साथ लेनदेन डिटेल तथा PRAN भी डाउनलोड किया जा सकेगा! अपने लेनदेन की डिटेल्स को चेक करने के लिए लाभार्थी अटल पेंशन योजना की Official Website पर भी विजिट कर सकते हैं!
इस वेबसाइट पर जा करके उन्हें Login करना होगा! लॉग इन करने के लिए उन्हें अपने PRAN और बचत बैंक अकाउंट (Saving Account) की डिटेल देनी होगी! अगर आपके पास नंबर नहीं है तो Beneficiary अपने में खाता तथा जन्मतिथि के जरिए से भी अपना अकाउंट लॉगिन कर सकता हैं!
Atal Pension Yojna के भीतर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80CCD(1) के भीतर कर लाभ का भी प्रावधान है! अटल पेंशन योजना के भीतर लेनदेन की राशि सदस्य राशि सदस्य के कोई होल्डिंग, प्लेन बैंक डिटेल्स आदि की भी जानकारी आसानी से ली जा सकती हैं!
Atal Pension Yojana 52 lakh new subscribers
दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! Atal Pension Yojana के भीतर 60 वर्ष की उम्र पूरी होने पर निवेशक को पेंशन आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है! अटल पेंशन योजना के भीतर लोगों की रुचि (Intrest) साल दर साल बढ़ती जा रही है! अटल पेंशन योजना के अंतर्गत कोविड-19 महामारी दिवस में भी शानदार नामांकन देखा गया है!
इस बढ़ोतरी को देखते हुए निष्कर्ष निकाला जा सकता है! की अब आम आदमी बचत योजना को लेकर ज्यादा चिंतित हो गए हैं! अपने फ्यूचर की सुरक्षा का महत्व समझ रहे है! सन 2020-21 के दौरान अब तक 52 लाख नए निवेशकों को इस योजना के भीतर रजिस्ट्रेशन कराया गया है! इसके तहत 31 दिसंबर 2020 तक 2.75 करोड़ को पार कर गया है!
आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूँ कि भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से 15 लाख से ज्यादा ने अटल पेंशन योजना के भीतर कस्टमर्स का नामांकन किया जा चुका है! जबकि दूसरी बैंकों जैसे केनरा बैंक,सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, एयरटेल पेमेंट बैंक, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक के द्वारा लगभग एक लाख अटल पेंशन ग्राहकों का नामांकन किया गया है!
Registration so far under Atal Pension Yojana
इस योजना के भीतर अब तक लगभग 4000000 से भी ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं! और कुल अंश धारको के संख्या 2.63 करोड़ के पार हो चुकी है! इस योजना के भीतर 18 साल से 40 साल की उम्र के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं! और निवेशक की जो Age होनी चाहिए वह 60 साल पूरी होने चाहिए! तभी उन्हें पेंशन का लाभ दिया जाएगा! यदि अंशु धारक की डेथ 60 साल से पूर्व हो जाती हैं तो पेंशन उनके जीवन साथी को प्रदान की जाएगी किसी व्यक्ति के पास नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है! तो उनके लिए भी इस योजना के अंतर्गत खाता खोलना आसान हो जाएगा!
Pension Fund Regulatory and Development Authority के द्वारा इस योजना को मौजूदा बचत खाताधारकों के नाम बोर्डिंग के लिए वैकल्पिक चैनल शुरू करने की इजाजत अब खाताधारक किसी भी नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप/Mobile App के माध्यम बिना अटल पेंशन योजना/Atal Pension Yojana के भीतर अपना खाता खुलवा सकते हैं!
Objective of Atal Pension Yojana 2021
अटल पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कामगार लोगों को पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता देकर उनके भविष्य को Save करना है! और उनको आत्मनिर्भर बनाना है! यहां एक प्रकार से सामाजिक सुरक्षा योजना है! जिसका मुख्य उद्देश्य योजना में शामिल होने वाले लाभार्थियों को सुरक्षा प्रदान कर!
Atal Pension Yojana exit before 60 years
पेंशन योजना अटल पेंशन योजना एक प्रकार की टेंशन है जो रिटायरमेंट के बाद प्रदान की जाती है! अटल पेंशन योजना का लाभ खाताधारक 60 वर्ष की आयु के बाद सकते हैं! के भीतर लाभ प्राप्त करने के लिए खाता धारको को 60 वर्ष की आयु तक कंट्रीब्यूशन की राशि प्रदान करनी होगी! इस योजना के भीतर 60 साल से पहले खाता धारक योजना से एग्जिट नहीं कर सकते हैं! लेकिन कुछ खास परिस्थितियों में जैसे- कोई बीमारी मृत्यु की स्थिति आदमी योजना से Exit किया जा सकता है!
Tax benefits under Atal Pension Yojana
इस योजना के भीतर अगर आप निवेश करते हैं! तो आपको इस योजना के भीतर कर का लाभ भी दिया जाएगा! इसका लाभ इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 सीसीडी (1b) के वित्त प्रदान किया जाएगा! 80ccd (1b) के भीतर निवेशक को ₹50000 की इनकम टैक्स डिक्शन दी जाएगी!
Atal Pension Yojana Apply
इस योजना के भीतर सम्मिलित होने के लिए लाभार्थियों का बैंक अकाउंट जरूरी है! बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक भी होना चाहिए! जो लोग आयकर दाता है तथा गवर्नमेंट जॉब वाले इस योजना के लाभ प्राप्त! जो भी भारत देश के किसी भी राष्ट्रीय बैंक में जाकर अपना आता इस योजना के अंतर्गत खुलवा सकते हैं!
Plan investment
अटल पेंशन योजना के भीतर प्रतिदिन ₹7 बचाकर माह का ₹210 का निवेश करता है! तो इस तरह से वह पूरे 1 साल में ₹60000 तक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं! यह निवेश लाभार्थी को 18 साल की आयु से करना होगा! इस योजना की खास बात यह है कि इसमें इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 के तहत निवेश करने पर टैक्स छूट का भी लाभ दिया जाता है!
Prime Minister Atal Pension Yojana (APAY) 2021
इस योजना के भीतर निवेश करने के बाद लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद प्रत्येक माह पेंशन प्राप्त होगी! इससे योजना के माध्यम से लाभार्थियों को काफी लाभ मिलेगा! इसके अलावा लाभार्थी की डेथ हो जाती है! तो लाभार्थी को दी जाने वाली पेंशन डालने वालों के जीवन साथी को दी जाएगी!
Benefits Of Atal Pension Yojana (APAY)
योजना के लाभ केवल भारत के लोगों को ही दिया जाएगा! इस योजना की 60 वर्ष की आयु पूरी में के बाद केंद्र सरकार के द्वारा ₹1000 से लेकर के ₹5000 तक की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी! यदि आप प्रतिमा 1000 रुपए की पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं और आपकी उम्र 18 वर्ष है! तू आपको 42 साल तक प्रत्येक माह ₹210 का प्रीमियम जमा करना होगा! इसके अलावा यदि आप की उम्र 40 वर्ष है तो आपको 297 रुपए से लेकर 1454 रुपए तक का पेमेंट देना होगा! इसके बाद ही आप इस योजना के भीतर लाभ ले पाएंगे!
Status of non-contribution under Atal Pension Yojana
अटल पेंशन योजना के भीतर अगर आवेदन कॉन्ट्रिब्यूशन नहीं रखता है! तो इस स्थिति में उसका अकाउंट 6 माह के पश्चात फेस कर दिया जाता है! इसके अलावा इसके बाद भी निवेशक ने कोई निवेश नहीं किया है तो 12 माह के बाद उसका अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया जाता है! से 24 माह के पश्चात उसका अकाउंट पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाता है! अगर आवेदन समय से भुगतान नहीं कर पाता है तो उसे पेनल्टी भी देंगे होती है पेनल्टी की जो राशि होती है वह ₹1 से लेकर के ₹10 तक होती है!
Important Documents (Eligibility) of Atal Pension Yojana 2021
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी हूं चाहिए
- योजना के बीच लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए! इसके बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना भी जरूर है!
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो!
- स्थायी पते का प्रमाण
How to apply for Atal Pension Yojana 2021?
यदि आप इस योजना के भीतर लाभ उठाना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी राष्ट्रीय बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाना होगा! पश्चात प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन फॉर्म पूछी गई संपूर्ण जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी! आवेदन फॉर्म भरने के बाद फॉर्म को संबंधित बैंक में बैंक मैनेजर के पास जमा करना होगा! फॉर्म जमा करने के बाद आपके सभी हाथों का सत्यापन किया जाएगा! अटल पेंशन योजना के भीतर खाता खोल दिया जाएगा!
Procedure to open account under Atal Pension Yojana without Mobile App or Net Banking
वह आवेदक जिनके पास बैंक अकाउंट तो है लेकिन नेट बैंकिंग या मोबाइल एप का उपयोग नहीं करते हैं! तो बहुत ही जल्द इस सूचना के भीतर उनके लिए खाता खोलना भी काफी आसान हो जाएगा! और विकास प्राधिकरण द्वारा ऑनबोर्डिंग प्रोसेस को आसान बनाया जाएगा! ऑनबोर्डिंग के लिए ऑप्शन चैनल शुरू करने की इजाजत दी गई है! इस चैनल के जरिए बिना मोबाइल ऐप तथा नेट बैंकिंग के खाता धारक अटल पेंशन योजना के भीतर अपना खाता खोल सकेंगे!
Process to download Atal Pension Yojana Contribution Chart
- सबसे पहले आपको एनएसडीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक Home Page खुल कर के आएगा!
- इस होम पेज पर आपको ए पी वाई कंट्रीब्यूशन के Link ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कॉन्ट्रिब्यूशन चार्ट खुलकर आ जाएगा!
- इस चार्ट में आज कॉन्ट्रिब्यूशन की डिटेल्स को चेक कर पाएंगे!