LIC Aadhar Shila Plan: Eligibility Benefits and Interest Rate

0
442
lic Aadhar Sila

lic aadhar shila plan 2021: Eligibility Benefits and Interest Rate

एलआईसी आधार शिला योजना ऑनलाइन पंजीकरण-

दोस्तों जैसा की आप सभी लोगों को पता हैं! कि भारतीय जीवन बीमा निगम के जरिये! निम्नलिखित प्रकार की जीवन बीमा योजनाओ! का प्रबंध किया जाता हैं| जिसके माध्यम से Life Insurance से लेकर! Health Insurance तक का Benefit युवाओं को प्रदान कराया जाता हैं! अभी जल्द ही में भारतीय जीवन बीमा निगम के जरिये! Lic Aadhar Shila Yojana की शुरुआत की गई हैं! एल आईसी आधार शिला योजना के माध्यम से! Customers को सुरक्षा एवं बचत प्रदान की जाएगी!

इस पत्र के माध्यम से आधार शिला योजना! के बारे में पूरी Information दी जाएगी! इस पत्र को पढ़कर आपको Lic Aadhar Shila Scheme के Benefit! पाने की प्रकिया से बताया जायेगा! कि इसके अतिरिक्त आप को विभिन्न! प्रकार की जानकारी दी जाएगी| जैसे कि Aadhar Shila Scheme LIC का! Benefit, Objective, Properties, eligibility, important documents, Interest rate, आदि! से Related Information भी प्राप्त करेंगे! तो एल आईसी शिला योजना 2021! का सारी Details जानने के लिए Please हमारे इस पत्र को Ending तक पढ़े!

LIC Aadhaar Shila Yojana

Life Insurance Corporation of India के जरिये! एलआईसी आधार शिला योजना
का आरंभ किया गया हैं! एलआईसी आधार शिला योजना! एक non-linke, Participatory Endowment Plan हैं! जिसके माध्यम से Emergency में Saving बढ़ाने! और financial security के तौर पर Design किया गया हैं! एलआईसी आधार शिला योजना के तहत Policy holder को बीमा क़िस्त का!1 Payment , Monthly, Quarterly, Half Yearly! या फिर Annual Period में करना होगा! policy का समय End होने के बाद! Lump sum पॉलिसी धारक को दी जाती हैं!

वे सारी महिलाएं जिनकी उम्र 8 साल से 55 साल के मध्य हैं! वे सभी महिलाएं एलआईसी आधार शिला योजना! का Benefit पाने की पात्र हैं! इसके अतिरिक्त आधार शिला योजना! का Benefit प्राप्त करने के लिए! Valid Aadhar card होना जरूरी हैं!

एलआईसी आधार शिला योजना! के तहत अगर Policy holder की किसी भी कारण मृत्यु हो जाती हैं! तो इस अवस्था में बीमा धारक के परिवार को! आर्थिक मदद भी दी जाती हैं! LIC Aadhar Shila Yojana को लेने के लिए! बीमा धारक को किसी भी प्रकार का! Medical test कराने की भी जरूरत नहीं हैं! LIC Aadhar Shila Yojana के तहत! कम से कम वास्तविक Insurance coverage 75000 एवं ज्यादा से ज्यादा! वास्तविक बीमा राशि 300000 हैं!

Objective of LIC Aadhar Shila Scheme-

LIC Aadhar Shila Yojana का मुख्य purpose! देश की महिलाओं को जागरूक करन! और आर्थिक सुरक्षा एवं बचत की सुविधा प्रदान करना हैं! आधार शिला योजना एक non -linked Participatory Enjoyment Plan हैं! जिसके माध्यम से emergency में सुविधा बढ़ाने! और वित्तीय सुरक्षा के तरीके पर Design में provide security प्रदान कराती हैं!  इसके अतिरिक्त! एलआईसी आधार शिला योजना! के माध्यम से आवश्यकता पड़ने पर! बीमा धारक लोन भी ले सकता हैं! देश की महिलाएं आधार शिला योजना! में Investment करके निम्न प्रकार के Benefit प्राप्त कर सकती हैं! यदि बीमा धारक ने पूरी तरह! से policy की Period में सारी बीमा किस्तों का भुगतान किया हैं! तो इस Situation में policy holder को Insured Amount के साथ! Loyalty Addition भी प्राप्त होता हैं!

यह भी पढ़ें: CSC Pay App Download – UPI QR Code

एलआईसी आधार शिला योजना के मुख्य तथ्य-

  • बीमा-किस्त की अदायगी मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या फिर वार्षिक अवधि पर किया जा सकता हैं!
  • कम से कम बीमा Term 10 वर्ष हैं एवं ज्यादा से ज्यादा 20 वर्ष हैं!
  • Aadhar Shila Plan में Maturity की Maximum Age 70 साल हैं!
  •  Scriber के लिए एलआईसी आधार शिला योजना के तहत Accident, Benefit, Rider भी उपस्थित हैं!
  • LIC Aadhar Shila Yojana के तहत Serious बीमारियों के लिए कोई भी Rider कवर नहीं किया गया हैं!
  • यदि बीमा लेने के 5 वर्ष बाद बीमा धारक की Death हो जाती हैं! तो Situation में maturity पर Loyalty Addition की Facility भी दी जाती हैं!
  • यदि Policy Term End होने से पहले बीमा धारक की मौत हो जाती हैं! तो इस Situation में बीमाधारक के परिवार को LIC आधार शिला योजना का Benefit प्रदान किया जाता हैं!
  • Policy Term खत्म होने पर Lump sum Amount भी प्रदान की जाती हैं!

lic Aadhar Sila

Benefits of Aadhar Shila Yojana

  • Tax Benefits – Income tax act के Section 80c के तहत! एलआईसी आधार शिला योजना के तहत जमा किये गए! Premium tax से Free हैं| Section 10 (10D) Maturity राशि भी टैक्स फ्री हैं! इसके अतिरिक्त Death claim पर! भी कोई टैक्स लागू नहीं होगा!
  • Free look period – यदि बीमा धारक बीमा लेने बाद! बीमा को Cancel करना चाहे! तो 15 Days के भीतर भीतर बीमा को cancel किया जा सकता हैं!
  • बीमा cancel होने के बाद यदि बीमा धारक के जरिये! यदि कोई भी बीमा किस्त Deposit किया गया हो! तो वह भी लौटा दिया जाता हैं!
  • Grace period- सालाना, छमाही, और तिमाही बीमा किस्त Payment mode की! situation में बीमा किस्त अनुग्रह अवधि 30 Days हैं! मासिक बीमा किस्त payment mode के मामले में! केवल मुहलत 15 Days हैं!
  • Loan – 3 वर्ष तक बराबर बीमा किस्त का Payment करने के बाद! इस बीमा पर आप loan भी ले सकते हैं!
  • Surrender Value – यदि आप इस बीमा को 3 वर्ष की बीमा किस्त जमा करने से पहले ही! आत्मसमर्पण कर देते हैं| तो आपको कोई भी Surrender Value नहीं दी जाएगी!

Death Benefit- यदि बीमा धारक बीमा खरीदने के! 5 साल के समय में मौत हो जाती हैं! तो बीमा धारक के घर वालों को! Death Benefit  प्रदान किया जाएगा! अगर बीमा धारक की डेथ maturity से पहले हो जाती हैं! तो इस दशा में Nominee को मृत्यु का लाभ गया जाएगा! Death पर बीमा की रकम सालाना बीमा किस्त का! 10 गुना अथवा Basic insurance की रकम का 110% होगा! और यदि बीमा धारक की मौत बीमा लेने के! 5 साल के बाद होती है! तो उसको वफादारी जोड़ भी प्रदान किया जाएगा!

  • Maturity Benefit – यदि बीमा धारक ने पूरे बीमा के समय में! सारी किस्तों का सफलता के साथ! Payment किया हैं! तो Maturity पर बीमा की रकम के साथ! वफादारी जोड़ भी मिलेगा!
  • Exclusion – अगर बीमा धारक बीमा लेने के first 12 months की अवधि में! आत्महत्या कर लेता हैं! तो उस परिस्थिति में बीमा धारक को! केवल बीमा किस्त का 80% रकम या समर्पण! मूल्य ही प्रदान की जाएगी! (जो भी कम हो) !

Options Available Under LIC Aadhaar Shila Yojana

Rider Benefit एलआईसी आधार शिला योजना! के तहत Rider benefit का विकल्प भी मौजूद हैं! अगर बीमा धारक के जरिये! इस विकल्प को चुना जाता हैं! तो इस परिस्थिति में Accidental death की दशा में! Accident Insurance की रकम देनी होगी! यह Rider benefits का मूल बीमा राशि से ज्यादा नहीं हो सकता!

Settlement option for maturity benefit –

Settlement Option के तहत! बीमा धारक को एक मुश्त रकम की जगह! पर 5 या 10 या फिर 15 वर्ष के समय में Maturity benefit प्राप्त करने! का Option प्रदान किया जाता हैं! बीमा धारक के जरिये सहूलियत के अनुसार! Maturity benefit प्राप्त करने का! समय का selection किया जा सकता हैं! Installments का payment Advance रूप से! सालाना या छमाही या तिमाही या फिर मासिक मध्यांतर पर किया जाएगा!

Option to take death benefit in installments-

एलआईसी आधार शिला योजना! के तहत एकसाथ Death benefit प्राप्त करने के! जगह पर 5 या 10 या 15 वर्ष के समय में! डेथ बेनिफिट की प्राप्ति की जा सकती है! इस option का चुनाव बीमा धारक के जरिये! अपने  Life span की अवधि में किया जा सकता हैं!

एलआईसी आधार शिला योजना प्रीमियम और अनुग्रह अवधि

एलआईसी आधार शिला योजना! के तहत किस्तों का payment  Monthly, तिमाही, छमाही,! या फिर सालाना के मध्यांतर पर किया जा सकता हैं! सालाना, छमाही, एवं तिमाही किस्तों का payment करने के लिए! 30 Days का अनुग्रह अवधि Determined किया गया हैं! Monthly payment के लिए 15 Days का! अनुग्रह अवधि निर्धारित किया गया हैं! अगर बीमा धारक के जरिये अनुग्रह अवधि का समय पूरा होने से पहले! किस्तों का payment नहीं किया गया हैं तो इस अवस्था में बीमा बंद हो जायेगा!

Eligibility of LIC Aadhar Shila Scheme

  • वे सारी महीलाएं जिनकी उम्र 8 से 55 साल के अंदर है! तो वह एलआईसी आधार शिला Yojana का benefit उठाने के योग्य हैं!
  • केवल महिलाओं के जरिये ही एलआईसी आधार शिला Yojana का benefit प्राप्त किया जा सकता हैं!
  • बीमा का कम से कम समय 10 साल और ज्यादा से ज्यादा समय 20 साल हैं!
  • एलआईसी आधार शिला योजना! का बेनिफिट प्राप्त करने के लिए! महिलाओं को किसी भी प्रकार का Medical checkup कराने की जरूरत नहीं हैं!
  • बीमा धारक की उम्र Maturity की! अवधि 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए!

Important Documents

  • Aadhar card
  • Voter ID Card
  • driving license
  • passport size photograph
  • electricity bill
  • Ration card
  • income tax return
  • Voter ID Card
  • Passport
  • health record
  • salary slip

Procedure to apply under एलआईसी आधार शिला

  • आपके सामने एक Home Page खुलकर आएगा!
  • Home Page पर आपको एलआईसी आधार शिला योजना के Option पर Click करना होगा!
  • अब आपके सामने Application letter खुलकर आएगा!
  • आप को Application letter में पूछी गई सारी Information भरनी होगी!
  • अब आपको सारे Important documents को upload करना होगा!
  • इसके बाद आपको submit के option पर click करना होगा!
  • इस प्रकार आप एलआईसी आधार शिला योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here