Table of Contents
Ayushman Card Download Kaise Kare
Ayushman Card Download Kaise Kare: दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है! कि देश के हर गरीब लोगों को लाभ पहुँचाने के लिए Ayushman Bharat Golden Card उपलब्ध कराये जा रहे है! अगर आपका नाम आयुष्मान भारत लाभार्थी सूची में है! और आप अपना Golden Card बनवाना चाहते है! तो वह बड़ी ही आसानी से वह अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते है! और वही से ही जन आरोग्य गोल्डन कार्ड भी बनवा सकते है!
आयुष्मान भारत पखवाड़ा कार्यक्रम का हरियाणा में किया जा रहा है आयोजन
जैसा कि आप सभी को पता है! कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से पात्र नागरिकों को प्रतिवर्ष रु500000 तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है! हरियाणा सरकार द्वारा 20 सितंबर 2021 को आयुष्मान भारत योजना के सभी पात्र नागरिकों से अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने का Ayushman Bharat पखवाडा के अंतर्गत आग्रह किया गया है! इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नागरिक 14555 पर संपर्क कर सकते है!
यह भी देखें: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/ayushman-bharat-yojana/
Download Golden Card Ayushman Bharat
- सबसे पहले आपको Ayushman Bharat Cloud Website https://www.pmjay.gov.in/ पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुल जाएगा!
- इस Home Page पर आपको Login का Option दिखाई देगा! इस Login का Form खुलेगा!
- इसमें आपको Email Id और आपको Password डालकर Sign In के बटन पर Click करें!
- फिर आपके सामने Next Page खुल कर आ जाएगा! इसमें आपको आधार नंबर डालकर आगे बढ़ें और Next Page पर अपने अंगूठे का निशान Verify करना होगा!
- अंगूठा Verify करने के बाद Next Page Open होगा! इस Page पर आपको बहुत से Option दिखेंगे! जिससे से आपको Approved Beneficiary के Option पर Click कर दें!
- Option पर Click करने के बाद आपके सामने Golden Card Approve हुआ है! उसकी लिस्ट आ जाएगी!
- इसके बाद List में अपना नाम देखें और उसके आगे Confirm Print के Option पर Click कर दें! Option पर Click करने के बाद आप जन सेवा केंद्र वेलेट पर redirect हो जाएगा!
- फिर CSC वेलेट में अपना पासवर्ड डाले फिर Password के बाद वेलेट पिन डालें! इसके बाद आप फिर से Home Page पर आ जाएगा!
- अब आपको Candidate के नाम के आगे Download Card का Option दिखाई देगा! इस पर क्लिक कर दें! और Golden Card को Download कर लें!
- इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपना Ayushman Golden Card Download कर सकते है!
Registered and private hospitals
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी निजी या सरकारी अस्पतालों में अपने दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, राशन पत्रिका, पंजीकृत मोबाइल नंबर आदि के साथ जाना होगा!
- इसके बाद आपका नाम जन अयोग्य योजना की सूची में जांचा जाएगा!
- इस सूची में नाम आने के बाद ही आपको आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा!