Table of Contents
Bijli Connection Kaise Katwaye
Bijli Connection Kaise Katwaye: दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है! कि वर्तमान समय में बिजली सभी की आवश्यकता बन गई है! इस कारण सभी के घरों दुकान व औधोगिक कारखानों हर जगह बिजली कनेक्शन देखने को मिलता है! जब आप बिजली का इस्तेमाल करते है! तो आपको बिजली विभाग को बिल भुगतान करना पड़ता है! लेकिन कई बार ऐसा होता है! कि आप बिजली का उपयोग भी नहीं करते है! लेकिन आपको बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता है! अगर आप ऐसी समस्या से परेशान है! और आप चाहते कि बिजली कनेक्शन कटवा लें! तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे! कि आप Bijli Connection कैसे कटवा सकते है!
How to cut electricity connection
देश के सभी राज्यों में बिजली का कनेक्शन कटवाने की प्रोसेस लगभग समान ही होती है! बहुत से राज्यों में बिजली कनेक्शन काटने का Process Online है! जबकि कुछ राज्यों में यह Process Offline भी है! जिस प्रकार से एक New Bijli Connection लेने के लिए हमारे को Online या Offline बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर Apply करना होता है! उसी प्रकार से आप Online या Offline माध्यम से बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर बिजली विभाग के कर्मचारी को बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए आवेदन देकर बिजली कनेक्शन कटवाया जा सकता है!
Bijli Connection कटवाने की जरूरत क्यों पड़ती है
दोस्तों बहुत से कारणों के कारण Bijli Connection कटवाने की जरूरत हमे पड़ सकती है!
- अगर आप कोई औधोगिक कारखाना बंद कर रहे है! तो आप को बिजली का कनेक्शन कटवाने की जरूरत पड़ती है!
- एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर रहने के कारण!
- कई बार हम आवश्यक कारणों के कारण भी अस्थाई बिजली कनेक्शन लेते है! लेकिन कार्य पूरा होने के बाद अस्थाई बिजली कनेक्शन को कटवाना पड़ता है!
- वर्तमान समय में बहुत से लोगों के द्वारा सौर ऊर्जा को उपयोग में लेने के कारण भी बिजली कनेक्शन का उपयोग नहीं होने के कारण भी Bijli Connection कटवाया जाता है!
electricity connection online कैसे कटवाएं
- UP Electricity Connection Online कटवाने के लिए सबसे पहले आपको इस Official Website https://www.upenergy.in/ पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Consumer Corner आ जाएगा! आपको Bill Payment (Urban) या Bill Payment (Rural) दोनों में से अपनी श्रेणी कों Select कर लेना है!
- इसके बाद आपको उपभोक्ता Login के नीचे ही Login के बटन पर Click करें!
- अपने Account Number, Password डालकर Login कर लेना है!
- अगर आप पहली बार Login कर रहे है! तो Register Now पर Click करके अपनी जरूरी जानकारी भरने के बाद Register कर लेना है!
- जैसे ही आप Login कर लेंगे! आपके सामने आपके Account Number, Name, Service Station, बिजली बिल की बकाया कुल राशि देखने को मिल जाएगी! आपको अपने Account Number के ऊपर Click करके सबसे पहले बकाया बिजली बिल को जमा करवाना होगा!
- बिजली का सभी बकाया राशि का भुगतान करने के बाद आपको Service Request के ऊपर क्लिक करना होगा!
- अब आपको Request Type में Other Customer Service को Select करने के बाद Request में Permanent Disconnection को Select करना है! अपना Division और Sub Division, Account Number को Select करने के बाद! Request Details को भर देना है! आवश्यक दस्तावेज को Upload करने के बाद Register पर Click करना है!
- कुछ समय बाद आपको अपना Service Status को Check करना है! अगर आपका बिजली का कनेक्शन कट जाएगा! तो आपको Service Status में Live की जगह Permanent Disconnected देखने को मिल जाएगा!
- इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से UP Bijli Connection Online Disconnect करवा सकते है!
यह भी देखें: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/bijli-bill-check-online-electricity-bill/
Bijli Connection Offline तरीके से कैसे कटवाएं
कुछ राज्यों में Bijli Connection ऑनलाइन तरीके से कटवाने की सुविधा अभी नहीं है! जिसके कारण आपको बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर Offline तरीके से आवेदन करके बिजली कनेक्शन कटवाना पड़ता है! अगर आप भी अपने बिजली विभाग के दफ्तर में जाकर बिजली का कनेक्शन कटवाना चाहते है! तो आप नीचे बताएं गए प्रोसेस के अनुसार कटवा सकते है!