Table of Contents
आनलाइन गन्ना सट्टा बनवाए
आनलाइन गन्ना सट्टा बनवाए (Online Ganna Satta Ghoshna patra Kaise Bhare) 2021, Ganna Ghoshna Patra kaise Bhare Online: गन्ने की खेती करने वाले किसानो के लिए एक बड़ी खुश खबरी है! अब सरकार द्वारा डिजिटल व्यवस्था के ज़रिए किसान भाई बहन अपना Ganna Satta online बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते है! Ganna Satta Online व्यवस्था के ज़रिए अब किसान भाई बिना ज़्यादा टाइम व पैसा खर्च किए तथा बिना चीनी मिल दौड़े घर बैठे अपना गन्ना सट्टा बनवा सकते है!
गन्ना सट्टा घोषणा पत्र से चुके तो नहीं मिलेगी गन्ना पर्ची
नयी व्यवस्था के अनुसार सभी किसानो को अपना ऑनलाइन गन्ना सट्टा घोषणा पत्र भरना अनिवार्य है! अंतिम तारीख़ तक इस गन्ना सट्टा ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा ना करने वाले किसानो को गन्ना पर्ची से वंचित रहना पड़ेगा!
Apply Ganna Satta Online- https://www.caneup.in/FrmGrwMem.aspx
Online Ganna Satta Ghoshna patra Kaise Bhare
ganna satta online & ganna ghoshna patra kaise bhare online,naya ganna satta online, How to online sharve ghosana patra की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए विडीओ को वॉच करे अथवा पढ़ना जारी रखे!
गन्ना सट्टा ऑनलाइन घर बैठे कैसे बनवाए
- सर्व प्रथम caneup.in/FrmGrwMem.aspx पर जाए
- membership फ़ॉर्म में अपना व्यक्तिगत ब्योरा भरे
- फिर अपने ज़िले का नाम सॉसाययटी , फ़ैक्टरी का नाम चुने
- इसके बाद अपना नाम , पिता का नाम , मोबाइल नम्बर , खेती योग्य भूमि का कुल विवरण दर्ज करे
- अपनी शैक्षिक योग्यता , जाति, लिंग, उम्र की जानकारी भरे!
- अब अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स भरे
- फ़ोटो , पासबुक, खतौनी की Self Attested कॉपी अपलोड करे
- गन्ना सट्टा घोषणा पत्र को भरे और अपलोड करे
- अब अपना आपूर्ति केन्द्र सलेक्ट करके फ़ॉर्म को जमा करे
- उसके 4 दिन बाद किसान भाई अभिलेखों के साथ अपनी समिति से संपर्क करके 221 रुपये सदस्यता शुल्क जमा कीजिये
- उपरोक्त प्रक्रिया में कोई परेशानी आने पर प्ले स्टोर से VLE Society Mobile App Download करे!
Ganna Satta ghoshna patra pdf Last date
गन्ना सट्टा घोषणा पत्र ऑनलाइन भरने के लिए लास्ट डेट 30 september तक तय की गयी है!
Download Ganna Satta Ghoshna Pdf Download Kaise Kare
Download Now
15 तारीख़ के बाद लगेगा सट्टा मेला
दिनांक 15-30 सितम्बर के बीच सट्टा प्रदर्शन मेला लगाया जाएगा जिसमें किसानो को कच्चा गन्ना कलेंडर (प्री कैलेंडेर) वितरित किए जाएँगे!
=> https://www.caneup.in/FrmGrwMem.aspx