PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2021

0
2026
PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2021

PM Shram Yogi Mandhan Yojana

PM Shram Yogi Mandhan Yojana: दोस्तों PM Shram Yogi Mandhan Yojana को 15 फरवरी 2019 को लागू किया गया था! प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधान योजना के तहत लाभार्थियों को! 60 वर्ष के बाद 3000 रूपये की पेंशन धनराशि प्रत्येक महीने दी जाएगी! इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों की आयु 18-40 वर्ष होनी चाहिए! सरकारी कर्मचारी, कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) तथा राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ESIC) के सदस्य इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है!

PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2021

Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhaan Yojana New Update

सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधान योजना की शुरुआत की गयी है! इस योजना द्वारा असंगठित क्षेत्र के 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले कामगारों को रु3000 न्यूनतम पेंशन दी जाएगी! भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मानधान श्रम योगी योजना को सन 2019 में आरंभ किया गया था! अबतक इस योजना में 44.90 लाख से अधिक श्रमिकों ने पंजीकरण करवा लिया है! वह सभी श्रमिक जिनकी आमदनी रु15000 से कम है! और उनकी आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष है! वह नागरिक इस योजना के अंतर्गत Registration करवा सकते है! लाभार्थी को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रतिमाह निवेश करना होगा! उम्र के हिसाब से निवेश की राशि निर्धारित की जाएगी! यह राशि रु55-200 तक है!

PMSYM Yojana Apply Online

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधान योजना में शामिल होने के लिए लाभार्थियों का Aadhaar Card और Bank Account होना अनिवार्य है! Bank Account आधार कार्ड से Link होना चाहिए! इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के बाद आवेदक को मासिक तौर पर Premium देना होगा! ऐसे श्रमयोगियों जिनकी आयु 18 वर्ष है! उन्हें प्रतिमाह 55 रूपये की धनराशि का Premium जमा करना होगा! और 29 वर्ष की आयु वालो को प्रतिमाह 100 रु का Premium और 40 वर्ष की आयु वालों को 200 रूपये का Premium प्रतिमाह जमा करना होगा! इस योजना के तहत आप अगर आवेदन करना चाहते है! तो आप अपने नजदीकी CSC (Common Service Center) पर अपना Registration करा सकते है!

PMSYM Yojana का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रूपये की Pension की धनराशि देकर आर्थिक सहायता प्रदान करना है! इस योजना के माध्यम से मिलने वाली धनराशि के द्वारा लाभार्थी बुढ़ापे में अपना जीवन-यापन कर सकते है! और इस धनराशि से अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकते है! भारत सरकार सभी गरीबों तथा गरीबों तथा मजदूर श्रमिकों को अपनी सरकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुँचाना और आर्थिक रूप से मदद करना चाहती है!

Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana 2021 के मुख्य तथ्य

  • लाभार्थी द्वारा मासिक प्रीमियम भी LIC कार्यालय में जमा कराया जाएगा! तथा योजना के पूर्ण होने पर लाभार्थी को मासिक पेंशन भी LIC द्वारा ही प्रदान की जाएगी!
  • यह मासिक पेंशन लाभार्थी के खाते में सीधा बैंक ट्रांसफर के माध्यम से भेजी जाती है!
  • अगर आप Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana के बारे में अधिक जानकारी चाहते है! तो किसी भी नजदीकी भारतीय जीवन निगम के कार्यालय में संपर्क कर सकते है!

Benefits of Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधान योजना का लाभ देश के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों जैसे रिक्शा चालक, मोची,दर्जी, मजदूर, घर में काम करने वाले नौकर, ईट भट्ठा कर्मकार आदि को प्रदान किया जाएगा!
  • इस योजना में आप जितना योगदान करते है! सरकार भी आपके अकाउंट में उतना ही योगदान करती है!
  • PMSYM Yojana के तहत पात्र लाभार्थियों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रूपये की पेंशन धनराशि प्रतिमाह दी जाएगी!
  • अगर आपकी मृत्यु हो जाती है! तो मृत्यु के बाद पत्नी को आजीवन आधी पेंशन डेढ़ हजार रूपये मिलेगी!
  • सरकार द्वारा दी जाने वाली 3000 रूपये की धनराशि सीधे लाभार्थियों के बचत बैंक खाता या जनधन अकाउंट से Auto Debit सुविधा के माध्यम से ट्रांसफर किए जाएंगे!

PMSYM Enrollment Process

PMSYM Enrollment Process

PM Shram Yogi Mandhan Yojana का लाभ कौन नहीं उठा सकता है

  • कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्य
  • संगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति
  • राष्ट्रीय पेंशन योजना के सदस्य
  • आयकर का भुगतान करने वाले लोग
  • राज्य कर्मचारी बीमा निगम के सदस्य

Premium Calculation For PMSYM Scheme 2021

PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2021

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana के लाभार्थी

  • बुनकर
  • मछुआरे
  • पशुपालक
  • सफाई कर्मी
  • घरेलू कामगार
  • चमड़े के कारीगर
  • सब्जी तथा फल विक्रेता
  • प्रवासी मजदूर आदि
  • छोटे और सीमांत किसान
  • निर्माण और आधारभूत संरचनाओं में कार्य करने वाले
  • ईट भट्ठा और पत्थर खदानों में लेबलिंग और पैकिंग करने वाले

Eligibility Of PM Shram Yogi Maandhan Yojana

  • आवेदक असंगठित क्षेत्रो का कामगार श्रमिक होना चाहिए!
  • श्रमिकों की मासिक आय 15000 रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए!
  • अवेदाक की आयु 18-40 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए!
  • आप Income Tax Payers या कर दाता नहीं होना चाहिए!
  • EPFO, NPS और ESIC के अंतर्गत Cover नहीं होना चाहिए!
  • Mobile Number, Aadhaar Card होना चाहिए!
  • और एक Saving Bank Account होना भी अनिवार्य है!

Documents For PMSYM Yojana 2021

  • Aadhar Card
  • Identity card
  • bank account passbook
  • Postal address
  • mobile number
  • passport size photo

How To Apply For Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana

  • अगर आप भी Pradhan Mantri Shram Yogi Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है! तो सबसे पहले आवेदक को अपने सभी दस्तावेजों जैसे Aadhaar Card, Bank Passbook, Mobile Number आदि के साथ नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाना होगा!
  • इसके बाद आप आवेदक अपने सभी डाक्यूमेंट्स को CSC अधिकारी के पास जमा करना होगा! फिर CSC Agent आपका Form भर देंगे! तथा आवेदन Form का Print Out निकाल कर आपको दे देंगे!
  • फिर आवेदन Form का Print Out लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित करके रख लें! इस प्रकार से आपका PMSYM Scheme में आवेदन हो जाएगा!

Self Enrollment

  • आपको सबसे पहले PM Shram Yogi Maandhan Yojana की Official Website पर जाना होगा!

pmsymy

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुलकर आ जाएगा!
  • Home Page पर आपको Click Here To Apply Now के Link पर Click करना होगा!
  • इस Home Page पर आपको Click Here to apply Now का Option दिखाई देगा! आपको इस Option पर Click करना है!
  • Option पर Click करने के बाद आपके सामने Next Page खुल जाएगा!

PM Shram Yogi Maandhan Yojana

  • इस Page पर आपको Self Enrollment का Option दिखाई देगा!
  • इस Option पर आपको Click करना है! Option पर Click करने के बाद आपको अपना Mobile Number दर्ज करना होगा! इसके बाद Proceed के Button पर Click करना होगा!
  • बटन पर Click करने के बाद Screen पर अपना नाम, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा! और इसके बाद ”जेनरेट ओटीपी” Option पर Click करना होगा!
  • इसके बाद आपको OTP दर्ज करना होगा! और सत्यापित करें पर Click करना होगा!
  • फिर आपको बाकी आवेदन Form भरना होगा! जेपीईजी फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज Upload करना होगा! इसके बाद समीक्षा के बाद आवेदन पत्र जमा करना होगा!
  • इसके बाद Print Out निकाल कर सुरक्षित कर लें!

CSC Vle के माध्यम से

  • आपको सबसे पहले PM Shram Yogi Maandhan Yojana की Official Website पर जाना होगा!

pmsymy

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुलकर आ जाएगा!
  • Home Page पर आपको Click Here To Apply Now के Link पर Click करना होगा!

PMSYM

  • अब आपको CSC Vle के Link पर Click करना होगा!
  • अब आपके सामने एक New Page खुलकर आएगा! जिसमे आपको अपनी User Name और Password दर्ज करना होगा!
  • फिर अब आपको Sign In के Button पर Click करना होगा!
  • अब आपको Scheme के Option में जाकर Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana को Select करना होगा!
  • जैसे ही आप इस Option पर Click करेंगे! आपके सामने Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा!
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे – आपका नाम, ईमेल आईडी, पता, राज्य, जिले का नाम आदि आपको दर्ज करना है!
  • इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को Upload करना होगा! फिर Submit के Button पर Click करना होगा!
  • इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से आवेदन कर सकते है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here