How To Apply For Birth Certificate Online

0
3503
How To Apply For Birth Certificate Online

How To Apply For Birth Certificate Online

how to apply for birth certificate online, online birth certificate, birth certificate online, how to apply for birth certificate in hndi, birth certificate, dob certificate online apply, how to apply birth certificate online, birth certificate kaise banaye, up birth certificate online, delhi online birth certificate, mp online birth certificate, how to download birth certificate online, birth certificate online 2021, how to apply for birth certificate in india online & offline: दोस्तों birth certificate एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जैसे ही किसी व्यक्ति के जन्म होता है Birth Certificate उसी समय बनवा लेना चाहिए! क्योंकि यह कैसा सरकारी दस्तावेज है! अगर आप समय पर birth certificate नहीं बनवाते हैं तो आपको आने वाले समय में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कि आप कैसे Birth Certificate Online आवेदन कर सकते हैं!

How To Apply For Birth Certificate Online

Where to apply Urban Birth Certificate in urban areas

अगर आप किसी नगर पालिका नगर परिषद नगर निगम मुख्यालय के अंतर्गत हैं! और आपको अपना Birth Certificate के लिए आवेदन करना है! तो उसके लिए आपको सबसे पहले बच्चे का Birth Certificate के लिए पंजीकरण करवाना होगा! यह पंजीकरण आपको बच्चे के जन्म के 21 दिन के भीतर ही! नगर पालिका नगर परिषद नगर निगम मुख्यालय जाकर Registrar Office में Registration करवाना होता है! जन्म का Registration बच्चे के नाम के बिना हो सकता है!

Process to apply Birth Certificate Online in rural area

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी है! और आप वहां पर अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है! तो उसके लिए आपको बच्चे के जन्म के 21 दिन के अंदर ग्राम पंचायत कार्यालय/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र /सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बच्चे का पंजीकरण कराना अनिवार्य है! इसके लिए परिवार के मुखिया या उसके किसी नजदीकी रिश्तेदार को एक शपथ पत्र बनवा कर और आवश्यक दस्तावेजो के साथ जमा करना होगा! बच्चे के नाम के बिना भी ये पंजीकरण हो जाता है! अगर बच्चे का जन्म किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में न होकर घर पर हुआ है! तब भी उसको अपना पंजीकरण करवाना होगा! और उसके लिए Birth Certificate आवेदन करना होगा!

Birth Certificate In Rural/ Urban Area

आप अगर अपना बर्थ सर्टिफिकेट घर से बैठे ही बनवाना चाहते है! तो आपको किसी Government office और कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है! क्योंकि अब आप Online घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते है! इससे आपका आपका समय बचेगा! और आपको इधर-उधर बेकार में लोगों को पैसे देकर काम में नहीं करवाना पड़ेगा! लेकिन इसके लिए आपको जन्म के 21 दिनों के भीतर ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा!

Birth Certificate Online Required Document

  • आवेदक पहचान पत्र/ आधार कार्ड
  • आवेदक द्वारा शपथ पत्र
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ हॉस्पिटल द्वारा जन्म का पंजीकरण

यह भी देंखे: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/download-csc-certificate/

उत्तर प्रदेश में जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको सरकारी सिटीजन पोर्टल पर जाकर अपना नया खाता पंजीकरण करना होगा!
  • यहां पर इस प्रकार आपको कुछ आवश्यक जानकारी भरनी होगी! और आपके मोबाइल पर एक पासवर्ड वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा!

2020-11-07_00-15-18

  • उसके माध्यम से आप यहां पर यूजर आईडी पासवर्ड क्रिएट कर पाएंगे!
  • उस यूजर आईडी पासवर्ड का प्रयोग करके आप दोबारा से लॉग इन करेंगे!
  • और लॉग इन करने के बाद आपको यहां पर Birth Certificate आवेदन का विकल्प दिखाई देगा!
  • अगर आप शहरी क्षेत्र में है! तो शहरी Birth Certificate पत्र आवेदन पर Click करें!
  • और अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी है! तो आप ग्रामीण जन्म प्रमाण पत्र के विकल्प पर क्लिक करें!
  • यहाँ पर आपको आवेदक का फोटो आधार कार्ड यदि हॉस्पिटल अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पंजीकरण फॉर्म है! उसको आपको स्कैन करके अपलोड करना होगा!
  • एक शपथ पत्र जोकि आपको यहाँ पर उपलब्ध कराया गया है! उसको भरकर स्कैन करके अपलोड करना होगा!

उसके बाद Birth Certificate Form को आप सबमिट कर दीजिए!

  • Birth Certificate Form को Submit करने से पहले आप दी गई सभी जानकारी को एक बार ध्यान से पढ़ लें! क्योंकि Form Submit करने के बाद कोई भी जानकारी में बदलाव नहीं कर सकेंगे!
  • आप जैसे ही आप फॉर्म सबमिट करेंगे! तो आपको एक आवेदन पत्र का फॉर्म सामने दिखाई देगा!
  • आप उसे प्रिंट कर लें वहां पर एक पंजीकरण संख्या भी आपको मिल जाएगी!
  • जिसकी मदद से आप अपने जन्म प्रमाण पत्र आवेदन कि स्टेटस चेक कर सकते है!
  • जैसे ही आपका Birth Certificate विभाग के द्वारा जाँच पूरी होने के पश्चात आपका जन्म प्रमाण पत्र बन जाएगा!
  • आप दोबारा से उसी पोर्टल पर जाकर लॉग इन कीजिए और अपने Birth Certificate Download कर लीजिए!
  • और उसे प्रिंट आउट कर लीजिए! इस पर किसी मुहर अथवा हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होती है! क्योंकि यह Digitally Signed Certificate होता है!

Online Citizen Portal Link                      Click Here

Download शपथ पत्र                                   Click Here         

Urban Area Birth Registration Form     Click Here

Rural Area Birth Registration Form      Click Here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here