Table of Contents
CSC Bal Vidyalaya School Registration Form
CSC Bal Vidyalaya School Registration Form: दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है! सीएससी बाल विद्यालय योजना के बारे में! अगर आप लोग इच्छुक है! तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े! क्योकि CSC Bal Vidyalaya को लेकर एक अपडेट आया है! जंहा पर आप बाल विद्यालय के अंतर्गत School Registration Form भरकर आप भी बाल विद्यालय केंद्र की शुरूवात कर सकते है! और इसके अलावा बाल विद्यालय योजना के अंतर्गत क्या -क्या आवश्यक Document और कौन से मानक को पूरा करना है! सम्बंधित जानकारी हम आप लोगो को इस पोस्ट के नीचे मिल जाएँगी!
CSC Baal Vidyalaya Yojana
सीएससी बाल विद्यालय योजना जोकि CSC अकैडमी के अंतर्गत चलाई जा रही है! जिसमे आवेदन New CSC बाल विद्यालय खोल सकता है! वही दोस्तों इस योजना के अंतर्गत विद्यालय खोलने के लिए! दिए गए सभी दिशा निर्देशों को पहले स्पस्ट रूप से पढ़े और देखे तत्पश्यचत ही आप लोग आवेदन की प्रक्रिया में आगे बढे!
School Registration Process
- दोस्तों आप लोगो को सबसे पहले सीएससी बाल विद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए! जाने के लिए नीचे लिंक दिया गया है!
- CSC Bal Vidhyalaya Official Website Link https://cscbalvidyalaya आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पहुच बनाने के उपरांत आपके सामने सीएससी बाल विद्यालय का ऑफिशियल होम पेज दिखाई देगा!
- दाएं साइड में रजिस्टर के ऊपर आपको क्लिक करके उस School Registration Form पर जाना होगा!
- अब आपके सामने School Registration Form खुलकर आएगा!
- जहां पर दिए हुए जानकारियों को सावधानीपूर्वक आपको भरना होगा!
- भरने के उपरांत आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा!
- आपसे यह डिटेल मांगे जाएंगे जो कि नीचे दिया गया है!
CSC BAL VIDYALAYA REGISTRATION FORM APPLY ONLINE CSC BAAL VIDYALAYA REQUIREMENTS FORM VLE
CSC Baal Vidyalaya (Pre-School)Technology enabled playful learning
सीएससी ने 10 राज्यों में! 21 CSC Bal Vidyalaya की स्थापना की है! सीएससी बाल विद्यालय चलचित्त को संबोधित करता है! और हर्षित सीखने के लिए आयु वर्ग में बच्चे 3 से 5 साल तक। स्कूल के साथ कार्य करेगा! मुख्य रूप से दो वर्ग – नर्सरी और के.जी. कुछ आवश्यकताओं पर
विवरण नीचे दिए गए हैं! CSC अकादमी है! मौजूदा सीएससी की पहचान करना VLE जो जुड़े हुए हैं प्री-स्कूल चलाने के साथ और जो रुचि रखते हैं! सीएससी बाल स्थापित करें विद्यालय पूर्व विद्यालय, मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में! यदि कोई VLE आवश्यकताओं को पूरा करता है! और CSC बाल विद्यालय की स्थापना के लिए इच्छुक है! तो अपना विवरण प्रस्तुत करें आगे की प्रक्रिया के लिए राज्य की टीम! जल्द ही हम यह ऑनलाइन प्रक्रिया कर रहे हैं!
BAL VIDYALAY CSC TODYA UPDATE
आज के आधुनिक दौर में तकनीकी शिक्षण के माध्यम से छोटे बच्चों में शिक्षा के प्रति रोचक माहौल बनाने के लिए पूरे देश भर में! CSC द्वारा बाल विद्यालय Bal Vidyalay CSC की स्थापना की जा रही है! वहीं मध्य प्रदेश के रीवा जिले में प्रथम CSC Bal Vidyalay का प्रारंभ किया गया है! नवोदय पब्लिक स्कूल में सीएससी बाल विद्यालय का वर्चुअल उद्घाटन सीएससी के सीईओ डॉ दिनेश त्यागी ने किया वही मध्य प्रदेश के 5 जिलों में सीएससी Bal Vidyalay का उद्घाटन किया गया है! दोस्तों अगर आप लोग भी अपने राज्य या अपने ब्लॉक स्तर पर CSC ब्लॉक लेवल सीएससी अकैडमी! Block Level CSC Academy के माध्यम से Bal Vidyalay का प्रारंभ करना चाहते हैं! तो संबंधित जानकारी इसी आर्टिकल पोस्ट में आपको मिल जाएगी!
CSC BAL VIDYALAY 10 STATES
अभी फिलहाल इस योजना की शुरुआत कुछ ही राज्यों के लिए जारी किया जाएगा! जैसे कि Uttar Pradesh,Jharkhand, Rajasthan, Haryana, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Gujarat, Punjab, Maharashtra, Tamil Nadu. अगर आप इन राज्यों के CSC-VLE है तो आप CSC Bal Vidyalay योजना के संबंध में पूरी जानकारी अवश्य ले! वही इस लेख के माध्यम से इस योजना में क्या फायदा होने वाला है! और कैसे काम करना है पूरी जानकारी मिलेगी!
CSC Baal Vidyalaya List ग्रामीण भारत के छात्रो के लिए आईसीटी प्री स्कूल छात्रो को मिलेंगा लाभ
सीएससी बाल विद्यालय लिस्ट इलेक्ट्रनिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत एसपीवी कॉमन सर्विस सेंटर ने सोमवार को आईसीटी सक्षम बाल विद्यालय स्कूल का शुभारम्भ किया है! CSC बाल विद्यालय ग्रामीण भारत के 10 राज्यों में शुरू किया गया है, जो विशेष रूप से छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, झारखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के लिए डिज़ाइन किया गया है!
सीएससी के सीईओ दिनेश कुमार त्यागी ने! 21 बाल विद्यालय की शुरुआत करते हुए कहा कि हमने ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल विभाजन! को पाटने के लिए बाल विद्यालय की अवधारणा शुरू की! CSC की नींव शिक्षा है, इसलिए हम नवजात स्तर पर बच्चों के संज्ञानात्मक विकास में मदद करना चाहते थे। शुरुआती चरण में, हमने उन सीएससी के साथ शुरुआत की है जो स्कूल गतिविधियों से जुड़े हैं!
CSC Bal Vidyalaya Kya Hai
Information and Technology Enabled इन सीएससी बाल विद्यालय सीएससी बाल विद्यालय के माध्यम से ग्रामीण भारत के बच्चो! विशेष कर 3 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चो के लिए CSC Primary Schools शुरुवाती दिनों में मुख्यता: 2 Classes का संगलन करेंगे! सीएससी बाल विद्यालय को आप गावं का High Standerd Technology Enabled Primary School कह सकते है!
Application For CSC Bal Vidyalaya Is Open
Good News यदि आप एक CSC Vle है! और अपने गावं /ब्लाक /तहसील /जिले में सीएससी बाल विद्यालय ओपन करना चाहते है! तो आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप New सीएससी बाल विद्यालय Open करने हेतु CSC बाल विद्यालय Registration फॉर्म भरकर अपना Application Form Submit कर सकते है!
Eligibility To Open CSC Bal Vidyalaya
The Eligibility to run csc bal vidyalaya are CSC Academy की शुरुवात समय में एक नया csc Bal Vidyalaya खोलने के लिए किसी बड़े स्कुल से लिंक Vle या किसी छोटे बड़े! Pre स्कुल का संगल कर रहे! CSC Vle की पहचान कर! CSC BAL VIDYALAYA की Requirements को पूरा करने वाले Vles को CSC Bal Vidyalaya Approval दे रहा है!
यह भी देखें: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/pradhanmantri-kisan-samman-nidhi-yojana/
सीएससी बाल विद्यालय कमीशन
दोस्तों मैजूदा समय में तो CSC Bal Vidyalaya में पढाई के लिए बच्चो को फीस देना होता है! वही CSC Academy Bal Vidyalaya की Main Earning का श्रोत है! किन्तु माननीय दिनेश त्यागी CEO CSC SPV ने सीएससी बाल विद्यालय के Launching के मौके पर बताया की भविष्य में! CSC Bal Vidyalaya को गरीब या आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को पढ़ाने के लिए! सरकार की तरफ से Vles को भुगतान अथवा CSR Project आदि के भीतर बच्चो को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराने के एवज में CSC Vle को सीएससी की तरफ से भुगतान किया जायेंगा!
CSC Bal Vidyalay Apply Online
अगर आप अपने गाँव शहर में CSC Bal Vidyalaya Franchise खोलना चाहते है! तो आप सभी के लिए एक बहुत बड़ा मौका है! मैजूदा समय में CSC Academy देश के प्रत्येक जिले में कम से कम 1 CSC Bal Vidylaya Center खोलने के बाद प्रत्येक ब्लाक (Subdistrict) में 2021 तक स्थापित करने का लक्ष्य रखा है! तो ऐसे में यदि आप ऊपर बताई गयी नियम शर्तो को पूरा करते है! तो बिना देर किये! आज ही CSC Bal Vidyalaya School Opening के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे!