4009 Labharthiyon Ke Account Me Bheji Gayi Aawas Yojana Ki Pahli Kist

0
1318
PM Awas Yojana

4009 Labharthiyon Ke Account Me Bheji Gayi Aawas Yojana Ki Pahli Kist

4009 Labharthiyon Ke Account Me Bheji Gayi Aawas Yojana Ki Pahli Kist: दोस्तों! तो  जैसे कि आप सभी को बता दे! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के चयनित लाभार्थियों के अकाउंट में! एक साथ बटन दबाकर प्रथम किस रिलीज कर दी! जिसका सजीव प्रसारण ब्लाकों पर आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को दिखाया गया! इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों ने आवास के लाभार्थियों को चयन का प्रमाण पत्र भी दिया! जिले में मुख्यमंत्री आवास योजना के भीतर 4009 लाभार्थियों का चयन किया गया था!

जिनके खाते में भी मुख्यमंत्री जी की तरफ से बटन दबाकर! प्रथम किस्त 4000 सॉरी 40000 रुपए की भेज दी गई है! विकासखंड दुबेपुर में आयोजित कार्यक्रम में मोच शैलेंद्र प्रताप सिंह विधायक विनोद! सिंह ने आवास के लाभार्थियों को योजना के बारे में जानकारी देते हुए प्रमाण पत्र का भी वितरण किया! इस मौके पर ऑडियो पंचायत दिनेश सिंह ऑडियो इस भी राजेश सिंह आदि भी उपस्थित रहे!

लाभार्थियों के अकाउंट में भेजी गयी आवास योजना की पहली क़िस्त 

विकासखंड कूरेभार में आयोजित कार्यक्रम में 50 लाभार्थियों को खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी ने स्वीकृत प्रमाण वितरण किया! इस मौके पर रेडियो पंचायत प्रकाश कुमार मिश्रा कृष्ण कुमार पांडे प्रियंका सिंह दिलीप पाठक राजेश त्यागी संदीप यादव आर्य उपस्थित रहे!
मोतीगढ़ पल संवाद के अनुसार मंगलवार को विकासखंड परिसर में वर्ष 2023 24 में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए चयनित 263 पत्रों को मंजूरी पत्र वितरित किया गया! जिसमें लाभार्थियों को पहले किस के रूप में ₹40000 भेजे गए हैं जो देश जो देर शाम तक लगाते हुए खाते में पहुंच जाएगी! ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया!पंचायत अरविंद प्रकाश, श्रीवास्तव सचिव रुचि दुबे, रविंद्र दुबे, सचिन कुमार, राज बहादुर, प्रधान सुनील पांडे, माता प्रसाद सिंह, पंकज वर्मा, सोहनलाल, सहित बड़ी संख्या में प्रधान व लाभार्थी उपस्थित रहे!

यह भी पढ़ें:Ayushman Card Operator ID Registration 2023

अखंड नगर संवाद के अनुसार विकासखंड मुख्यालय के प्रांगण के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 275 लोगों को खंड विकास अधिकारी गौतम कृष्णा यादव एवं भाजपा जिला मंत्री राजेश सिंह के हाथों प्रथम किसके प्रमाण पत्र वितरित किए गए! जिसमें विकासखंड के सभी गांव के लाभार्थी मौजूद है जिसमें 161 दिव्यांग लगा जातियों को प्रमाण पत्र दिया गया