हरयाणा में BPL Ration Card और आयुष्मान कार्ड की दूसरी लिस्ट हुयी जारी
हरयाणा में BPL Ration Card और आयुष्मान कार्ड की दूसरी लिस्ट हुयी जारी: दोस्तों बता दें की जिन की इनकम एक लाख अस्सी हजार से काम है! तो Government ने उन के BPL Ration Card और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दूसरी लिस्ट जारी की गयी है! जिन भी व्यक्तियों का नाम लिस्ट में होगा! वह अपने दोनों कार्ड बनवा सकते हैं! यदि आप जानना चाह रहे हैं! की आप का नाम लिस्ट में हैं या नहीं यह जानने के लिए आप को हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा!
दोस्तों बता दें की हरयाणा Government ने PPP के अनुसार Ration Card जारी किये थे! जिस में बहुत सारे पात्र लोग थे जिन का राशन कार्ड नहीं बना था! अब दोबारा से सर्वे किया गया है! जिस में Government ने बहुत सारे अपात्र लोगों के राशन कार्ड काटने का काम किया है! और जिन पात्र लोगों के राशन कार्ड बनेंगे उन के लिए एक अपडेट दी गयी है! जिस में सभी लोग अपना राशन कार्ड चेक कर सकते हैं! जिन की भी PPP ID Family ID में Income 1,80,000 से काम Verified हैं! और उन का राशन कार्ड नहीं बना है! वह अपनी Family ID से चेक कर सकते हैं! की आप आधार कार्ड के लिए पात्र हैं या नहीं!
A new list of ration cards will be released this month.
दोस्तों यदि आप का राशन कार्ड या आयुष्मान कार्ड नहीं बना है! तो आप इस आर्टिकल में जानेंगे! की आप का राशन कार्ड या आयुष्मान कार्ड क्यों नहीं बना है! दोस्तों हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप बताएंगे की आप का राशन कार्ड या आयुष्मान कार्ड बन पायेगा या नहीं!
- आप को सब से पहले Google पर PPP Search करना होगा!
- https://meraparivar.haryaana.gov.in/ExclusionGrievance के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर नीचे Report Exclusion Grievance का विकल्प ओपन हो कर के आएगा! जिसे आप को क्लिक करना रहेगा!
- https://meraparivar.haryaana.gov.in/ExclusionGrievance पर जा कर के आप डायरेक्ट भी चेक कर सकते हैं!
- इस के बाद आप को Green Color में Yes और Red Color में No ये दोनों विकल्प दिखाई देंगे!
- यहां पर आप को Yes वाले विकल्प को क्लिक करना होगा!
- फिर आप को अपनी Family ID भरनी होगी!
- अब Family ID में जो मोबाइल नंबर दिया हुआ है! उस पर एक OTP आएगा जिसे आप को दर्ज करना होगा!
- इस के बाद आप को कुछ डिटेल्स दिखाई देंगी, जहां पर आप को ग्रीन कलर में राशन कार्ड स्टेटस दिखाई देगा!
- की आप राशन कार्ड के लिए पात्र हैं या नहीं!
यह भी पढ़ें: Rajasthan Muft Mobile Yojana List 2022-23
Ration Card Benefits
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! हर रोज सरकार के द्वारा राशन कार्ड धारकों के लिए नए नए नियम निकाले जा रहे हैं! वहीँ अब सरकार के द्वारा बड़ी तैयारी की गयी है! सरकार की तैयारी के भीतर हितग्राहियों को मिलने वाले अनाज में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी देखने को नहीं मिलेगी! जरूरी नियमों के अनुसार राशन की दुकानों पर electronic point of sale device को अनिवार्य कर दिया गया है! बता दें की राशन कार्ड धारकों के द्वारा PDS Center पर अनाज के तौल में गड़बड़ी की शिकायत की गयी है! इस के बाद Government के द्वारा राशन केंद्रों पर IPOS मशीन को भी जरूरी कर दिया गया है! बिना IPOS मशीन के अब दुकानदार राशन का वितरण नहीं कर सकेंगे!