Sunday, June 4, 2023
HomeCSC VLE NEWSसरकार ने जारी किया 2500 बेरोजगारी भत्ता जाने क्या हैं नियम

सरकार ने जारी किया 2500 बेरोजगारी भत्ता जाने क्या हैं नियम

सरकार ने जारी किया 2500 बेरोजगारी भत्ता जाने क्या हैं नियम

सरकार ने जारी किया 2500 बेरोजगारी भत्ता जाने क्या हैं नियम: दोस्तों बता दें की उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से बेरोजगार युवाओं के लिए काफी अच्छी खबर सामने निकल कर के आ रही है! दोस्तों बता दें की सरकार ने 17.50 करोड़ रूपये बेरोजगारी भत्ते की राशि जारी की गयी है! इस से प्रदेश के लगभग 67 हजार युवाओं को इस का लाभ मिलेगा! देश के बेरोजगार युवाओं के लिए काफी बड़ी खबर सामने निकल कर के आ रही है!

यह खबर छत्तीशगढ़ से सामने निकल कर के आ रही है! छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगार युवाओं के लिए 30 अप्रैल को 17.50 रूपये बेरोजगारी भत्ते की राशि ऑनलाइन जारी कर दी गयी है!  जिस से प्रदेश में करीब 67 हजार युवाओं को लाभ मिलेगा प्रदेश सरकार की तरफ से बेरोजगार युवाओं के लिए 2500 रूपये की राशि बेरोजगारी भत्ते के रूप में दी जा रही है! जो की युवाओं को प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ते के रूप में दी जाएगी! यह राशि DBT के माध्यम से जारी की गयी है!

Rules for getting the amount of unemployment allowance

इस बेरोजगारी भत्ते लाभ उठाने के लिए आवेदन करता का आवेदक 2 साल पहले किया हुआ हो! वही लोग इस भत्ते के लिए पात्र होंगे! उन को नया रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं है! जिन युवाओं ने अब नया रजिस्ट्रेशन करवाया है! उन को इस भत्ते का लाभ नहीं दिया जायेगा! जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है! वह लोग ऑनलाइन बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर सकते हैं! और जिन लोगों ने तीन साल पहले रजिस्ट्रेशन करवाया था! उन के आवेदन को रेन्यू करने के लिए अंतिम तिथि के बाद दो महीने का समय एक्स्ट्रा मिल रहा है!

यह भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: प्राइस लेटेस्ट न्यूज 350 रूपये हुआ सस्ता

The allowance will be issued on the basis of the investigation

  • जिन बेरोजगार युवाओं ने बेरोजगारी भत्ते के लिए दो वर्ष पहले आवेदन किया था!
  • उन के Documents का वेरिफिकेशन करवाया जायेगा!
  • इस के लिए उन को भौतिक सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा!
  • आवेदनकर्ता से बैंक अकाउंट की जानकारी ली जा रही है! ताकि उन को भत्ता जारी किया जा सके!
  • आप को अपने की बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी! किसी अन्य की जानकारी नहीं देनी होगी अन्यथा आप को लाभ नहीं मिल पायेगा!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Abdul Shafe Anwarul Haque Shaikh on Tele-Law Login day Campaign (17th Sept to 2nd Oct)
Raman Singh Thakur on CSC Whatsapp Group Link
ajeet kumar on CSC Whatsapp Group Link