सभी पंचायतों में गठित होंगे महिला व युवक मंगल दल

0
246
youa mahila mangal dal

सभी पंचायतों में गठित होंगे महिला व युवक मंगल दल

सभी पंचायतों में गठित होंगे महिला व युवक मंगल दल: दोस्तों बता दें की प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में खेल मैदान के लिए आरक्षित जमीन पर खेल के मैदान विकसित किये जायेंगे! अपर मुख्य सचिव व महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल नवनीत कुमार सहगल ने आयोजित बैठक में निर्देश दिए गए हैं!

आशियाना स्थिति महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा की तीन महीने के अंदर सभी पंचायतों में युवक व महिला मंगल दलों का गठन हो जाना चाहिए! और साथ ही ग्राम्य विकास विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए मनरेगा योजना में खेल मैदान का निर्माण व विकास करवाए जाने को कहा! इस के अलावा उन के द्वारा बताया गया की महिला मंगल दलों को स्वयं सहायता समूहों की भाँती गठित कर आर्थिक गतिविधियों से भी जोड़ा जायेगा!

यह भी पढ़ें: Aadhar Card Correction Without Documents 2022