मात्र 50 रूपये में Post Man से मंगवाए ATM Card जैसा आधार कार्ड
मात्र 50 रूपये में Post Man से मंगवाए ATM Card जैसा आधार कार्ड: दोस्तों बता दें की इंडियन गवर्नमेंट के द्वारा आधार कार्ड को एक New Look में जारी किया गया है! जिस प्रकार के ATM Card, Driving License ,Pan Card होते हैं! अब उसी प्रकार का आधार कार्ड भी आने लगा है! अब आप के आधार कार्ड के फटने और गलने का दर नहीं रहेगा! और आप इस कार्ड को अपने पोस्ट मन से घर तक आसानी से मंगवा सकते हैं! या भारत सरकार के भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI आधार डिपार्टमेंट के द्वारा इस सर्विस को जारी कर दिया है!
इस के लिए आप को मात्रा 50 रूपये का भुगतान करना होता है! फिर लगभग 1 सप्ताह के भीतर आपके घर पर यह कार्ड डाक के द्वारा आ जाता है! यदि आप इस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा! नीचे इस कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है!
How is an Aadhaar PVC card?
यह पूरा का पूरा कार्ड प्लास्टिक का होता है! इस का साइज ATM Card, और Pan Card के जैसा होता है! इस कार्ड के फटने और गलने के चांसेस नहीं होते हैं! कार्ड पर आधार डिपार्टमेंट UIDAI के द्वारा Verify चिप लगी हुयी होती है!
यह भी पढ़ें: SBI Whatsapp Banking अब बैलेंस पता करने नहीं जाना होगा बैंक
How to apply for PVC Aadhaar Card
- सबसे पहले आप को आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in या myaadhar.uidai.gov.in पर जाना होगा!
- अब आप को नीचे Order Aadhar PVC Card पर Click करना होगा!
- अब आप को यहां पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों का वर्चुअल आईडी दर्ज करना होगा!
- इस के बाद आप को कैप्चा कोड को कैप्चा बॉक्स में अन्तर करना होगा!
- फिर आप को सेंड OTP के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- OTP को आप को OTP Box में दर्ज करना होगा!
- इस के बाद आप को आधार की सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा!
- फिर आप को पेमेंट के विकल्प करना होगा!
- अब आप ऑनलाइन किसी भी पेमेंट मोड से 50 रूपये का पेमेंट कर सकते हैं!
- इस के बाद आप को एक रेफ़्रेन्स नंबर प्राप्त होगा जिसे आप को सेव कर के रख लेना होगा!
- अब एक सप्ताह के भीतर भारतीय डाक विभाग के द्वारा इस कार्ड को आप के घर तक पहुंचा दिया जायेगा!
- आप इस को रेफ़्रेन्स नंबर के माध्य से ट्रैक भी कर सकते हैं!